Posts

Showing posts from December 18, 2021

चुनावी तैयारी को लेकर आज पुलिस लाइन की बैठक में डीएम ने दिया यह शख्त निर्देश

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा, पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के द्वारा पुलिस लाइन सभागार में आगामी विधानसभा चुनाव-2022 को सकुशल सम्पन्न कराने के दृष्टिगत अपर पुलिस अधीक्षक नगर/ ग्रामीण, समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त प्रभारी निरीक्षक/ थानाध्यक्ष के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिये। उक्त अवसर पर जिलाधिकारी ने समस्त क्षेत्र अधिकारियों को निर्देश दिया कि गुंडा एक्ट, शस्त्र लाइसेंस, जिला बदर  की कोर्ट में  लंबित फाईले हैं उन्हें जल्द से जल्द निस्तारण कराया जाए।   उन्होंने  समस्त क्षेत्राधिकारी व समस्त प्रभारी निरीक्षक/थानाध्यक्ष को बी.एम.  -2 के प्रारूप में दिए गए 23 बिंदु के बारे में अवगत कराया तथा निर्देश दिया कि सेक्टर ऑफिसर और सेक्टर पुलिस ऑफिसर संयुक्त रूप से समन्वय स्थापित कर प्रारूप भरकर उपलब्ध कराए जाएंगे। उन्होंने कहा कि आप सभी अपने क्षेत्र की  चुनाव संबंधी जानकारी पूर्ण रूप से  रखें। पुलिस अधीक्षक ने एसपी सिटी को निर्देश दिया कि चुनाव से संबंधित जानकारी के लिए समस्त क्षेत्राधिकारी  के साथ प्रतिदिन बैठक करें और सी.ओ. सदर को निर्देशित किया कि जनपद के बाहर से आने वाली

शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत योगदान के लिए प्रो. मानस पांडेय को सम्मान

Image
 जौनपुर। नई दिल्ली  संस्कृति मंत्रालय की स्वायत संस्था गांधी स्मृति एवं दर्शन समिति राजघाट, नई दिल्ली के तत्वावधान में शिक्षा के क्षेत्र में अद्भुत योगदान देने के लिए वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के प्रो. मानस पाण्डेय को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया गया। यह पुरस्कार उनके अमूर्त शैक्षणिक योगदान के लिए दिया गया है। कार्यक्रम राजघाट पर ही आयोजित किया गया। यह सम्मान गांधी दर्शन के निदेशक दीपांकर श्रीज्ञान के कर कमलों द्वारा भेंट किया गया। सम्मान प्राप्त करने के बाद प्रो. पाण्डेय ने अपने संबोधन में कहा समाज पर शिक्षा का प्रभाव पड़ता है जहां शिक्षा होती है। वह समाज शिक्षित तथा सभ्यता की ओर अग्रसर होता है। वह सृजन करता है शिक्षा के अभाव में व्यक्ति अपने शक्तियों का दुरुपयोग करता है, जिससे समाज का अहित होता है। समाज शिक्षा को प्रभावित करता है तो दूसरी और यह बात सत्य है कि, शिक्षा समाज के स्वरूप को निश्चित करती है , और उसकी सांस्कृतिक , धार्मिक , राजनीतिक एवं आर्थिक स्थिति को प्रभावित करती है। शिक्षा मानव समाज की आधारशिला है । वह समाज का निर्माण करती है , उसमें परिवर्

धोखाधड़ी के मामले में अध्यापक सहित दो को 3 वर्ष की सजा व 10 जुर्माना

Image
जौनपुर । जनपद में अपर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (एसीजेएम) प्रथम ज्योति अग्रवाल ने बदलापुर थाना क्षेत्र में धोखाधड़ी के एक मामले में अध्यापक विजय कुमार व एक अन्य को 3 वर्ष का सश्रम कारावास और प्रत्येक को 10-10 हजार रुपये अर्थदंड से दंडित किया है । सरकारी अधिवक्ता चंद्रेश सिंह ने यह जानकारी देते हुए बताया कि फूलचंद शुक्ल ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि ग्राम सरायगुंजा में उनके पुत्र सुभाष चंद के पक्ष में बाबूराम ने 1.20 लाख रुपए में 10 नवंबर 1998 को बैनामा किया था । बाबूराम बदलापुर तहसील में अपने भाई आसाराम के साथ मिलकर 7 नवंबर 1998 को 2000 व 8000 के स्टांप विक्रेता प्रेम नारायण व अब्दुल कादिर से खरीदें । दयाशंकर एवं गवाह इंद्रदेव तथा रजिस्ट्री कर्मचारियों के साथ साजिश कर उसी आराजी का बैनामा पुनः अध्यापक विजय कुमार के हक में 27 नवंबर 1998 को को करा दिया। पुलिस ने आरोप पत्र न्यायालय में प्रेषित किया । पत्रावली पर उपलब्ध सबूत व साक्ष्यों के आधार पर एसीजेएम (प्रथम) ज्योति अग्रवाल ने अभियुक्त विजय कुमार (अध्यापक) व बाबूराम को धारा 420 के तहत दोषी पाते हुए 3 वर्ष का सश्रम कारावास एवं प्रत

