Posts

Showing posts from August 14, 2021

अखिलेश यादव के कामो का फीता काट रही है योगी सरकार - सिद्धार्थ सिंह

Image
सपाइयो ने मनाया आजम खां का जन्म दिन  जौनपुर । समाजवादी पार्टी के वरिष्ठ नेता सांसद आजम खान का जन्मदिन पार्टी कार्यालय पर मनाया गया मुख्य अतिथि के रूप मे मुलाकात सिंह, यूथ ब्रिगेड के राष्ट्रीय अध्यक्ष सिद्धार्थ सिंह ने जन्मदिन के अवसर व समीक्षा बैठक किया। भाजपा सरकार ने नौजवानों को ठगा है देश के एकता अखंडता को खत्म करना चाहती हैं आज जिस तरह बेरोजगारी है ऐसा कभी किसी सरकार भी नहीं देखा गया आज हत्या तो इस तरह हो रही है लेकिन हत्यारे आराम से घूम रहे हैं देश के संविधान मे भारतीय जनता पार्टी को विश्वास नहीं है। अखिलेश यादव के कामों का  लगातार योगी आदित्यनाथ सिंह फीता काट रहे हैं लेकिन जनता अब जागरूक हो गई है भाजपा सरकार के एक एक जुल्म का बदला लेने के लिए तैयार है 2022 के चुनाव समाजवादी पार्टी की सरकार बनानी है तो नौजवान साथियों अपने बूथ पर लग जाइए और वोट बनवाएं और बूथ जिताए  2022 के चुनाव मे जनमानस अखिलेश यादव  वोट देने के लिए समाजवादी पार्टी सरकार बनाने के लिए तैयार बैठी है वह आप सिर्फ चुनाव का इंतजार कर रही है अध्यक्षता करते हुए जिला अध्यक्ष लाल बहादुर ने कहा आज उत्तर प्रदेश मे

स्वतंत्रता दिवस पर गैलेंटी मेडल के लिए गृह मंत्रालय द्वारा जारी सूची में एसपी जौनपुर अजय साहनी भी शामिल

Image
केंद्रीय गृह मंत्रालय ने स्वतंत्रता दिवस पर पुलिस गैलेंट्री मेडल विजेताओं के नामों का किया ऐलान उत्तरप्रदेश के एनकाउंटर स्पेशलिस्ट आईपीएस  अधिकारी अजय साहनी एसएसपी जौनपुर को मिला दोबारा राष्ट्रपति पदक जौनपुर। जनपद के पुलिस अधीक्षक अजय साहनी को वीरता के लिए राष्ट्रपति द्वारा पदक दिये जाने के लिए चयन किया गया है। अजय साहनी को यह सम्मान मेरठ में एसएसपी के पद पर पोस्टिंग के दौरान कुख्यात बदमाश दिल्ली के मोस्ट वांटेड दो लाख के इनामी शिव शक्ति नायडू को मेरठ के कंकरखेड़ा में डेढ़ घंटे चली मुठभेड़ में 60 राउंड से ज्यादा फायरिंग के बाद एनकाउंटर में मार गिराया गया था तथा मुठभेड़ में बदमाश द्वारा चलाई गई गोली एसएसपी  अजय साहनी की बुलेटप्रूफ जैकेट पर लगी थी। नायडू मेरठ में हुई हत्या के मुकदमें में वांछित था। शिव शक्ति नायडू जो 50 करोड़ से ज्यादा की रकम लूट चुका था। नायडू दिल्ली में कई गैंगवार में भी शामिल था, सुपारी लेकर हत्या करने में नायडू का नाम सबसे ऊपर था। जिसकी तलाश में दिल्ली पुलिस लगी थी। नायडू नौ साल में गारमेंट व्यापारी से बन गया था दिल्ली का डान नायडू  सिपाही की हत्या कर सोश

पंचायत सहायक भर्ती पर ग्रहण : जौनपुर के देवी प्रसाद शुक्ला ने हाईकोर्ट में दाखिल किया याचिका, जानें क्या है आरोप

