Posts

Showing posts from November 23, 2022

फ्लिपकार्ट कंपनी और एक्सिस बैंक के अधिकारी पर मुकदमा दर्ज पुलिस जांच में जुटी

Image
जौनपुर। आनलाइन ठगी के मामले में पुलिस ने फ्लिपकार्ट कंपनी व एक्सिस बैंक के अधिकारी व कर्मचारियों के खिलाफ आइटी एक्ट की धारा में एफआइआर दर्ज की और सीजेएम कोर्ट में कापी दाखिल की है। कन्हईपुर मोहल्ला निवासी पंकज पाठक ने लाइन बाजार थाने में तहरीर दिया कि वह फ्लिपकार्ट से बराबर आनलाइन शापिंग करता है। उसका खाता मीयांपुर स्थित एक्सिस बैंक में है। मोबाइल फोन पर फ्लिपकार्ट एपीपी ब्लाक हो गया था। ठीक से काम नहीं कर रहा था। चार नवंबर को कस्टमर सपोर्ट पर बात कर औपचारिकता करने लगा। ई-मेल पर फ्लिपकार्ट से मैसेज आया। पैन कार्ड और क्रेडिट कार्ड का डिटेल कंपनी ने मांगा। कहा कि यह कंफर्मेशन ईमेल फ्लिपकार्ट की तरफ से है। वादी ने फोटो डाउनलोड कर कंपनी को भेजा। वह कुछ समझ पाता कि तभी एक्सिस बैंक की तरफ से वादी के खाते से 1.59 लाख रुपए डेबिट होने का मैसेज आ गया। यह पैसा विजय सेल्स नाम की किसी फर्म के पक्ष में क्रेडिट हो गया था और वादी के अकाउंट से डेबिट हो गया था, जबकि वादी ने विजय सेल्स नाम की किसी फर्म से कोई ट्रांजेक्शन नहीं किया था। उसने तत्काल एक्सिस बैंक में कस्टमर केयर पर सूचना दी और कार...

देश की एकता और अखण्डता को मजबूत रखना और क्षेत्र के विकास के लिए जाने जाते थे स्व०रामलगन सिंह - दिनेश दण्डन

Image
जौनपुर। स्वतंत्रता संग्राम सेनानी आज़ाद भारत के प्रथम नगर पालिका चेयरमैन एवं पूर्व विधान परिषद सदस्य स्व०रामलगन सिंह के 37वीं पुण्यतिथि के अवसर पर सदल्लीपुर वृद्धाश्रम में आयोजित संगोष्ठी शॉल एवं खाद्य वितरण कार्यक्रम में वरिष्ठ नागरिकों को संबोधित करते हुए पूर्व चेयरमैन, दिनेश टण्डन ने कहा कि स्व०रामलगन सिंह ने हमेशा देश की एकता और अखण्डता को मजबूत करने का काम किया। जरूरत मंद लोगों के लिए हमेशा क्षेत्र में खड़े रहे। कार्यक्रम में बृद्ध पुरुष एवं महिलाओ को शाल,चवनप्राश  दिया गया।   कांग्रेस के जिलाध्यक्ष फैसल हसन तबरेज ने कहा कि स्व० रामलगन सिंह ने आज़ादी की लड़ाई में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया। जब अंग्रेजी हुकूमत के खिलाफ लोग खड़े होंने की सोचते नही थे तब बाबू जी उनको नाको चने चबवाने का काम किया और अंग्रेजों के खिलाफ मजबूत आवाज़ बन कर उभरे । भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष पुष्पराज सिंह ने कहा स्व रामलगन सिंह ने न जाती देखी, न धर्म देखी, न मजहब इन सब से उपर उठ कर क्षेत्र के नौजवानों को किस तरह से रोजगार दिया जाए उस पर अथक प्रयास किया जिसका नतीजा है आज भी सैकड़ों ग...

खेल से मन एवंम शरीर दोनों स्वस्थ होता है - कर्नल आर एस मोनी

Image
खाकी बाबा पीजी कॉलेज गाजीपुर वॉलीबॉल प्रतियोगिता में बनी विजेता जौनपुर। मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज मैं अंतर्जनपदीय महाविद्यालय वॉलीबॉल प्रतियोगिता आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने की एवं मुख्य अतिथि यूपी/5,कर्नल आर एस मोनी रहे एवं विशिष्ट अतिथि पूर्वांचल विश्वविद्यालय खेल सचिव ओपी सिंह रहे। प्राचार्य डॉ अब्दुल कादिर खान ने आए हुए अतिथियों का बुके एवं पुष्प देकर स्वागत किया अपने संबोधन में कहा कि खेल हमारे जीवन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है जो हमें अपने जीवन में जरूर इस्तेमाल करना चाहिए। मुख्य अतिथि ने अपने संबोधन में कहा खेल के साथ-साथ हमें अनुशासन का पाठ भी प्राप्त होता है एवं शारीरिक एवं मानसिक शक्ति भी मिलती है। विशिष्ट अतिथि ने अपने संबोधन में कहा जीवन में शिक्षा के साथ-साथ खेल के साथ हम अपना सर्वांगीण विकास कर सकते हैं। इस प्रतियोगिता में मोहम्मद हसन पीजी कॉलेज, हंडिया पीजी कॉलेज प्रयागराज,खाकी बाबा पीजी कॉलेज गाज़ीपुर ,राजा हरपाल सिंह पीजी कॉलेज सिंगरामऊ,पीजी कॉलेज गाज़ीपुर,टी.डी पी.जी कॉलेज जौनपुर की टीम ने प्रतिभाग किया।...

