सासंद जौनपुर श्याम सिंह यादव ने सेना भर्ती सेंटर को चालू करने और उम्र में रियायत की मांग सदन में उठाया
जौनपुर। लोकसभा के शीतकालीन सत्र के दौरान सासंद जौनपुर श्याम सिंह यादव ने पूर्वांचल के युवाओ के मुद्दे को उठाते हुए केन्द्र सरकार से सदन के जरिए मांग किया कि वाराणसी में सेना भर्ती सेंटर को कोरोनावायरस के चलते 2019 से बन्द कर दिया गया इससे देश की फौज में भर्ती होकर देश की सेवा का जज्बा रखने वाले पूर्वांचल के जनपद जौनपुर, आजमगढ़, वाराणसी, चन्दौली, भदोही, मिर्जापुर, सोनभद्र आदि जनपदो के युवाओ में मायूसी और निराशा व्यप्त है। ऐसे में मांग है कि सेना भर्ती सेंटर को तत्काल शुरू किया जाये और भर्ती बन्द होने के कारण अब युवाओ को उस में रियायत भी दिया जाये।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें