Posts

Showing posts from January 15, 2021

कल 16 जनवरी से जिले के चार केन्द्रोपर लगेगी कोरोना वैक्सीन तैयारी पूरी- राकेश कुमार सीएमओ

Image
जौनपुर । जनपद में कोरोना वैक्सीन लगाने की तैयारी कर ली गयी है। चार केन्द्रो पर कोरोना वैक्सीन 16 जनवरी 21 से लगेगी। इस आशय की जानकारी देते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी राकेश कुमार ने बताया कि सरकारी गाइड लाइन के अनुसार पहले स्वास्थ्य विभाग के हेल्थ वर्करों  को वैक्सीन लगायी जायेगी।  सीएमओ के अनुसार जौनपुर में चार केन्द्र जिसमें केराकत एवं रामनगर सीएचसी के अलावां जिला पुरूष एवं महिला अस्पताल में वैक्सीन लगाया जायेगा। इसके लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है ।सरकारी गाइड लाइन के अनुसार पहले हेल्थ वर्करों एवं सरकारी कर्मचारी जिसमें पुलिस विभाग, राजस्व विभाग, नगर पालिका कर्मचारियों को वैक्सीन लगायी जायेगी। प्रथम द्वितीय चरण पूरा होने के बाद आम नागरिक जिनकी आयु 50 साल से अधिक है को कोरोना का टीका लगाया जायेगा। आम जनता के लिए टीका फ्री होगा अथवा उनसे वैक्सीन की कीमत वसूली जायेगी इसके बाबत अभी कोई गाइड लाइन नहीं आयी है सरकार से गाइड लाइन आने के बाद तय होगा कि क्या करना चाहिए।  सीएमओ ने यह भी स्पष्ट किया कि कोरोना वैक्सीन उसी को लगेगी जिसे पोर्टल पर बने एप से डेटा नाम की स्वीकृति प्रदान करेगा

एमएलसी बनते ही अरविंद शर्मा सरकार में होगे डिप्टी सीएम,दिनेश शर्मा हो सकते है उच्च सदन के सभापति

Image
अरविंद शर्मा सरकार में होंगे नम्बर दो की हैसियत में मिलेगी महत्वपूर्ण जिम्मेदारी तो केशव प्रसाद मौर्य रहेंगे तीसरे स्थान पर ऐसी चर्चा है। साथ ही मंत्रीमंडल में बड़े फेर बदल की है संभावना  पूर्व आईएएस अधिकारी अरविंद शर्मा को भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के साथ ही विधान परिषद का सदस्य बनाये जाने की घटना को लेकर अब राजनैतिक गलियारों में अटकलों का बाजार गर्म हो गया है। चर्चा है कि प्रदेश की योगी सरकार में बड़ा फेरबदल होने जा रहा है। भाजपा के विधान परिषद उम्मीदवार अरविंद शर्मा प्रदेश सरकार में उपमुख्यमंत्री का ओहदा संभालेंगे और सरकार में बराबर की हैसियत में रहेंगे। साथ ही योगी सरकार में अहम हैसियत रखने वाले उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा को विधान परिषद में बड़ी जिम्मेदारी देने की तैयारी है। उन्हें सभापति बनाकर उच्च सदन में सरकार के विधायी संचालन को आसान बनाया जाएगा। विधान परिषद् के सभापति रमेश यादव का कार्यकाल 30 जनवरी को पूरा हो रहा है। चुनावी वर्ष में प्रवेश कर रही भारतीय जनता पार्टी ने प्रदेश के सत्ता शीर्ष में बड़े बदलाव का खाका तैयार कर रखा है। नए साल में प्रदेश में सत्ता के

