Posts

Showing posts from August 29, 2023

अस्पताल संचालक पर चली गोली, आरोप जौनपुर के इस युवक पर जानें क्यों लगा

Image
वाराणसी में बीती रात को फायरिंग की वारदात हुई। शिवपुर क्षेत्र में रिंग रोड में अस्पताल संचालक पर बाइक सवार बदमाशों ने फायरिंग कर जान से मारने की कोशिश की। हमले में अस्पताल संचालक की जान बाल-बाल बची।  अरुण कुमार सिंह मूल रूप से बलिया के रहने वाले हैं। वह चोलापुर में एक अस्पताल का संचालन करते हैं। अरुण कुमार ने बताया कि, 'संजीव सिंह निवासी रत्नुपुर जौनपुर ने मुझसे एक लाख उधर मांगा था। काफी दिनों के बाद भी जब पैसे वापस नहीं लौटाए तो मैंने उन्हें फोन किया।  फोन पर संजीव ने धमकी देते हुए मुझे जान से मारने की बात कही और 22 अगस्त को सोलापुर स्थित मेरे हॉस्पिटल पर चार-पांच की संख्या में नकाबपोश बदमाश भेजकर मुझपर जानलेवा हमला किया। पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई।' अरुण कुमार ने घटना की जानकारी लिखित रूप में चोलापुर थाने में दी। लेकिन फिर भी इस पर कोई संज्ञान नहीं लिया गया। जिससे अपराधियों का मनोबल और बढ़ गया और बीते रविवार रात लगभग ग्यारह बजे अरुण कुमार पर तीन राउंड फायरिंग की जिसमें वो बाल -बाल बचे।  वहीं फायरिंग की जानकारी मिलते ही महकने में हड़कंप मच गया। जि

सरकार के मुखिया का आदेश आते ही निराश्रित गोवंश की देखभाल डीएम ने किया शुरू,पशु चिकित्सको को दिया यह आदेश

Image
जौनपुर।  प्रदेश सरकार के मुखिया के आदेश पर अब जनपद में जिलाधिकारी द्वारा निराश्रित गोवंश के संरक्षण और देखभाल की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके तहत आज मंगलवार को जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने उपनिदेशक कृषि कार्यालय परिसर में बनी गौशाला का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने पाया कि गौशाला में कुल 462 गोवंश संरक्षित किए गए हैं और गोवंशो के देखभाल के लिए 16 केयर टेकर लगाए गए हैं। हलांकि प्रदेश सरकार के मुखिया ने अपने आदेश में साफ कहा है कि जिलाधिकारी सुनिश्चित करें कि निराश्रित गोवंश सड़क पर न नजर आए। जनपद के अन्दर मुख्यालय की सड़को और गलियों में निराश्रित गोवंश खुलेआम घूम रहे है जो जन जीवन के लिए खतरा भी बने है। जिलाधिकारी ने गोसाले में भूसे की उपलब्धता एवं आपूर्ति व्यवस्था के संबंध में जानकारी ली और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डा0 परमहंस राय को निर्देशित किया कि गौशाला में हरे चारे की व्यवस्था के लिए उप जिलाधिकारी सदर के माध्यम से चारागाह की जमीन को चिन्हित करते हुए हरे चारे की व्यवस्था कराना सुनिश्चित करें। उन्होंने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया कि बीमा

