Posts

Showing posts from May 21, 2024

सूचना क्रान्ति और कम्प्यूटर क्रान्ति भारत में लाने वाले थे स्व राजीव गांधी- देवब्रत मिश्रा

Image
जौनपुर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी जी के शहादत दिवस के अवसर पर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी देवव्रत मिश्रा जी, जिला एवं शहर कांग्रेस के अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज एवं विशाल सिंह हुकुम द्वारा संयुक्त रूप से स्व राजीव जी के चित्र पर माल्यार्पण करके उनको याद किया गया। उक्त अवसर पर आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए देवव्रत मिश्रा ने कहा कि सूचना क्रांति हो कंप्यूटर क्रांति हो या नौजवानों का अधिकार देने की बात हो यह हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी जी की देन है! आज नौजवान डिजिटल भारत की तरफ बढ़ चुका है! उक्त अवसर पर  पूर्व जिला अध्यक्ष इंद्रभूवन सिंह, दयासागर राय, विजय शंकर उपाध्याय, नीरज राय, हाजी अवि बकवास, NSUI जिला अध्यक्ष अंकित राय, सद्दाम शमशाद, अंकुल मौर्य, सरवर अहमद, दयासागर राय,शशांक सोनकर,  प्रमोद यादव, अखिलेश श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे!

चुनावी जनसभा में मायावती का आरोप विपक्षी दलो द्वारा अच्छे दिन के नाम पर दिया जा रहा प्रलोभन

Image
जौनपुर। जनपद के मल्हनी विधान सभा क्षेत्र में चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए बसपा सुप्रीमो मायावती ने कहा कि हमारी पार्टी कांग्रेस, बीजेपी या इन पार्टियों के साथ गठबंधन न करके अकेले चुनाव लड़ रही है। हमने बनारस मंडल में सभी समाज के लोगों को मौका दिया है। जनसभा मे उपस्थित जन समूह के जोश को देख कर भरोसा हो गया है कि पिछली बार से भी इस बार अच्छा प्रदर्शन दिखाएंगे। मायावती ने कहा कि कांग्रेस, बीजेपी व अन्य दलों में आजादी के बाद से अधिकांश राज्यों में कांग्रेस की सरकार रही।इनकी गलत नीतियों के कारण इन्हें राज्यों से लेकर केंद्र तक की सत्ता से बाहर होना पड़ा। कांग्रेस की पहली सरकार में बाबा साहब लॉ मिनिस्टर थे। उन्होंने जवाहर लाल नेहरू से कहा था कि एससी- एसटी को बराबर आरक्षण नहीं मिल रहा है, अति पिछड़े वर्ग के लोगों को भी आरक्षण मिलना चाहिए और आर्टिकल 340 के अनुसार आरक्षण देना चाहिए। उनकी मांग नहीं पूरी होने पर बाबा साहब ने इस्तीफा दे दिया। कांग्रेस कहती है कि वह संविधान के खिलाफ नहीं हैं। सभी पार्टियां वोट की खातिर आरक्षण को लेकर बड़ी- बड़ी बातें कर रही हैं। देश की ज...

डीएम का शख्त निर्देश आयोग की गाइड लाइन का अनुपालन न करने पर जानें किन अधिकारियो पर हो सकती है कार्यवाई

Image
जौनपुर। जिला निर्वाचन अधिकारी रविंद्र कुमार मॉदड़ ने अवगत कराया है कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी, उ०प्र० ने सोशल मीडिया पर प्रसारित एक वीडियो का संज्ञान लेते हुए कड़े निर्देश निर्गत किये गये हैं कि मतदान केन्द्र/स्थल के 200 मीटर के लिए निर्धारित एस०ओ०पी० के विचलन की स्थिति के लिए संबंधित मतदान टीम के साथ-साथ क्षेत्रीय पुलिस अधिकारी, सेक्टर पुलिस अधिकारी, सेक्टर मजिस्ट्रेट और ए०आर०ओ० भी पूर्णतः उत्तरदायी माना जायेगा। भारत निर्वाचन आयोग के स्पष्ट निर्देश हैं कि मतदेय स्थल में अनाधिकृत मोबाईल, डिजिटल कैमरा, वीडियो अनुमन्य नहीं है। स्पष्ट निर्देश के बाद भी एक मतदाता द्वारा मतदान डालते हुए वीडियो वायरल किया गया है, जो अत्यन्त गंभीर घटना है। इस संबंध में निम्न सावधानियाँ अपेक्षित हैः-  पुलिस ब्रीफिंग के समय सुरक्षा कर्मचारियों/अधिकारियों को मतदेय स्थल के निर्धारित सीमा में अनाधिकृत मोबाईल या वीडियो न ले जाने के संबंध में स्पष्ट रूप से अवगत करा दिया जाय और प्रत्येक दशा में आयोग के निर्देशों का अनुपालन सुनिश्चित कराया जाय। प्रत्येक दशा में मतदान की सुचिता और गोपनीयता बनाय...