ठगों से बचने के लिए एसपी की सलाह, साइबर सेल ने वापस कराये दो लाख रुपये

Image
जौनपुर । पुलिस विभाग की साइबर सेल ने आनलाइन ठगी का शिकार हुए पीड़ितों के खाते में 2 लाख रूपया वापस कराया है। इस संदर्भ पुलिस अधीक्षक ने बताया कि पीड़ितों ने प्रार्थना पत्र देते हुए बताया कि अज्ञात व्यक्ति द्वारा उनको फोन कर धोखाधड़ी करते हुए खाते/एटीएम का डिटेल प्राप्त कर खाते से पैसा निकाल लिया गया है।  प्रकरण की जांच पुलिस अधीक्षक जौनपुर द्वारा साइबर सेल को दी गई। साइबर सेल द्वारा मामले की गंभीरता से जांच व लाभप्रद कार्यवाही करते हुए  प्रथम आवेदक को रुपया 99980,  द्वितीय आवेदक को  48100 रुपया एवं तृतीय आवेदक को 52000 रुपये की बड़ी रकम को वापस कराया। अपने पैसे वापस पाकर पीड़ितो ने पुलिस अधीक्षक जौनपुर को धन्यवाद दिया। साइबर ठगों द्वारा ठगी का तरीका ठग ने आवेदिका प्रथम द्वारा यूपीआई एक्टीवेसन के लिए गूगल पर यूपीआई कस्टमर केयर नम्बर सर्च कराया जहां से आवेदिका को एक मोबाइल नम्बर प्राप्त हुआ जो साइबर ठग का था। जिसपर आवेदिका नें फोन कर अपना यूपीआई एक्टीवेट करनें हेतु प्रोसिजर जानना चाहा तो उधर से आवेदिका को एक लिंक मैसेज किया गया तथा उनसे बोला गया कि यह लिंक से आप एनीड

किसान दवाओं का छिड़काव कर रबी की फसलों को कीड़ो और बीमारियों से बचा सकते है - कृषि रक्षा अधिकारी

Image
 जौनपुर। प्रदेश में माह जनवरी में कहीं कहीं पर हो रही छिट-पुट वर्षा तथा गिरते हुये तापमान के साथ आद्र्रता बढ़ने के कारण गेहूॅ की फसल में पीली गेरूई रोग के प्रकोप की सम्भावना के दृष्टिगत जिला कृषि रक्षा अधिकारी राजेश कुमार राय ने जनपद के किसान भाइयों को सलाह दी है कि रबी फसलों में लगने वाले प्रमुख रोगों यथा-गेहूॅ में गेरूई, झुलसा, तुलासिता आदि से बचाव हेतु वे फसलों की सतत निगरानी करते हुये बचाव कार्य करें, जिसमें गेहूॅ की फसल में गेरूई एवं करनाल बण्ट रोग से सुरक्षात्मक बचाव हेतु प्रोपीकोनाजोल 25 प्रतिशत की 500 मि0ली0 मात्रा अथवा मैंकोजेब 75 प्रतिशत घु0चू0 अथवा जिनेब 75 प्रतिशत  घु0चू0 2 कि0ग्रा0 प्रति हे0 की दर से 600-700 लीटर पानी में घोलकर छिड़काव करें। आलू में पिछेती झुलसा के नियंत्रण हेतु कापर आक्सीक्लोराइड 50 प्रतिशत घु0चू0 625 ग्राम प्रति हे0 अथवा जिनेब 75 प्रतिशत घु0चू0 2 कि0ग्रा0 प्रति हे0 की दर से 500-600 लीटर पानी में घोल कर छिड़काव करें। मटर की फसल में तुलासिता रोग से नियंत्रण हेतु मैंकोजेब 75 प्रतिशत घु0चू0 अथवा जिनेब 75 प्रतिशत   घु0चू0 2 कि0ग्रा0 प्रति हे0 अथवा का

तम्बाकू के सेवन से प्रति दिन 90 लोगों की हो रही है मौत- राकेश कुमार सीएमओ

Image
जौनपुर । राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के अन्तर्गत हेल्थ प्रोफेशनल के प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन आज सीएमओ कार्यालय में किया गया। कार्यक्रम में जिला सलाहकार डा0 सौरभ सिंह द्वारा कोटपा एक्ट के बारे में विस्तार से बताया गया। नोडल अधिकारी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम डा0 राजीव यादव द्वारा तम्बाकू सेवन से होने वाली बीमारियों के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गयी तथा उनके द्वारा बताया गया कि सार्वजनिक स्थानो पर तम्बाकू का सेवन करने वालो को कोटपा अधिनियम के तहत जुर्माना अथवा जेल हो सकती है। सीएमओ डा. राकेश कुमार ने बताया कि भारत में 27.50 करोड़ लोग तम्बाकू का उपयोग किसी न किसी रुप मे करते है प्रति दिनं लगभग 90 लोगो की मृत्यु तम्बाकू जनित बीमारी से हो रही है। उक्त प्रशिक्षण में जनपद के समस्त ब्लाकेा के कम्युनिटी हेल्थ आफिसर एवं अन्य स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा प्रतिभाग किया गया। उक्त प्रशिक्षण में जिला कार्यक्रम प्रबन्धक, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन सत्यव्रत त्रिपाठी, जय प्रकाश गुप्ता, देवेन्द्र प्रसाद यादव एवं एन0सी0 डी0 सेल/क्लीनिक के सभी अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित र