Image
यूपी के सभी जिलों में चल रही पंचायत सहायक/लेखा सह डाटा इंट्री ऑपरेटरों की भर्ती के लिए 25 जुलाई को जारी  शासनादेश की वैधता को इलाहाबाद हाईकोर्ट में चुनौती दी गई है। कोर्ट ने याचिका पर सरकारी अधिवक्ता से एक सप्ताह में जानकारी मांगी है।  यह आदेश न्यायमूर्ति एमसी त्रिपाठी ने जौनपुर के देवी प्रसाद शुक्ल की याचिका पर दिया है। याचिका में मांग की गई है कि छह हजार रुपये प्रतिमाह मानदेय पर पिछले 15 साल से समान पद पर कार्यरत 37 हजार ग्राम रोजगार सेवकों को समायोजित किया जाए या पंचायत सहायक भर्ती में आयुसीमा में छूट के साथ कार्य अनुभव को वरीयता देकर चयनित कर नियुक्ति की जाए। याचिका में कहा गया है कि समान पद पर याचियों का कार्य संतोषजनक है । शासनादेश में अनुभव को वरीयता देने की व्यवस्था नहीं की गई है। ऐसा करना मनमानापूर्ण और शक्ति का दुरुपयोग है। इस भर्ती से याचियों की सेवा की अनिश्चितता बनी रहेगी। नई भर्ती से भाई-भतीजावाद और भ्रष्टाचार का रास्ता बनेगा। अनुभवी बाहर कर दिए जाएंगे इसलिए न्यायालय याचियों के हितों की रक्षा के लिए इसमें हस्तक्षेप करे। पंचायत सहायकों की भर्ती प्रक्रिया

समाधान दिवस पर भूमि विवाद पर डीएम के इस आदेश के तहत निपटाये जायेगे मामले

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी ने थाना समाधान दिवस के अवसर पर कोतवाली  शाहगंज में जनता की सुनी समस्याएं । जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा एवं पुलिस अधीक्षक अजय कुमार साहनी द्वारा थाना समाधान दिवस के अवसर पर कोतवाली शाहगंज में जनता की समस्याओं की सुनवाई की गयी। मेवालाल एवं लालचंद्र द्वारा भूमि विवाद की शिकायत की गयी ,जिसे मौके पर जाकर निस्तारण करने का निर्देश अधिकारियों को  दिया। थाना समाधान दिवस के अवसर पर प्राप्त शिकायते को गुणवत्तापूर्ण स्तारण करने के निर्देश दिए गए। उन्होने कहा कि भूमि विवाद के मामलों में दोनो पक्षो को थाने पर बुलाकर पक्षो को सुनकर भूमि-विवाद के मामलों का निस्तारण करेंगे। भूमि विवाद के मामलों का निस्तारण पुलिस की टीम एवं राजस्व की टीम मिलकर करें। जिलाधिकारी ने कहा कि सबसे ज्यादा शिकायते भूमि विवादों की आती है। इसका निस्तारण अभियान चलाकर करे तथा मौके पर टीम बनाकर भेजे। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक (शहर) डॉ संजय कुमार, उप जिलाधिकारी शाहगंज राजेश कुमार, क्षेत्राधिकारी अंकित कुमार उपस्थित रहे।

स्वाधीनता संग्राम की मार्मिक गाथा याद दिलाता है धनियांमऊ शहीद स्तम्भ, भारत छोड़ो आन्दोलन में पीछे नहीं रहा जौनपुर

