थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा टप्पेबाजी गिरोह का पर्दाफास


खेतासराय, जौनपुर ( उत्तरशक्ति ) l थाना खेतासराय पुलिस टीम द्वारा टप्पेबाजी गिरोह का पर्दाफास कर 03 टप्पेबाजो को गिरफ्तारी कर मुकदमे का 24 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुये कागज व तफ्ती के कथित रूपये का बंडल किया बरामद कर आरोपी का किया चालान l डा0 कौस्तुभ पुलिस अधीक्षक जनपद जौनपुर द्वारा जनपद मे अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे l अभियान के क्रम में व अपर पुलिस अधीक्षक नगर जौनपुर आयुष श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजीत सिंह चौहान के निकट पर्यवेक्षण में प्रदीप कुमार सिंह थानाध्यक्ष खेतासराय के कुशल नेतृत्व में थाना खेतासराय की पुलिस टीम द्वारा थाना खेतासराय अन्तर्गत दिनांक- 02.12.2025 को हुई टप्पेबाजी की घटना के सम्बन्ध में आवेदिका द्वारा दिनांक- 09.10.2025 को दी गयी सूचना के आधार पर पंजीकृत मु0अ0सं0 245/2025 धारा 316(2)/318(4) बी.एन.एस. बनाम 03 अज्ञात से सम्बन्धित आरोपियों को सीसीटीबी फूटेज की मदद व मुखबीर खास की सूचना से आज दिनांक 10.12.2025 को आरोपीगण ,अरबिन्द कुमार यादव पुत्र लालबहादुर यादव निवासी सिंगारपुर थाना दीदारगंज आजमगढ, विमल कुमार पुत्र अच्छेलाल निवासी फदगुहिया थाना फूलपुर जनपद आजमगढ , मनोज कुमार पुत्र जालिम निवासी सिंगारपुर थाना दीदारगंज आजमगढ को रेलवे स्टेशन खेतासराय के पीछे आईडियल स्कूल के पास से समय करीब 8.30 बजे गिरफ्तार कर उनके कब्जे से कागज व दफ्ती के कथित रूपये की एक गड्डी तथा टप्पेबाजी कर प्राप्त गहनो को बेचकर प्राप्त धन में से 5000 नगद रूपये बरामद करते हुये घटना का सफल अनावरण किया गया आरोपीगण की गिरफ्तारी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही है । गिरफ्तार शुदा आरोपी का चालान सम्बन्धित न्यायालय चालान किया जा रहा है ।

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर :बरसठी में विवाहिता की रहस्यमयी मौत, पति सहित छह पर हत्या का मुकदमा

*उप्र में 31 मार्च 2025 के बाद आंशिक भुगतान करने वाले बकायेदार भी बिल राहत योजना से होंगे लाभान्वित*

फर्जी जन्म प्रमाणपत्र गैंग का भंडाफोड़, अंतरराज्यीय गिरोह के पाँच सदस्य गिरफ्तार9 एंड्रॉयड फोन व 4 लैपटॉप बरामद