व्हाट्सप ऐप अपने फीचर में जाने क्या परिवर्तन करने जा रहा है

Image
व्हाट्सप ऐप अपने यूजर्स के लिए कुछ न कुछ नया उपलब्ध कराती रहती है। आपको बता दें कि कंपनी ने हाल ही में अपनी प्राइवसी पॉलिसी को अपडेट किया था। जिससे यूजर्स काफी नाखुश है। वहीं व्हाट्सऐप एक नई पॉलिसी पर काम कर रही है। इस फीचर का नाम read later है। कंपनी जल्द ही इस नए फीचर को अपने प्लेटफॉर्म पर पेश करेगी। व्हाट्सऐप कंपनी Archived Chats फीचर्स को रिमूव करने के लिए पूरी तरह से तैयार है। ऐसा माना जा रहा है read later फीचर एक बेहतरीन फीचर साबित होगा। रिपोर्ट के मुताबिक यह नया फीचर व्हाट्सऐप के 2.21.2.2 बीटा वर्जन में पेश किया जाएगा। इस नए फीचर्स को सबसे पहले WaBetaInfo ने रिपोर्ट किया है। वर्तमान में ऐसा होता है कि जब भी आप कभी इंडीविजुअल या ग्रुप चैट को Archived करते हैं तो Archive चैट में छिप जाती है। ऐसे में आपके द्वारा सेलेक्ट की गई चैट टॉप पर नहीं दिखाई देगी। कई बार यूजर्स को इस Archived Chats से काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। यूजर्स की इस परेशानी से निजात दिलाने के लिए व्हाट्सऐप का यह नया फीचर read later काफी काम आएगा। कंपनी इस नए फीचर्स के जरिए कंपनी

कृषि कानून की समीक्षा कमेटी से भूपेन्द्र मान सिंह को अलग होने का कारण जाने क्या है

Image
किसान आंदोलन खत्म कराने के लिए सुप्रीम कोर्ट की ओर से की गई पहल भी बेदम होती नजर आ रही है। सुप्रीम कोर्ट की ओर से आंदोलन को लेकर बनाई गई चार सदस्यीय समिति में शामिल भूपिंदर सिंह मान इससे खुद को अलग कर लिया है। प्रभावशाली किसान नेता माने जाने वाले मान का कहना है कि किसान हितों की रक्षा के लिए वे किसी भी पद को न्योछावर करने के लिए तैयार हैं। मान के समिति से अलग होने के बाद किसान नेताओं ने समिति के अन्य सदस्यों पर भी समिति से अलग होने के लिए दबाव बढ़ा दिया है। किसान नेताओं ने कहा है कि हम कोई समिति नहीं चाहते और तीनों कानूनों को रद्द किए जाने से कम कुछ भी मंजूर नहीं होगा। केंद्र सरकार की ओर से पारित नए कृषि कानूनों के समर्थन में दिसंबर महीने में कृषि मंत्री को चिट्ठी लिखने वाले मान ने खुद को लेकर पैदा हुए विवाद के बाद समिति से अलग हो जाने को ही बेहतर समझा। कई किसान संगठनों ने उन्हें कृषि कानूनों का समर्थक बताते हुए उनके नाम पर कड़ी आपत्ति जताई थी। मान ने खुद को समिति में शामिल किए जाने पर सुप्रीम कोर्ट का शुक्रिया अदा किया है मगर इसके साथ ही समिति से अलग हो जाने का भी फै

