सूचना क्रान्ति और कम्प्यूटर क्रान्ति भारत में लाने वाले थे स्व राजीव गांधी- देवब्रत मिश्रा



जौनपुर। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी जी के शहादत दिवस के अवसर पर पूर्व लोकसभा प्रत्याशी देवव्रत मिश्रा जी, जिला एवं शहर कांग्रेस के अध्यक्ष फैसल हसन तबरेज एवं विशाल सिंह हुकुम द्वारा संयुक्त रूप से स्व राजीव जी के चित्र पर माल्यार्पण करके उनको याद किया गया।
उक्त अवसर पर आयोजित एक संगोष्ठी को संबोधित करते हुए देवव्रत मिश्रा ने कहा कि सूचना क्रांति हो कंप्यूटर क्रांति हो या नौजवानों का अधिकार देने की बात हो यह हमारे पूर्व प्रधानमंत्री स्व राजीव गांधी जी की देन है! आज नौजवान डिजिटल भारत की तरफ बढ़ चुका है! उक्त अवसर पर  पूर्व जिला अध्यक्ष इंद्रभूवन सिंह, दयासागर राय, विजय शंकर उपाध्याय, नीरज राय, हाजी अवि बकवास, NSUI जिला अध्यक्ष अंकित राय, सद्दाम शमशाद, अंकुल मौर्य, सरवर अहमद, दयासागर राय,शशांक सोनकर,  प्रमोद यादव, अखिलेश श्रीवास्तव आदि लोग उपस्थित रहे!

Comments

Popular posts from this blog

जनपद का विकास पुरुष बनने के लिए कृपाशंकर सिंह एन्ड कम्पनी की चाल हुई फुस्स, जानिए असली सच है क्या?

योगी के तबादला एक्सप्रेस की जद में नौ आईएएस और पांच पीसीएस के बदले गये कार्यक्षेत्र,जानिए किसे कहां मिली तैनाती

सगे छोटे भाई ने बड़े भाई की हत्या कर दिया पुलिस एफआईआर दर्ज कर विधिक कार्रवाई में जुटी, हत्यारा फरार