स्काउट गाइड ने रोडवेज पर प्याऊ शिविर लगाकर मतदान के लिए किया प्रेरित

Image
स्काउड गाइड ने यात्रियो की बुझाई प्यास, किया मतदान के लिए जागरूक’ जौनपुर। जनपद में मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लिए जिलाधिकारी / जिला निर्वाचन अधिकारी रविन्द्र कुमार माँदड़ के नेतृत्व में स्वीप गतिविधियां लगातार चल रही है। इसी के तहत मंगलवार को स्काउट गाइड जिला ईकाई द्वारा रोडवेज परिसर में प्याऊ शिविर लगाकर लोगों को मतदान करने के लिए जागरूक किया गया। कैडेटस द्वारा यात्रियो को गर्मी से राहत पहुचांने के लिए ठंडा पानी पिलाया गया और बसो के अन्दर जा जाकर यात्रीगण को वोट करने हेतु प्रोत्साहित किया गया। कैडेटस ने युवाओं व बुजुर्गों और महिलाओं से संवाद कर भारतीय संविधान में निहित मूल अधिकारों में से एक मतदान के अधिकार के प्रति लोगों को सजग किया और बताया कि आपका वोट बेशकीमती है। एक-एक वोट से राष्ट्र का निर्माण होता है व सुयोग्य जनप्रतिनिधि चुने जाते हैं। जिला मुख्य आयुक्त डा0 रणजीत सिंह ने यात्रियो को मतदान करने की शपथ दिलाई। उन्होंने यात्रीयो व कैडेट्स को 25 मई को मतदान करने के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि छात्र-छात्राओं के जरिए उनके अभिभावकों व आसपास के लोगों को भी मतदान के लि...

सोशल मीडिया की भ्रामक ख़बरों से विश्वनीयता में आई कमी - डॉ. विजयेंदु चतुर्वेदी

Image
क्षेत्रीय पत्रकारों के कारण मुद्दों की राष्ट्रीय स्तर पर हो रही है चर्चा - बृजेश सिंह जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के जनसंचार विभाग में नए दौर की क्षेत्रीय पत्रकारिता विषयक  विशेष व्याख्यान का आयोजन किया गया. व्याख्यान में वक्ता  डॉ राममनोहर लोहिया अवध विश्वविद्यालय अयोध्या के पत्रकारिता विभाग के अध्यक्ष डॉ. विजयेंदु  चतुर्वेदी एवं लखनऊ के वरिष्ठ पत्रकार बृजेश सिंह ने अपनी बात रखी.  डॉ. विजयेंदु  चतुर्वेदी ने  कहा कि क्षेत्रीय पत्रकारिता का स्वरूप एक दशक में पूरी तरह से बदल गया है. आज क्षेत्रीय पत्रकारिता के माध्यम से जहां एक तरफ लोगों को स्थानीय मुद्दों के बारे में जानकारी मिल रही है वहीं दूसरी तरफ जागरूकता आ रही है. क्षेत्रीय पत्रकारिता सामाजिक न्याय और समरसता के लिए महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा आज सोशल मीडिया पर प्रसारित होने वाली बहुत सारी अविश्वसनीय और भ्रामक  ख़बरों से इसकी विश्वसनीयता में कमी आई है. सरकार भी सोशल मीडिया  पर निरंतर नजर रखे हुए है.  वरिष्ठ पत्रकार बृजेश सिंह ने कहा कि पत्रकारिता ...