जनपद के खेल संरचना का बदलेगा स्वरूप - सुरेन्द्र प्रताप सिंह

Image
जौनपुर। क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 अतुल सिन्हा ने अवगत कराया है कि खेल निदेशालय उ0प्र0, लखनऊ द्वारा दिये गये निर्देश के क्रम में 21 से 29 अगस्त, 2023 तक ’’राष्ट्रीय खेल सप्ताह दिवस’’ मनाया जा रहा है। जिसका समापन एवं पुरस्कार वितरण पूर्व विधायक सुरेन्द्र सिंह जी के कर-कमलों द्वारा किया। इस समारोह के विशिष्ट अतिथि खेल एवं युवा कल्याण राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) के प्रतिनिधि अजय सिंह थे।  मुख्य अतिथि ने अपने सम्बोधन में कहा कि जल्द ही जनपद के खेल संरचना का स्वरूप बदलेगा, इसके लिए कोई भी कमी नहीं होगी। सरकार हर सम्भव मदद खेल एवं खिलाड़ियों की करेगी। मेजर ध्यानचन्द्र जी के जन्म दिवस पर आयोजित 14 वर्षीय बालक हॉकी प्रतियोगिता में कुल 09 टीमों ने प्रतिभाग किया जिसमें पहला मैच चन्दन स्पोर्टिंग क्लब एवं जयकरन पूर्व माध्यमिक विद्यालय सैदपुर गड़ऊर के मध्य खेला गया जिसमें चन्दन स्पोर्टिंग क्लब 1-0 से विजेता हुई। दूसरा मैच अतुल सर एकादश एवं के0 के0 क्लब के मध्य खेला गया जिसमें अतुल सर एकादश 1-0 से विजेता हुई। तीसरा मैच के0एल0 क्लब एवं लकी स्पोर्टिंग क्लब के मध्य खेंला गया जिसमें के0

भरत मिलाप कमेटी गठित अध्यक्ष उमेश महामंत्री डा राम सूरत और मंच निदेशक राजदेव बनाये गये

Image
जौनपुर। पुरानी बाजार भरत मिलाप समिति की बैठक में नयी कमेटी का गठन किया गया जिसमें उमेश चन्द गुप्ता को अध्यक्ष एवं डाॅ रामसूरत मौर्य को महामंत्री चुना गया। इसके अलांवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष रत्नाकर श्रीवास्तव, मंजू शास्त्री, जगदीश प्रसाद मौर्य गप्पे,उपाध्यक्ष नरसिंह मौर्य, मनीष गुप्ता, राघवेन्द्र दुबे,दिनेश गुप्ता, अनूप यादव, सह मंत्री विक्की साहू,मंत्री अंकित प्रजापति,चन्दन साहू, दीपक साहू ,विवेक मौर्य, आय व्यय निरीक्षक अमरनाथ उपाध्याय, कोषाध्यक्ष रतन साहू,व्यवस्था प्रमुख महेश साहू,प्रखर, सोतू ,जय प्रकाश, मंच निदेशक राज देव यादव गौरव श्रीवास्तव, प्रचार प्रमुख अमन गुप्ता,बिष्णू,विवेक, इन्द्र जीत, सुजीत आदि पदाधिकारी चुने गए है बैठक की अध्यक्षता मंजू शास्त्री और संचालन राघवेन्द्र ने किया।

शिक्षक सेवा सुरक्षा में धारा 21,18,और 12 सम्मिलित करने को लेकर माध्यमिक शिक्षक संघ नवीन ने सीएम को भेजा यह ज्ञापन

Image
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (नवीन) के प्रान्तीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव के नेतृत्व में जिला इकाई जौनपुर के कार्यकारी जिला अध्यक्ष रितेश यादव के द्वारा शिक्षक पदाधिकारियों का एक प्रतिनिधिमंडल उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन आयोग अधिनियम 2023 में उत्तर प्रदेश शिक्षा सेवा चयन बोर्ड में माध्यमिक शिक्षकों की सेवा सुरक्षा संबंधित धाराओं 21,18 और 12 को सम्मिलित कराने के लिए  मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन जरिए जिलाधिकारी  भेजा गया। प्रांतीय अध्यक्ष धर्मेंद्र यादव ने माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड अधिनियम 1982 के अध्याय 4 की धारा 21 को माध्यमिक शिक्षकों के हक अधिकार मान सम्मान एवं सेवा सुरक्षा का कवच बताया क्योंकि इस धारा में यह व्यवस्था है कि बोर्ड के पूर्वानुमोदन के बिना दंड की कोई भी कार्रवाई शून्य होगी। इस धारा के समाप्त होते ही प्रबंध तंत्र एवं स्थानीय अधिकारियों के शोषण एवं उत्पीड़न की प्रवृत्ति अत्यधिक बढ़ जाएगी। और शिक्षक प्रबंधकों का गुलाम होने को मजबूर होगा। कार्यकारी अध्यक्ष ने में सरकार से आग्रह किया की शिक्षकों की सेवा शर्तें संबंधित धाराओं 2