बच्ची से दुष्कर्म व हत्यारोपित को आजीवन कारावास पचास हजार रुपये का जुर्माना

Image
मुंगराबादशाहपुर में छह माह पूर्व हुई थी घटना जौनपुर। अपर सत्र न्यायाधीश पॉक्सो एक्ट काशी प्रसाद सिंह की अदालत ने आज मुंगराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में छह माह पूर्व सात साल की मासूम बच्ची से दुष्कर्म व हत्या करने के आरोपित को दोषी करार देते हुए आजीवन कारावास  तथा पचास हजार रूपये अर्थदंड से दंडित किया है। अभियोजन कथानक के अनुसार  प्रयागराज जनपद निवासी मंगता परिवार तरहटी गांव में पंचायत भवन के सामने खुले आसमान के नीचे रहता था। मासूम बच्ची के पिता ने मुकदमा दर्ज कराया था कि दिनांक 15 जून 2021 की रात एक बजे वहीं का रहने वाला आरोपित डफाली उर्फ अच्छे उर्फ शौकत वादी से बीड़ी माचिस व चिलम मांग कर ले गया। इसके बाद वादी व उसका परिवार सो गया। सोते समय आरोपित वादी की 7 साल की मासूम बच्ची को उठा ले गया। वादी सुबह सो कर उठा तो लड़की नहीं थी। इधर उधर तलाश किया तो डेढ़ सौ मीटर दूर पर बच्ची की लाश पड़ी थी। मुंह से खून निकला था।गले पर खरोच के निशान से थे। वादी ने आरोपित द्वारा रेप व हत्या की आशंका जाहिर की थी। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर आरोपित को गिरफ्तार कर लिया और उसके खिलाफ आरोप पत्र

प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल के अनुसार जनपद में जानें कब तक रहेगे केन्द्रीय मंत्री गटकरी और सीएम

Image
जौनपुर। प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने अवगत कराया है कि  कैबिनेट मंत्री केन्द्रीय परिवहन एवं राष्ट्रीय राजमार्ग मंत्री, भारत सरकार 20 दिसम्बर 2021 को राजकीय हेलीकाप्टर द्वारा पूर्वान्ह् 11.50 बजे मा0 मुख्यमंत्री जी उ0प्र0 योगी आदित्यनाथ जी के साथ मछलीशहर बस स्टैण्ड पहुचेंगे। अपरान्ह् 12.00 से 01.00 बजे तक फौजदार इण्टर कालेज मछलीशहर, जिला जौनपुर में नेशनल हाई-वे से सम्बन्धित विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण एवं जनसभा को सम्बोधित करेंगे। अपरान्ह् 1.05 बजे हेलीपैड-मछलीशहर बस स्टैण्ड से मिर्जापुर के लिए प्रस्थान करेंगे।

सासंद जौनपुर श्याम सिंह यादव ने सेना भर्ती सेंटर को चालू करने और उम्र में रियायत की मांग सदन में उठाया

Image
जौनपुर। लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सासंद जौनपुर श्याम सिंह यादव ने पूर्वांचल के युवाओ के मुद्दे को उठाते हुए केन्द्र सरकार से सदन के जरिए मांग किया कि वाराणसी में सेना भर्ती सेंटर को कोरोनावायरस के चलते 2019 से बन्द कर दिया गया इससे देश की फौज में भर्ती होकर देश की सेवा का जज्बा रखने वाले पूर्वांचल के जनपद जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी, चन्दौली, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र  आदि जनपदो के युवाओ में मायूसी और निराशा व्यप्त है। ऐसे में मांग है कि सेना भर्ती सेंटर को तत्काल शुरू किया जाये और भर्ती बन्द होने के कारण अब युवाओ को उस में रियायत भी दिया जाये। 

आयकर के छापे को लेकर बोले अखिलेश लगता है अब यूपी में भाजपा नहीं केन्द्रीय एजेन्सी लड़ेगी चुनाव