दहेज हत्या के आरोप में पति को दस साल की सजा और सात हजार रुपए का जुर्माना

Image
जौनपुर। अपर सत्र न्यायाधीश चतुर्थ ने थाना चन्दवक स्थित भूलनडीह गांव में विवाहिता सुमन की दहेज के लिए हत्या करने के मामले में पति संजय यादव को दस साल की सजा सुनाई है। उस पर सात हजार रुपये का जुर्माना भी लगाया गया है। वाराणसी के कैथी निवासी जियाराम यादव ने चंदवक थाने पर प्राथमिकी दर्ज कराई थी कि उसकी पुत्री सुमन की शादी साढ़े तीन वर्ष पहले भूलनडीह निवासी संजय यादव से हुई थी। सुमन जब भी मायके आती थी तो बताती थी कि मोटरसाइकिल व रुपयों के लिए ससुराल के लोग प्रताड़ित करते हैं। 12 अक्टूबर 2015 को पति संजय यादव का फोन आया कि सुमन की मृत्यु हो गई है। वहां पहुंचे तो पता चला कि वह जिला चिकित्सालय में भर्ती है। जब हम लोग अस्पताल गए तो सुमन का शव पड़ा था। ससुराल के लोग शव छोड़कर भाग गए थे। वादी ने ही शव का दाह संस्कार करवाया। पुलिस ने कोर्ट में केस डायरी दाखिल की। शासकीय अधिवक्ता सतीश पांडेय ने कोर्ट में गवाहों का बयान अंकित कराया। कोर्ट ने दोनों पक्षों की बहस सुनने के बाद आरोपी पति संजय यादव को दहेज हत्या का दोषी पाते हुए 10 वर्ष की सजा सुनाई।

नैक की तैयारियों की कुलपति ने की समीक्षा समन्वयकों ने बिंदुवार दी प्रस्तुति

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति कॉन्फ्रेन्स हाल में बुधवार की देर शाम तक नैक की तैयारियों को लेकर कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने समिति के सदस्यों के साथ बिंदुवार समीक्षा की। कुलपति प्रो निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि विश्वविद्यालय की निरंतर उपलब्धियों की बिंदुवार प्रस्तुति नैक के लिए बहुत ही आवश्यक है। विश्वविद्यालय ने पिछले कई वर्षों में बहुत प्रगति की है और यही नैक में अच्छी ग्रेडिंग के लिए मददगार साबित होगा। उन्होंने विश्वविद्यालय में केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा विगत वर्षों में संचालित की भी जानकारी ली। आइक्यूएसी सेल के समन्वयक प्रोफेसर मानस पांडेय ने नैक के सभी क्राइटेरिया के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी। इसी क्रम में क्राइटेरिया के संबंधित समन्वयकों ने  विस्तार पूर्वक अपनी तैयारियों के बारे में कुलपति के समक्ष प्रस्तुति दी। इस अवसर पर प्रो. देवराज, प्रो. अशोक कुमार श्रीवास्तव, प्रो. रजनीश भास्कर,डॉ गिरिधर मिश्र, डॉ आशुतोष सिंह, डॉ सुजीत कुमार, डॉ धर्मेंद्र सिंह, डॉ प्रियंका कुमारी समेत अन्य शिक्षक मौजूद रहे।

कैंसर रोगियों को दर्द से छुटकारा दिलाती है हिप्नोथेरेपी : संजीव देशपांडे

Image
जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय में व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग द्वारा हिप्नोथिरैपी पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन बुधवार को किया गया।  बतौर मुख्य अतिथि वड़ोदरा से आए हिप्नोथिरैपी के विषय विशेषज्ञ प्रो संजीव देशपांडे ने कहा कि बहुत सी ऐसी समस्याएँ जिनका निदान चिकित्सा विज्ञान में सम्भव नही है। उन समस्याओं को सिर्फ़ मनोविज्ञान के नियमों एवं सिद्धांतों को जीवन में लागू करके परामर्श एवं थिरैपी द्वारा दूर किया जा सकता है । हिप्नोथिरैपी के बहुत सारे डेमो भी विद्यार्थियों को कराए गये जो कि विद्यार्थियों के लिए विशेष रुचिकर रहा । कार्यक्रम के विशिष्ट वक्ता प्रकाश गर्गे ने बताया कि पिछले 10 वर्षों में हिप्नोथिरैपी के द्वारा समन्वय संस्था के सहयोग से अनेकों कैंसर रोगियों को दर्द से छुटकारा दिलाया जा रहा है अतिथियों का स्वागत एवं विषय प्रवर्तन व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो अजय प्रताप सिंह ने किया। उन्होंने कहा कि इस कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य मनोविज्ञान की विशेष शाखा नैदानिक मनोविज्ञान के अंतर्गत बहुत सारी मनोवैज्ञानिक समस्याओं को पहचानने...