दुखःदः बहन की राखी बधनें से पहले एक भाई बहन की आबरू बचाने में शहीद हो गया हत्यारे गिरफ्तार लेकिन तनाव बरकरार

Image
जनपद प्रयागराज में रक्षाबंधन से एक दिन पहले एक बहन से उसका भाई हमेशा-हमेशा के ल‍िए छीन ल‍िया गया। 10वीं में पढ़ने वाले मासूम भाई की गलती स‍िर्फ इतनी थी क‍ि उसने अपनी बहन के साथ हो रही छेड़खानी का व‍िरोध क‍िया था। इस घटना ने एक बार फिर सूबे में बवाल मचा द‍िया है। मामला दो समुदाय के बीच होने के कारण इलाके में तनाव व्याप्त है। आइए जानते हैं क्‍या है पूरा मामला और अब तक इस मामले में क्‍या कार्रवाई हुई। प्रयागराज के थाना खीरी क्षेत्र स्थित पूरा दत्तू गांव के पास रहने वाला किशोर खीरी स्थित निजी स्कूल में 10वीं का छात्र था। इसी स्‍कूल में उसकी चचेरी बहन भी पढ़ती है। आरोप है कि सोमवार (28 अगस्‍त) को दोपहर स्कूल में कुछ छात्रों का किशोर से विवाद हुआ था। इस दौरान स्कूल के एक शिक्षक ने उन्हें समझाकर मामला शांत करा दिया था। शाम करीब चार बजे स्कूल की छुट्टी हुई। इसके बाद किशोर और उसकी बहन अलग-अलग साइकिल से घर लौट रहे थे। रास्ते में तुर्क पुरवा गांव में चार लड़कों ने दोनों को घेर लिया। लड़कों ने छात्रा का हाथ पकड़ा तो भाई ने विरोध किया। इसके बाद चारों लड़कों ने छात्र को पकड़

प्रदेश के बैंकों में 4580 करोड़ की रकम है लावारिस,नहीं कोई दावेदार,अरबो रूपये सरकारी खातों में भी जमा

Image
देशभर के बैंकों में सबसे ज्यादा लावारिस रकम (अनक्लेम्ड डिपाजिट) यूपी के बैंकों में जमा है। 4,580 करोड़ रुपये का कोई दावेदार नहीं हैं। इस पर भारतीय रिजर्व बैंक ने गंभीर चिंता जताई है। आरबीआई के क्षेत्रीय निदेशक बालू केंचप्पा ने सभी बैंकों से आह्वान किया है कि प्रत्येक जिले में अभियान छेड़कर वहां के शीर्ष 100 अनक्लेम्ड डिपाजिट के जमाकर्ताओं या कानूनी उत्तराधिकारियों को तलाशें और तीन महीने में रकम लौटाएं। दिलचस्प बात ये भी है कि सरकारी विभाग भी बैंकों में पैसा जमा करके भूल गए हैं। सरकारी खातों में जमा अरबों रुपये का कोई वारिस नहीं है। मुख्य सचिव ने सभी सरकारी विभागों की सूची आरबीआई से मांगी है। नियमों के मुताबिक दस साल तक लेनदेन न करने वाले बचत और चालू खातों में जमा रकम को ‘लावारिस धन’ माना जाता है। ऐसी फिक्स्ड डिपाजिट (एफडी), जिसके परिपक्व होने के दस साल बाद भी कोई दावा नहीं करे तो उसे भी ‘लावारिस धन’ की श्रेणी में रखा जाता है। लावारिस धन से जुड़े ज्यादातर खाते उन लोगों के हैं, जो इस दुनिया में नहीं हैं और उनके घरवालों को खातों के बारे में पता नहीं है। बड़ी संख्या

लम्बे समय से बीमार चल रहे पूर्व विधायक का देर रात मेदान्ता में हुआ निधन,सपा में शोक,पूर्व सीएम ने दी श्रद्धान्जलि