Image
स्वतंत्रता आन्दोलन के समय की चर्चा मात्र से मन रोमांचित हो जाता है। भारत छोड़ो आन्दोलन के समय 16 अगस्त 1942 की तारीख गवाह है। इसी दिन वाराणसी लखनऊ राष्ट्रीय मार्ग पर जनपद जौनपुर के बक्शा ब्लाक स्थित धनियांमऊ के पास एक पुल तोड़ते समय चार वीर सपूत अंग्रेजो की गोलियों शहीद हो गये थे। यहां पर बना शहीद स्मारक वीरों की शहादत की गवाही दे रहा है।  जौनपुर। सन् 1942 में कांग्रेस के मुंर्बई अधिवेशन में महात्मा गांधी ने ‘अंग्रेजों भारत छोड़ो’ और ‘करो या मरो’ का नारा दिया तो उस आंदोलन की चिंगारी समूचे देश में फैल गई थी। जनपद जौनपुर भी आंदोलन की उस चिंगारी से अछूता नहीं था।  युवा क्रांतिकारियों की टोली अंग्रेजी हुकूमत से मुकाबले को बेचैन हो उठी थी। जो जहां था वहीं सरकारी काम में किसी भी तरह बाधा डालने की कोशिश में लग गया था। डाकघर लूट की योजना को अंजाम देने के लिए धनियामऊ  पुल पर अंग्रेजी फौज से क्रांतिकारियों का सामना हुआ। इस दौरान चार क्रांतिकारी शहीद हुए थे जबकि कई घायल हुए थे। बक्शा और बदलापुर आदि इलाके के क्रांतिकारियों की टोली ने बदलापुर में स्थित डाकखाने को लूटने की योजना बनाई। इस

पुलिस और बदमाश के बीच फिर हुई मुठभेड़, गोली लगी घुटने के नीचे,अपराधी हुआ गिरफ्तार

Image
जौनपुर। जनपद के थाना मीरगंज की पुलिस ने जरौना गांव के सीमा में रामराजी इंटर कॉलेज के पास छवनीया नरवा नहर पुलिया पर शनिवार रात 4:15 बजे के अपराधी से पुलिस की मुठभेड़ के दौरान पुलिस की गोली से घायल बदमाश को गिरफ्तार करने का दावा किया है। पुलिस बुलेटिन के अनुसार मुठभेड़ दौरान बदमाश को बाएं पैर में घुटने के नीचे गोली लगी और बदमाश घायल हो गया। जिसे गिरफ्तार कर उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मछलीशहर ले जाया गया। वहां प्राथमिक उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया। यहां से वाराणसी स्थित ट्रामा सेंटर भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक आरोपी के खिलाफ जौनपुर, प्रयागराज, वाराणसी, भदोही 4 जिलों में छिनैती, चोरी, लूट सहित हत्या के प्रयास के कुल 28 आपराधिक मामले दर्ज हैं। पकड़े गये बदमाश का ग्रामीण इलाको में खासा दहशत था। इस मुठभेड़ के संदर्भ में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण त्रिभुवन सिंह ने बताया कि मुठभेड़ में किसी पुलिसकर्मी को चोट नहीं लगी है। जबकि मुठभेड़ में गिरफ्तार किए गए अभियुक्त आशीष शुक्ला उर्फ शशिकांत शुक्ला पुत्र अनिल कुमार शुक्ला निवासी ग्राम चौकी कला थाना मीरगंज के

अमृत जल योजना के तहत सीवर लाइन बिछाने वाली कार्यदायी संस्था पर मुकदमा दर्ज,अनुबंध के अनुसार काम नहीं करने का आरोप

Image
जौनपुर। जनपद मुख्यालय पर अमृत जल योजना के तहत नगरीय क्षेत्र में सीवर लाइन बिछाने वाली कम्पनी टेक्नोक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड के खिलाफ थाना लाइन बाजार में जल निगम की तहरीर पर लोक सम्पत्ती क्षति निवारण अधिनियम 3/5 के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है। आरोप है कि विगत सात माह पूर्व तोड़ी गयी नगर क्षेत्र की सड़को को आज तक नहीं बनाया गया है। जबकि करार में यह स्पष्ट रूप से उल्लिखित है कि कम्पनी काम करते समय टूटी सड़कों को ठीक करती रहेगी।  टेक्नोक्राफ्ट कंस्ट्रक्शन प्राइवेट लिमिटेड द्वारा सीवर लाइन डालने के लिए सड़को को खोदे जाने से सड़को की हालत पूरी तरह से खस्ताहाल हो गयी है। सड़क पर लोंगो को चलना मुश्किल हो गया है। वहीं वर्षात के मौसम में जगह जगह पर जल जमाव की स्थित बन गयी है। जिसके कारण शहर में संक्रामक रोगो को फैलने की संभावनायें प्रबल हो गयी है।  बतादे कुछ दिन पहले जौनपुर दौरे पर आए जिले के प्रभारी मंत्री उपेन्द्र तिवारी के समक्ष इस कम्पनी का मामला उठा था तो मंत्री ने एक सप्ताह में नगर क्षेत्र की सभी सड़को को ठीक करने को कहा था इसके बाद भी कम्पनी ने ध्यान नहीं दिया औ

