लखनऊ घर से फरार दो लड़कियाँ मिर्जापुर में पति पत्नी के रूप में हुई बरामद



प्रदेश की राजधानी जनपद लखनऊ से फरार हो कर दो युवतियां जनपद मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले से पति पत्नी के रूप में बरामद हुई है जो चर्चा का बिषय बना है। परिवार के लोग दोनों को खोजते हुए पुलिस के साथ वहां पहुंचे जानकारी होने पर मुहल्ले वाले सभी लोग हतप्रभ हो गए जिन्हें अभी तक पति-पत्नी समझ रहे थे वास्तव में दोनों युवती निकले है। पुलिस ने दोनों लड़कियों को बरामद करने के पश्चात औपचारिकता पूरी करते हुए  परिजनों को सौंप दिया।

लखनऊ निवासी दोनों पड़ोसी लड़कियों के आपस में प्रेम संबंध हो गए। दोनों साढ़े तीन माह पूर्व घर से भागकर अहरौरा क्षेत्र में किराये के मकान में रहने लगीं। जीविकोपार्जन के लिए युवक बनकर एक लड़की प्रिंटिंग प्रेस में नौकरी करने लगी थी। प्रिंटिंग प्रेस का मालिक व आसपास के लोग उसके पहनावे और चाल-ढाल से उसको लड़का ही समझते रहे।
इस बीच, तलाश में जुटे परिजनों को सूचना मिली कि अहरौरा में दोनों को देखा गया है। जिस पर वह यहां पहुंचे और हालात को देखते हुए पुलिस को खबर कर दी। जब पुलिस वहां पहुंची तो मोहल्ले के लोगों की भीड़ लग गई।

मिर्जापुर जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के एक मोहल्ले में लखनऊ से लापता दो युवतियां गुरुवार को मिलीं। परिवारीजन दोनों को खोजते हुए पुलिस के साथ वहां पहुंचे जानकारी होने पर मोहल्ले के सभी लोग हतप्रभ हो गए जिन्हें अभी तक पति-पत्नी समझ रहे, युवती का पति समझ रहे थे वो पुरुष के भेष में युवती निकली । पुलिस ने दोनों लड़कियों को औपचारिकता पूरी करने के बाद परिजनों को सौंप दिया।


लखनऊ निवासी दोनों पड़ोसी लड़कियों के आपस में प्रेम संबंध हो गए। दोनों साढ़े तीन माह पूर्व घर से भागकर अहरौरा क्षेत्र में किराये के मकान में रहने लगीं। जीविकोपार्जन के लिए युवक बनकर एक लड़की प्रिंटिंग प्रेस में नौकरी करने लगी थी। प्रिंटिंग प्रेस का मालिक व आसपास के लोग उसके पहनावे और चाल-ढाल से उसको लड़का ही समझते रहे।

इस बीच, तलाश में जुटे परिजनों को सूचना मिली कि अहरौरा में दोनों को देखा गया है। जिस पर वह यहां पहुंचे और हालात को देखते हुए पुलिस को खबर कर दी। जब पुलिस वहां पहुंची तो मोहल्ले के लोगों की भीड़ लग गई।

वह यह सोचकर परेशान थे कि जिनको वह कई महीनों से पति-पत्नी समझ रहे थे वह वास्तव में युवतियां थीं। थानाध्यक्ष राजेश चौबे ने बताया कि लखनऊ के चिनहट थाने में दोनों के विरुद्ध गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज है। दोनों वयस्क हैं। जिससे हिरासत में लेने के बाद लिखा-पढ़ी करके उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है वहां के लोग यह सोचकर परेशान थे कि जिनको वह कई महीनों से पति-पत्नी समझ रहे थे वह वास्तव में युवतियां थीं। थानाध्यक्ष राजेश चौबे ने बताया कि लखनऊ के चिनहट थाने में दोनों के विरुद्ध गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज है। दोनों वयस्क हैं। जिससे हिरासत में लेने के बाद लिखा-पढ़ी करके उन्हें परिजनों को सौंप दिया गया है।


Comments

Popular posts from this blog

धनंजय की जमानत के मामले में फैसला सुरक्षित, अगले सप्ताह आयेगा निर्णय

धनंजय सिंह को जौनपुर जेल से बरेली जेल भेजा गया

धनंजय सिंह को जौनपुर की जेल से बरेली भेजने की असली कहांनी क्या है,जानिए क्या है असली खेल