Posts

Showing posts from December 10, 2025

थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा टप्पेबाजी गिरोह का पर्दाफास

Image
खेतासराय, जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा टप्पेबाजी गिरोह का पर्दाफास कर 03 टप्पेबाजो को गिरफ्तारी कर मुकदमे का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुये कागज व तफ्ती के कथित रूपये का बंडल किया बरामद कर आरोपी का किया चालान l डा0 कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा जनपद मे अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे l अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर आयुष श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के निकट पर्यवेक्षण में प्रदीप कुमार सिंह थानाध्यक्ष खेतासराय के कुशल नेतृत्व में थाना खेतासराय की पुलिस टीम द्वारा थाना खेतासराय अन्तर्गत दिनांक- 02.12.2025 को हुई टप्पेबाजी की घटना के सम्बन्ध में आवेदिका द्वारा दिनांक- 09.10.2025 को दी गयी सूचना के आधार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 245/2025 धारा 316(2)/318(4) बी.एन.एस. बनाम 03 अज्ञात से सम्बन्धित आरोपियों को सीसीटीबी फूटेज की मदद व मुखबीर खास की सूचना से आज दिनांक 10.12.2025 को आरोपीगण ,अरबिन्द कुमार यादव पुत्र लालबहादुर यादव निवासी सिंगारपुर थाना दीदारगंज आजमगढ, विमल कुमार...

जौनपुर: स्कूल बस की चपेट में आने से बाइक सवार एक की मौत

Image
एक गंभीर रूप से घायल बस समेत चालक पुलिस हिरासत में जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l जलालपुर थाना क्षेत्र के हौज टोल प्लाजा के पास आज बुधवार की सुबह लगभग 8:00 बजे बाइक सवार दो सगे भाई प्राइवेट स्कूल प्रकाश ग्लोबल स्कूल बस नंबर(up62 ct 8631)जफराबाद सामने से टक्कर हो गई जिसमें बाइक चला रहा ,अरुण यादव 22 वर्ष गंभीर रूप से घायल हो गया और उसका सगा छोटा भाई सूरज यादव 17 वर्ष मौके पर मौत हो गई, प्राप्त जानकारी के अनुसार यह दोनों सगे भाई अपने घर ग्राम दौलतपुर थाना पूराकलंदर अयोध्या से किसी काम से सुबह 6:00 बजे अपने घर से निकले थे जैसे ही वह हाईवे से सटे हुए बाईपास जो जाफराबाद रोड जाती है वहीं सामने टक्कर हो गई l जिसमें अरुण यादव की हालत गंभीर बनी हुई है l उन्हें वाराणसी रेफर कर दिया गया है l सूरज यादव की मौके पर मौत हो गई सूरज यादव कक्षा 9 का छात्र था यह चार भाई थे जिसमें सूरज सबसे छोटा बेटा था मौत खबर सुनते ही पिता का रो रो के बुरा हाल हो गया है जलालपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है l

प्रभारी अधिकारी प्रोटोकाल ने अवगत कराया है कि मा0 मुख्यमंत्री उ0प्र0 श्री योगी आदित्यनाथ जी 11 दिसम्बर 2025 को जनपद भ्रमण कार्यक्रम प्रस्तावित

Image
              11 दिसम्बर 2025 को पूर्वान्ह् 11.20 बजे हेलीपैड खेल का मैदान ग्राम भकुरा उत्तर का पुरवा थाना सरायख्वाजा जौनपुर में पहुचेंगे। 11.25 बजे मा0 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्री गिरीश चन्द्र यादव जी के आवास समसपुर परियरियॉ, पोस्ट गडैला जौनपुर पहुचेंगे। पूर्वान्ह् 11.25 बजे से 11.45 बजे तक आरक्षित, 11.45 बजे से मा0 राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार खेल एवं युवा कल्याण विभाग श्री गिरीश चन्द्र यादव जी के आवास समसपुर परियरियॉ, पोस्ट गडैला जौनपुर से प्रस्थानकर 11.50 बजे हेलीपैड खेल का मैदान ग्राम भकुरा उत्तर का पुरवा थाना सरायख्वाजा जौनपुर हेलीकाप्टर द्वारा रवाना होंगे।