ताजिया बनाने वालों के खिलाफ पुलिसिया कार्यवाही से मुसलमानो में गुस्सा,किया थाने का घेराव,स्थित तनाव पूर्ण लेकिन नियंत्रण में

Image
जौनपुर। ताजिया बनाने पर पुलिस की कार्रवाई के खिलाफ शुक्रवार रात की देर शिया समुदाय के मुसलमानों ने शाहगंज कोतवाली का घेराव किया और नारेबाजी की। शिया समुदाय के लोगों का आरोप है कि पुलिसकर्मियों ने मोहल्ला भादी खास स्थित दो घर में रखा ताजिया क्षतिग्रस्त कर दिया। साथ ही ताजिया बनाने वाले परिवारों से अभद्र व्यवहार किया। हालांकि पुलिस-प्रशासन ने इससे इनकार किया है पुलिसकर्मियों के खिलाफ आरोप लगाते हुए बड़ी संख्या में लोगों ने कोतवाली के सामने और परिसर में नारेबाजी करते हुए तुर्बत के लिए मातम शुरू कर दिया। उन्होंने दरोगा और अन्य सिपाहियों को निलंबित करने की मांग की। रात साढ़े 11 बजे एसडीएम और सीओ ने लोगों को समझाकर मामला शांत कराया। एसडीएम राजेश कुमार वर्मा ने बताया कि विरोध करने वालों से तहरीर मांगी गई है। उसके आधार पर जांच कराकर दोषी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस बार मुहर्रम में ताजिया जुलूस प्रतिबंधित है। इसी क्रम में कोतवाली पुलिस ने ताजिया बनाने से मना किया था। आरोप है कि शुक्रवार की रात साढ़े नौ बजे कोतवाली के एक दरोगा हमराहियों के साथ मोहल्ला भादी खास पहुंचे। वहां ताजिया

तैयारी शुरू बीएचयू में प्रवेश परीक्षा की तिथि घोषित, आन लाइन परिक्षा कराने का निर्णय

Image
कोरोना संक्रमण काल का दूसरा दौर बीतने के बाद इंटरमीडिएट परीक्षा का परिणाम भी अब आ चुका है। इसके बाद बहुप्रतीक्षित बीएचयू में प्रवेश परीक्षा आखिरकार अब शुरू होने जा रही है। इसके लिए विवि की ओर से सूचना भी जारी कर दी गई है। अब इसे पटल पर जारी कर आधिकारिक रूप से प्रवेश परीक्षा को शुरू करने की प्रकिया को जल्‍द ही अनुपालन में लाया जाएगा। इसके लिए अब तैयारियां भी विवि स्‍तर पर शुरू कर दी गई हैं। जल्‍द ही प्रवेश की ऑनलाइन प्रक्रिया शुरू होगी।  काशी हिंदू विश्वविद्यालय यानी बीएचयू में दाखिले की जंग शुरू हो गई है। यूजी एवं पीजी में प्रवेश के लिए 29 सितंबर से आनलाइन परीक्षाएं अब शुरू हो जाएंगी। सीबीटी (कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट) मोड पर होने जा रही प्रवेश परीक्षा के लिए 11 सितंबर से पहले ही शुल्क जमा करना होगा। मेडिकल व इंजीनियरिंग की तर्ज पर इस बार बीएचयू के सभी पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए परीक्षाएं कराने की जिम्मेदारी एनटीए (राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी) ने ली है। तैयारियों को लेकर बुधवार को एनटीए व बीएचयू के अधिकारियों के बीच आनलाइन बैठक में यह निर्णय लिया गया। जेएनयू एवं डीयू में द