लम्बे समय से बीमार चल रहे पूर्व विधायक का देर रात मेदान्ता में हुआ निधन,सपा में शोक,पूर्व सीएम ने दी श्रद्धान्जलि



जनपद सीतापुर की बिसवां विधानसभा से विधायक रहे रामपाल यादव (58) का निधन हो गया है। वह लंबे समय से बीमार चल रहे रहे। देर रात मेदांता अस्पताल में उन्होंने अंतिम सांस ली। उनके निधन की खबर सुनते ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता उनके घर पहुँचने लगे हैं।
पूर्व विधायक रामपाल यादव वर्ष 2002 और 2012 के विधानसभा चुनाव में समाजवादी पार्टी के टिकट पर विधायक निर्वाचित हुए थे। पूर्व विधायक रामपाल यादव ने समाजवादी पार्टी से ही अपनी राजनीतिक पारी शुरू की थी। वर्ष 2002 में उन्होंने बिसवां विधानसभा से चुनाव लड़ा था।
विधायक बनने के बाद पूर्व मुख्यमंत्री मुलायम सिंह यादव और पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव से उनकी नजदीकियां बढ़ गई थीं। अखिलेश यादव की नेतृत्व वाली सरकार में रामपाल यादव का काफी रुतबा माना जाता था। हालांकि अखिलेश और शिवपाल के रिश्तों में जब दरार पड़ना शुरू हुई तो रामपाल यादव ने  बीजेपी का दामन थाम लिया। कुछ माह पूर्व ही वह एक बार फिर समाजवादी पार्टी में शामिल हुए। उनके निधन पर पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव समेत अन्य राजनीतिक हस्तियों ने शोक व्यक्त किया है।

Comments

Popular posts from this blog

सनबीम स्कूल के शिक्षक पर दिन दहाड़े जानलेवा हमला

वार्षिकोत्सव एवं ओपन जिम उद्घाटन समारोह कार्यक्रम हुआ आयोजित

गैर मर्द से बातचीत करने के शक में आलोक सिंह ने पत्नी को मार डाला.....