Image
आयकर विभाग की टीम द्वारा आज शनिवार को समाजवादी पार्टी के नेताओं के कई ठिकानों पर छापे मारे गये। इस पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने रायबरेली में प्रेस कांफ्रेंस करते हुए कहा कि भाजपा कांग्रेस की तरह बर्ताव कर रही है। अभी आईटी टीम आई है अब ईडी (प्रवर्तन निदेशालय) वाले भी आएंगे। उन्होंने कहा कि अगर उनके पास पहले से जानकारी थी तो पहले कार्रवाई करनी चाहिए थी चुनाव से दो महीने पहले ये कार्रवाई हो रही है। जो कि दिखाता है कि आईटी और सीबीआई वाले भी चुनाव लड़ रहे हैं। अखिलेश यादव ने कहा कि इसके पहले भी बंगाल में जिस तरह से केंद्रीय एजेंसियों का इस्तेमाल किया गया था लेकिन जनता ने भाजपा को हरा दिया। उन्होंने कहा कि जनता भाजपा सरकार से बुरी तरह नाराज है और अब सपा की तरफ देख रही है। इससे भाजपा के होश उड़े हुए हैं और अब वो एजेंसियों का सहारा ले रहे हैं। ये कोई नई बात नहीं है लेकिन जनता मन बना चुकी है और 2022 के चुनाव में भाजपा का सफाया हो जाएगा। इसके पहले उन्होंने रायबरेली में विजय रथ यात्रा में जनता को संबोधित करते हुए भाजपा पर जमकर तंज कसे। उन्होंने कहा कि 24 घंटे काम करने वाले बाबा को पत

आइए जानते है आज का युवा 2022 के आम चुनाव को लेकर क्या सोच रहा है, क्या होगी उनकी भूमिका

Image
यूपी कू तमाम महानगरो एवं शैक्षिक हबो पर जिसमें खासकर प्रयागराज की गलियों में कभी शाम को गुजरिए। चाहे कर्नलगंज हो, बघाड़ा हो, सलोरी हो या फिर कोई और इलाका। हर तरफ मेला नजर आता है। जिंदगी संवारने की चाहत में चेहरों पर अनगिनत सवाल लिए युवाओं का मेला। दिनभर बंद कमरों में किताबों में खोए रहने वाले चेहरों का मेला। बाबूजी और अम्मा के सपनों में रंग भरने की चाहत लेकर शहर आए युवाओं का मेला। प्रयागराज ही क्यों? वाराणसी के लंका चले जाइए, कानपुर में काकादेव चले जाइए...हर जगह ऐसे चेहरे मिल जाएंगे। कहीं लाइनों में धक्के खाते, तो कहीं ट्रेनों में ठुंसे हुए तो कहीं ट्रेनों और बसों की छतों पर जगह तलाशते...। आयोगों की चौखट पर सपनों की तलाश में भटकते हुए। रोटियां गोल बने या न बने, कोई फर्क नहीं पड़ता। जल गईं या कच्ची रह गईं, इस पर भी कोई शिकवा-शिकायत नहीं। आज चोखा-रोटी मिलेगा या फिर...? फिक्र सिर्फ इतनी कि अबकी बार रंग चोखा होगा या नहीं। नहीं हुआ तो क्या...? बाबूजी को क्या जवाब देंगे? अम्मा को क्या बताएंगे? खुद को कैसे साबित करेंगे? योगी सरकार का दावा है कि उसने साढ़े चार साल में 4.5 लाख से ज्

चुनावी तैयारियों को लेकर डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर ने अधिकारियों को जानें क्या दिया निर्देश

Image
अधिकारी चुनाव में पार्टियों के रैली और जनसभा स्थलों को करे चिन्हित- डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर  भारत निर्वाचन आयोग के डिप्टी इलेक्शन कमिश्नर डा. चंद्र भूषण कुमार ने कहा कि पहली प्राथमिकता वोटर लिस्ट का ठीक करना है। चुनाव की नींव यही है। हम सबकी जिम्मेदारी है कि सही वोटर का नाम लिस्ट में हो। मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन पांच जनवरी, 2022 को होना है। इसकी जानकारी विभिन्न माध्यमों से सभी को दी जाए। स्वीप की रणनीति और अच्छी तरह से संचालित कर वोटर लिस्ट में नाम देखने के तरीके बताएं जाएं। ताकि वोटर अपना नाम लिस्ट में देख सकें। सभी जनपदों में पार्टी रैलियों व जनसभाओं के लिए स्थलों को चिह्नित कर लिया जाए। चिह्नित स्थल फस्र्ट कम, फस्र्ट सर्व पर उपलब्ध कराएंगे। एक्स्ट्रा इनोवेटिव तरीके अपनाएं में परहेज न करें। उप निर्वाचन आयुक्त शुक्रवार को वाराणसी, मीरजापुर व आजमगढ़ मंडल के जिलों में विधानसभा चुनाव सकुशल संपन्न कराने की तैयारी को लेकर बैठक कर रहे थे। कहा कि मतदान केंद्रों पर बुनियादी सभी सुविधाएं पूर्ण होनी चाहिए। पांच से ज्यादा बूथ वाले केंद्रों पर पर विशेष ध्यान दिया जाए। इंट्री व एक्ज