भरत मिलाप कमेटी गठित अध्यक्ष उमेश महामंत्री डा राम सूरत और मंच निदेशक राजदेव बनाये गये


जौनपुर। पुरानी बाजार भरत मिलाप समिति की बैठक में नयी कमेटी का गठन किया गया जिसमें उमेश चन्द गुप्ता को अध्यक्ष एवं डाॅ रामसूरत मौर्य को महामंत्री चुना गया। इसके अलांवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष रत्नाकर श्रीवास्तव, मंजू शास्त्री, जगदीश प्रसाद मौर्य गप्पे,उपाध्यक्ष नरसिंह मौर्य, मनीष गुप्ता, राघवेन्द्र दुबे,दिनेश गुप्ता, अनूप यादव, सह मंत्री विक्की साहू,मंत्री अंकित प्रजापति,चन्दन साहू, दीपक साहू ,विवेक मौर्य, आय व्यय निरीक्षक अमरनाथ उपाध्याय, कोषाध्यक्ष रतन साहू,व्यवस्था प्रमुख महेश साहू,प्रखर, सोतू ,जय प्रकाश, मंच निदेशक राज देव यादव गौरव श्रीवास्तव, प्रचार प्रमुख अमन गुप्ता,बिष्णू,विवेक, इन्द्र जीत, सुजीत आदि पदाधिकारी चुने गए है बैठक की अध्यक्षता मंजू शास्त्री और संचालन राघवेन्द्र ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

शिक्षक परिवार हत्या काण्ड का एसटीएफ ने खुलासा कर दिया आरोपी भी गिरफ्तार हो गया,जानिए घटना का असली कारण

जानिए कोर्ट ने थानाध्यक्ष सहित 15 पुलिस कर्मियों के खिलाफ एफआइआर दर्ज करने का आदेश क्यों दिया

मारपीट में युवक घायल, गोली मारने का आरोप, जौनपुर में देर शाम हुई घटना