भरत मिलाप कमेटी गठित अध्यक्ष उमेश महामंत्री डा राम सूरत और मंच निदेशक राजदेव बनाये गये


जौनपुर। पुरानी बाजार भरत मिलाप समिति की बैठक में नयी कमेटी का गठन किया गया जिसमें उमेश चन्द गुप्ता को अध्यक्ष एवं डाॅ रामसूरत मौर्य को महामंत्री चुना गया। इसके अलांवा वरिष्ठ उपाध्यक्ष रत्नाकर श्रीवास्तव, मंजू शास्त्री, जगदीश प्रसाद मौर्य गप्पे,उपाध्यक्ष नरसिंह मौर्य, मनीष गुप्ता, राघवेन्द्र दुबे,दिनेश गुप्ता, अनूप यादव, सह मंत्री विक्की साहू,मंत्री अंकित प्रजापति,चन्दन साहू, दीपक साहू ,विवेक मौर्य, आय व्यय निरीक्षक अमरनाथ उपाध्याय, कोषाध्यक्ष रतन साहू,व्यवस्था प्रमुख महेश साहू,प्रखर, सोतू ,जय प्रकाश, मंच निदेशक राज देव यादव गौरव श्रीवास्तव, प्रचार प्रमुख अमन गुप्ता,बिष्णू,विवेक, इन्द्र जीत, सुजीत आदि पदाधिकारी चुने गए है बैठक की अध्यक्षता मंजू शास्त्री और संचालन राघवेन्द्र ने किया।

Comments

Popular posts from this blog

नयी कुलपति को कार्यभार किए एक भी पूरा नहीं भ्रष्टाचार धनोपार्जन लूट का वीडियो वायरल, जांच का आदेश

घूस लेते चौकी प्रभारी गिरफ्तार एंटी करप्शन टीम दरोगा को चौकी से घसीटते थाने लेकर गयी,9 माह में कितने जानें घूसखोर गये जेल

जौनपुर के इस नेता के खिलाफ ईडी ने जीएसटी रिफंड फर्जीवाड़े में आरोप पत्र कोर्ट में किया दाखिल, जानें पूरा मामला