लखनऊ घर से फरार दो लड़कियाँ मिर्जापुर में पति पत्नी के रूप में हुई बरामद

Image
प्रदेश की राजधानी जनपद लखनऊ से फरार हो कर दो युवतियां जनपद मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से पति पत्नी के रूप में बरामद हुई है जो चर्चा का बिषय बना है। परिवार के लोग दोनों को खोजते हुए पुलिस के साथ वहां पहुंचे जानकारी होने पर मुहल्ले वाले सभी लोग हतप्रभ हो गए जिन्हें अभी तक पति-पत्नी समझ रहे थे वास्तव में दोनों युवती निकले है। पुलिस ने दोनों लड़कियों को बरामद करने के पश्चात औपचारिकता पूरी करते हुए  परिजनों को सौंप दिया। लखनऊ निवासी दोनों पड़ोसी लड़कियों के आपस में प्रेम संबंध हो गए। दोनों साढ़े तीन माह पूर्व घर से भागकर अहरौरा क्षेत्र में किराये के मकान में रहने लगीं। जीविकोपार्जन के लिए युवक बनकर एक लड़की प्रिंटिंग प्रेस में नौकरी करने लगी थी। प्रिंटिंग प्रेस का मालिक व आसपास के लोग उसके पहनावे और चाल-ढाल से उसको लड़का ही समझते रहे। इस बीच, तलाश में जुटे परिजनों को सूचना मिली कि अहरौरा में दोनों को देखा गया है। जिस पर वह यहां पहुंचे और हालात को देखते हुए पुलिस को खबर कर दी। जब पुलिस वहां पहुंची तो मोहल्ले के लोगों की भीड़ लग गई। मिर्जापुर जिले क

पंचायत चुनाव में सियासी दलों का अखाड़ा बनने की प्रबल संभावना, पार्टी बैनर पर हो सकता है चुनाव

Image
उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पंचायत चुनाव को लिटमस टेस्ट माना जा रहा है। पंचायत चुनाव को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। भाजपा की ओर से सिंबल पर पंचायत चुनाव लड़ने की घोषणा के बाद साफ हो गया है कि यह चुनाव सियासी दलों की राजनीति का बड़ा अखाड़ा बनेगा। सियासी जानकारों का मानना है कि सिंबल पर चुनाव लड़ने से भाजपा को सियासी फायदा हो सकता है। हाल के दिनों में भाजपा ने कई राज्यों में अच्छा प्रदर्शन किया है। उत्तर प्रदेश में भी भाजपा इस चुनाव के दौरान पूरी ताकत झोंकने की तैयारी में जुटी हुई है। दूसरी ओर सपा, बसपा और कांग्रेस आदि दल भी पंचायत चुनाव के जरिए अपनी सियासी ताकत दिखाना चाहते हैं। ऐसे में पंचायत चुनाव को 2022 में होने वाले फाइनल मुकाबले से पहले सेमीफाइनल मुकाबला माना जा रहा है। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश महामंत्री (संगठन) सुनील बंसल ने कहा कि जिला पंचायत सदस्य व जिला पंचायत अध्यक्ष का चुनाव पार्टी के सिंबल पर लड़ा जाएगा। उन्होंने स्पष्ट किया कि ग्राम पंचायत सदस्य, ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य और क्षेत्र पंचायत प्रमुख पद पर प

कृषि कानून के खिलाफ कांग्रेस आज पूरे देश में राजभवनों का घेराव करगी

Image
कृषि कानून के खिलाफ अब कांग्रेस पार्टी आज से फ्रंट की लड़ाई लड़ने जा रही है इस क्रम मे आज देशव्यापी प्रदर्शन होगा म। कांग्रेस सांसद और पूर्व पार्टी अध्यक्ष राहुल गांधी आज राष्ट्रीय राजधानी में एलजी हाउस तक मार्च की अगुआई करेंगे। ऐसे में प्रशासन भी अलर्ट है। तीन कृषि सुधार कानूनों के खिलाफ चल रहे किसान आंदोलन के साथ एकजुटता जाहिर करने के लिए कांग्रेस पार्टी आज प्रदर्शन करने जा रही है। कांग्रेस सांसद और पूर्व पार्टी अध्यक्ष ने आज देशभर के राजभवन का घेराव का ऐलान किया है। खुद राहुल गांधी दिल्‍ली में एलजी हाउस तक मार्च की अगुवाई करेंगे। उन्होंने  केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए आरोप लगाया था कि सरकार किसानों को बबार्द करने की साजिश रच रही है। उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस किसानों के साथ खड़ी रहेगी। राहुल गांधी ने  कहा कि पार्टी ने सभी स्टेट यूनिटों को राज भवनों और केंद्रशासित प्रदेशों में एलजी हाउसेज को घेरने का निर्देश दिया है। पूर्व कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अन्य वरिष्ठ नेताओं के साथ दिल्ली प्रदेश कांग्रेस समिति की ओर से आयोजित प्रदर्शन में शामिल होंगे।