Image
जनपद सीतापुर की बिसवां विधानसभा से विधायक रहे रामपाल यादव (58) का निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे रहे। देर रात मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर सुनते ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उनके घर पहुँचने लगे हैं। पूर्व विधायक रामपाल यादव वर्ष 2002 और 2012 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए थे। पूर्व विधायक रामपाल यादव ने समाजवादी पार्टी से ही अपनी राजनीतिक पारी शुरू की थी। वर्ष 2002 में उन्होंने बिसवां विधानसभा से चुनाव लड़ा था। विधायक बनने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव से उनकी नजदीकियां बढ़ गई थीं। अखिलेश यादव की नेतृत्व वाली सरकार में रामपाल यादव का काफी रुतबा माना जाता था। हालांकि अखिलेश और शिवपाल के रिश्तों में जब दरार पड़ना शुरू हुई तो रामपाल यादव ने  बीजेपी का दामन थाम लिया। कुछ माह पूर्व ही वह एक बार फिर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। उनके निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत अन्य राजनीतिक हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है।

दबंग भाई ने अपने चचेरे भाई को गोली मारकर अपने पैर में जानें क्यों मारी गोली पुलिस अब कर रही है छानबीन

Image
जौनपुर। जनपद के थाना चन्दवक क्षेत्र स्थित ग्राम तराव में दिनांक 28 अगस्त सोमवार की सायंकाल एक सिरफिरे युवक ने पड़ोसी व्यक्ति को गोली मारकर घायल करने के बाद लोगों के शोर मचाने पर भाग निकला। फिर रास्ते में ही स्वयं के पैर में गोली मारकर थाने पहुंच गया और पुलिस को पड़ोसी द्वारा गोली मारने का आरोप लगाते हुए मुकदमा दर्ज करने की मांग की। इसी दौरान घायल पड़ोसी भी थाने पहुंच गया।पुलिस दोनों को सीएचसी ले गईं।जहां बेहतर इलाज के लिए डॉक्टरों ने जिला अस्पताल के लिए रेफर किया। जहाँ जिला अस्पताल के चिकित्सकों द्वारा बेहतर उपचार हेतु वाराणसी ट्रामा सेंटर भेज दिया। पुलिस मामले की छानबीन में जुटी हुई है। मिली खबर के अनुसार चन्दवक थाना क्षेत्र के तरांव गांव में अमित कुमार सिंह पुत्र राम नगीना सिंह 35 वर्षीय अपने दरवाजे के सामने बैठकर परिजनों के साथ बातचीत कर रहे थे कि शाम लगभग 5 बजे के आसपास पट्टीदारी का चचेरा भाई प्रदीप सिंह पुत्र अजीत सिंह हाथ में पिस्टल लहराते हुए आया और बगैर कुछ बोले अपने चचेरे भाई पर हमला करते हुए फायर झोंक दिया। गोली अमित सिंह की पीठ में लगी और वह तुरंत जान बचाने के लिए भ

रिवर व्यू क्लब द्वारा वरिष्ठ चिकित्सक डाॅ आर पी यादव के पिता एवं समाज सेवी स्व राम नाथ यादव के निधन पर श्रद्धान्जलि

Image
जौनपुर। जनपद के वरिष्ठ चिकित्सक एवं सुनीता हास्पिटल के अधिष्ठाता डाॅ आर पी यादव के पिता एवं समाज सेवी राम नाथ यादव (84 वर्ष) निवासी ग्राम बागबहार जनपद आजमगढ़ के निधन पर आज मंगलवार को होटल रिवर व्यू क्लब के तत्वावधान में वरिष्ठ पत्रकार एवं जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल देव मौर्य के नेतृत्व एवं चिकित्सक डाॅ आर पी यादव की उपस्थिति में एक शोक सभा करते हुए क्लब के सभी सदस्यों स्व राम नाथ यादव के प्रति दो मिनट का मौन रखकर मृत आत्मा की शान्ति के लिए ईश्वर से प्रार्थना किया है।उनका निधन 28 अगस्त सोमवार को उनके पैतृक आवास पर हुआ था। इस अवसर पर जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष श्री मौर्य ने स्व राम नाथ यादव के जीवन पर प्रकाश डालते हुए उनके सामाजिक कार्यो को बताया और कहा कि स्व यादव जी अपने जीवन काल में हमेशा गरीब शोषित वंचित जनो की हर संभव सहायता करते थे। उन्होंने अपने सद विचारो और समाजिक व्यवस्थाओ के लिए अपने जीवन को समर्पित किया था यह अपने आप में बड़ी और महत्वपूर्ण है। स्व यादव के सद्कर्मो का फल है कि उनके सभी पुत्र समाजिक उचाईयों को छूते हुए चिकित्सक अथवा अन्य माध्यमो से जन सेवा के