पोखरी में स्नान करने गयी दो बच्चियां पानी में डूबी हुई मौत, परिवार में कोहराम

Image
आजमगढ़ जिले के जहानागंज थाना क्षेत्र के रामपुर गांव स्थित ईंट-भट्ठे के पास स्थित पोखरी में नहाने के दौरान डूबने से दो बच्चियों की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों के शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चरी भेज दिया। घटना से परिजनों में कोहराम मच गया है।  रौनापार थाना क्षेत्र के परशुरामपुर बाजार के रहने वाले कुछ वनवासी परिवार के लोग जहानागंज के रामपुर स्थित ईंट भट्ठे पर काम करते हैं। इन परिवारों की दो बच्चियां अनीता (12) व कुसुम (13) भी भट्ठे पर गई थीं। मंगलवार को दिन में दोनों बच्चियां भट्ठे से कुछ दूरी पर स्थित पोखरी पर कुछ अन्य बच्चों व बच्चियों के साथ नहाने के लिए गई थीं। इसी दौरान अनीता व कुसुम अचानक से गहरे पानी में चली गईं और डूबने लगीं।  साथ नहा रही बच्चियों ने चीख- पुकार मचाने के साथ ही बचाने का भी प्रयास किया, लेकिन वे सफल नहीं हो सकीं। शोर सुन कर ईंट भट्ठे पर काम कर रहे परिजन व अन्य लोग भी पोखरी पर पहुंच गए। आनन-फानन कई लोग पोखरी में उतर गए और जब तक खोजबीन कर दोनों बच्चियों को पोखरी से बाहर निकाला जाता, तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। सूचना पर...

आरक्षण का लाभ पाने और संविधान बचाने के लिए राजभर समाज जौनपुर में बाबूसिंह कुशवाहा को करे वोट- महेंद्र राजभर

Image
जौनपुर। लोकसभा चुनाव के मतदान की तिथि जैसे जैसे नजदीक आ रही है वैसे वैसे राजनैतिक दलो की सरगर्गियां बढ़ती नजर आ रही है इसी क्रम में आज मंगलवार 21 मई को जागो राजभर जागो पार्टी के सचिव महेंद्र राजभर जौनपुर समाजवादी पार्टी के केंद्रीय चुनाव कार्यालय पर पहुंच कर सपा प्रत्याशी बाबूसिंह कुशवाहा सहित पूर्वांचल में इन्डिया गठबंधन को समर्थन देने का एलान करतै हुए अपने समाज के लोगो से अपील किया कि संविधान की रक्षा के लिए इन्डिया गठबंधन के पक्ष में मतदान करें। महेंद्र राजभर मीडिया से रूबरू होते हुए कहा कि जागो राजभर जागो संगठन ही मुख्य रूप से राजभर समाज के लिए आरक्षण की लड़ाई लड़ रहा है।इसी संगठन द्वारा  दाखिल याचिका पर 2022 में हाईकोर्ट ने सर्वे का डायरेक्शन दिया था। राजभर समाज के कुछ लोग जो एनडीए के साथ है दावा करतै फिर रहे है कि राजभर के आरक्षण की लड़ाई हम लड़ रहे है जो सच से कोसो दूर है। महेंद्र राजभर ने कहा ओम प्रकाश राजभर अपने परिवार और बेटे को स्थापित करने के लिए राजभर समाज का इस्तेमाल कर रहे है। इसलिए राजभर समाज को सावधान होने के लिए अपील करने आया हूँ।  ...

अशोका इंस्टीट्यूट परिसर में पहुचे फिल्म स्टार राजकुमार राव और जान्हवी कपूर

Image
पहड़िया स्थित अशोका इंस्टीट्यूट आफ टेक्नोलाजी एण्ड मैनेजमेंट के परिसर में फिल्म स्टार राजकुमार राव और जान्हवी कपूर के आगमन के अवसर पर संस्थान के संस्थापक ई0 अशोक मौर्य, श्री हीरालाल मौर्य, चेयरमैन ई0 अंकित मौर्य, वाइस चेयरमैन डा0 अमित मौर्य, मैनेजिंग डाइरेक्टर श्री अनुभव मौर्य, डाइरेक्टर डा0 सारिका श्रीवास्तव, फार्मेसी डाइरेक्टर डा0 बृजेश सिंह, रजिस्ट्रार ई0 असीम देव, डीन एस0एस0कुशवाहा द्वारा उपस्थित होकर उनका स्वागत किया।   अशोका परिसर पूरे छात्र छात्राओं और कर्मचारियों से पूरा भरा हुआ था और काफी देर तक इन्तजार करने के बाद जैसे ही दोनों फिल्म स्टार राजकुमार राव और जान्हवी कपूर संस्थान परिसर में आगमन हुआ उस समय पूरे छात्रों में एक जोश की लहर के साथ जोर जोर से हर हर महादेव के नारे पूरा परिसर गुंज उठा। और जैसे ही फिल्म स्टार मंच पर उपस्थित हुए छात्रों के खुशी का ठिकाना न रहा और चारो ओर शुशी का माहौल के साथ सभी ने उनका मोबाइल से फोटो और विडियो बनाना शुरू कर दिया।  सर्व प्रथम जान्हवी कपूर द्वारा संस्थान और पूरे छात्रों को धन्यवाद दिया इसके बाद स्क्रीन प...