जमीनी विवाद में मारपीट के दौरान तड़तड़ाई गोलियां एक घायल पुलिस की तलाश जारी



जनपद प्रयागराज स्थित करछना थाना क्षेत्र के बबुरा गांव में बुधवार को भूमि विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हो गई। इस दौरान एक तरफ से फायरिंग कर दी गई।असलहे से निकली गोली एक राहगीर को लग गई। आननफानन उसे अस्पताल में भेजा गया है। सूचना पाकर पुलिस फोर्स मौके पर पहुंच गई है। आरोपी अपनी लाइसेंसी बंदूक के साथ किसी के घर में जाकर छिप गया है। पुलिस उसे खोज रही है।
बबुरा गांव में रंगनाथ यादव और श्याम नारायण यादव दोनों एक ही परिवार के हैं। दोनों पक्षों के बीच भूमि विवाद को लेकर मारपीट हो गई। देखते ही देखते एक तरफ से फायरिंग होने लगी। गोली चलने से गांव में हड़कंप मच गया। इस दौरान उधर से गुजर रहे एक राहगीर को गोली लग गई। वह भी इसी गांव का बताया जा रहा है। गोली उसके हाथ में लगी है। उसे अस्पताल भेजा गया है, जहां उसकी हालत नाजुक बनी हुई है। 
घटना के चलते गांव में पुलिस पहंच गई। बताया जा रहा है कि युवक ने अपनी लाइसेंसी बंदूक से फायरिंग की है। पुलिस के पहुंचने के बाद वह बंदूक के साथ किसी के घर में छिप गया है। पुलिस उसकी खोजबीन में घरों की तलाशी ले रही है।

Comments

Popular posts from this blog

मछलीशहर पड़ाव हादसा:शिवा के घर पहुँचा प्रशासनिक अमला

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

बारिश के तेज बहाव में नाले में बही युवती, बचाने आया युवक भी बहा, 26 घंटे के सर्च अभियान में मिले दोनों के शव