कांग्रेस में सोनियां राहुल प्रियंका को 2024 में लोकसभा चुनाव लड़ाने की तैयारी शुरू जानें कहां से लड़ सकती है प्रियंका

Image
कांग्रेस नेता प्रियंका गांधी वाराणसी से चुनाव लड़ेंगी या प्रयागराज व फूलपुर से अथवा अन्य किसी सीट को चुनेंगी, इस पर मंथन शुरू हो गया है। पार्टी उनके लिए प्रदेश की पांच सीटों पर होमवर्क में जुटी है। हालांकि प्रदेश नेतृत्व की पहली प्राथमिकता वाराणसी है। ताकि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सीधे चुनौती दी जा सके। दूसरी तरफ राहुल गांधी के अमेठी तो सोनिया गांधी के रायबरेली से चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू हो गई है। अभी तक कांग्रेस के अंदरखाने में यह कयास लगाए जा रहे थे कि सोनिया गांधी खराब स्वास्थ्य की वजह से चुनाव मैदान में नहीं उतरीं तो रायबरेली से प्रियंका गांधी मैदान में आ सकती हैं। इसी तरह अदालत के आदेश के चक्कर में अमेठी से राहुल गांधी के बजाय प्रियंका के मैदान में उतरने की संभावना जताई जा रही थी। लेकिन अब राहुल गांधी के चुनाव लड़ने की तस्वीर साफ हो गई है। उनके अमेठी से चुनाव मैदान में उतरने की प्रबल संभावना है। दूसरी तरफ रायबरेली में सोनिया गांधी के चुनाव लड़ने की तैयारी शुरू हो गई है। स्थानीय कार्यकर्ता बूथवार तैयारी में जुट गए हैं। वे सोनिया गांधी के नाम पर प्रचा

न्यायालय पेशी पर लाया गया पाॅक्सो एक्ट का अपराधी पुलिस को चकमा देकर फरार पुलिस कर्मी निलंबित

Image
जनपद चंदौली स्थित जिला एवं सत्र न्यायालय में पॉक्सो कोर्ट में पेशी के लिए आया अभियुक्त पुलिस अभिरक्षा से चकमा देकर फरार हो गया। सुनवाई के बाद उसे वाराणसी जिला जेल ले जाया जा रहा था। अभियुक्त के फरार होते ही पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद एसपी डॉ. अनिल कुमार ने फरार कैदी की गिरफ्तारी के लिए टीमें गठित कर दीं, लेकिन घटना के दिन देर शाम तक पुलिस के हाथ खाली रहे। फरार आरोपी को ढूंढ पाने में पुलिस नाकाम रही। वहीं एसपी ने एक पुलिसकर्मी राकेश पांडेय को निलंबित कर दिया। नगर के वार्ड नौ लोहिया नगर निवासी गोलू खान पर एक वर्ष पूर्व नाबालिग बालिका को भगाकर दुष्कर्म के आरोप में सदर कोतवाली में 13 मई 2022 को दुष्कर्म समेत विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत हुआ था। इस मामले में आरोपी 2022 से ही न्यायिक हिरासत में वाराणसी स्थित जेल में बंद था। सोमवार को आरोपी को वाराणसी स्थित जिला जेल से पुलिस चंदौली जिला एवं सत्र न्यायालय स्थित पॉक्सो कोर्ट में पेशी के लिए लाई थी।  उसे पॉक्सो कोर्ट में न्यायाधीश राजेंद्र प्रसाद की अदालत में पेश किए जाने के बाद पुलिस उसे जिला जेल