गुरूजी को अपनी छात्रा से लगा प्रेम रोग तो अब पहुंच गए सलाखों के पीछे,थाने में हुआ एफआइआर दर्ज

Image
प्रेम का रोग क्‍या नहीं करवाता है, कुछ ऐसा ही प्रेमरोग वाराणसी में चोलापुर के गोपपुर में एक स्‍कूल के शिक्षक को अपनी कक्षा नौ की छात्रा से हो गया। प्रेमरोग से व्‍यथित गुरुजी हर वक्‍त छात्रा के ही ख्‍यालों में खोए रहने लगे। अक्‍सर ही छात्रा के नंबर पर चैटिंग कर अपने प्रेम का प्रदर्शन करने के साथ ही उसके मोबाइल पर अश्‍लील संदेशों को भेजना भी शुरू कर दिया। छात्रा को आए दिन स्‍कूल में भी रोक कर बात करने के साथ ही एकांत में बुलाने पर भी जोर देने लगे। इससे आजिज छात्रा ने पूरी जानकारी परिजनों को दी तो पुलिस के पास शिकायत पहुंच गई।  पुलिस के अनुसार जिले में चोलापुर क्षेत्र के गोपपुर स्थित एक स्कूल में शिक्षक द्वारा कक्षा नौ की छात्रा से अश्लील चैटिंग करने का मामला प्रकाश में आने के बाद मौके पर जांच के बाद पुलिस की टीम ने छात्रा संग छेड़खानी और अभद्रता के इस मामले में शिक्षक को गिरफ्तार किया है। परिजनों के मुताबिक छात्रा को उसी विद्यालय में पढ़ाने वाले शिक्षक शुभम मिश्रा वाट्सएप के माध्यम से अश्लील चैटिंग करते हुए बार- बार अकेले में मिलने के लिए दबाव बनाने लगा। पीड़‍िता द्व...

जमीनी विवाद में मारपीट के दौरान तड़तड़ाई गोलियां एक घायल पुलिस की तलाश जारी

Image
जनपद प्रयागराज स्थित करछना थाना क्षेत्र के बबुरा गांव में बुधवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान एक तरफ से फायरिंग कर दी गई।असलहे से निकली गोली एक राहगीर को लग गई। आननफानन उसे अस्पताल में भेजा गया है। सूचना पाकर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है। आरोपी अपनी लाइसेंसी बंदूक के साथ किसी के घर में जाकर छिप गया है। पुलिस उसे खोज रही है। बबुरा गांव में रंगनाथ यादव और श्याम नारायण यादव दोनों एक ही परिवार के हैं। दोनों पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर मारपीट हो गई। देखते ही देखते एक तरफ से फायरिंग होने लगी। गोली चलने से गांव में हड़कंप मच गया। इस दौरान उधर से गुजर रहे एक राहगीर को गोली लग गई। वह भी इसी गांव का बताया जा रहा है। गोली उसके हाथ में लगी है। उसे अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है।  घटना के चलते गांव में पुलिस पहंच गई। बताया जा रहा है कि युवक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग की है। पुलिस के पहुंचने के बाद वह बंदूक के साथ किसी के घर में छिप गया है। पुलिस उसकी खोजबीन में घरों की तलाशी ले रही है।

आखिर केन्द्रीय मंत्री के भतीजे ने फांसी लगाकर आत्महत्या क्यों किया, पुलिस जांच में जुटी

Image
भाजपा सरकार के केंद्रीय राज्य मंत्री एवं लखनऊ स्थित मोहनलालगंज के सांसद कौशल किशोर के भतीजे 45 वर्षीय नंद किशोर ने बुधवार की सुबह फांसी लगा ली। घर के अंदर फंदे पर नंद किशोर का शव लटका मिला।घटना की जानकारी पर पहुंची पुलिस आत्महत्या के कारणों की पड़ताल कर रही है। वह दुबग्गा के बेगरिया स्थित घर में रहते थे। इंस्पेक्टर दुबग्गा ने बताया कि नंद किशोर को कमरे में फंदे पर लटका देख सुबह उनके भाई की चीख निकल पड़ी। आनन-फानन में भाई ने फंदे से नंद किशोर को उतारा और उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचे। अस्पताल में डाक्टरों ने नंद किशोर को मृत घोषित कर दिया। पुलिस आत्महत्या से जुड़े अन्य पहलुओं की पड़ताल कर रही है। इंस्पेक्टर ने बताया कि नंद किशोर केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर के भतीजे हैं। बेटे विशाल के मुताबिक, पिता कुछ दिनों से परेशान चल रहे थे। पुलिस मामले की पड़ताल कर रही है। प्रभारी निरीक्षक सुखवीर सिंह भदौरिया के मुताबिक, 47 वर्षीय रियल एस्टेट कारोबारी नंद किशोर और उनके भाई कारोबार में हाथ बंटाते थे। पुलिस के मुताबिक, नंद मृतक ने दो शादियां की थी। एक पत्नी मु...