Posts

Showing posts from March 6, 2025

जनपद में आबकारी दुकानों की ई-लाटरी की प्रक्रिया प्रेक्षागृह कलेक्ट्रेट में पर्यवेक्षक, मंडलायुक्त वाराणसी श्री कौशलराज शर्मा के निर्देशन तथा और पुलिस अधीक्षक की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

Image
➡️जनपद जौनपुर में प्रथम चरण की ई-लॉटरी में 280 देशी मदिरा दुकानों, 160 कंपोजिट शॉप एक मॉडल शॉप और 57 भांग की दुकानों का व्यवस्थापन हुआ। प्रथम चरण में जनपद जौनपुर की सभी दुकानें व्यवस्थित हो गई हैं तथा प्रथम चरण में ही जनपद जौनपुर का व्यवस्थापन शत-प्रतिशत हो गया है। इस अवसर पर मंडलायुक्त महोदय ने कहा कि नए आवंटन अब ई- लॉटरी के माध्यम से किये जा रहे हैं। इसके साथ ही कंपोजिट शॉप की व्यवस्था भी की गई है। ई- लॉटरी के माध्यम से चयन में पारदर्शिता आएगी तथा चयन प्रक्रिया में आसानी होगी।

समाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गोंड ने फीता काटकर स्मार्ट क्लास का किया उद्घाटन

Image
थरवई  / विकासखंड  सोरांव स्थित प्राथमिक विद्यालय थरवई प्रथम  में गुरुवार को कार्यक्रम के मुख्य अतिथिसमाज कल्याण राज्य मंत्री संजीव कुमार गोड ने फीता काटकर के पुस्तकालय स्मार्ट  क्लास का उद्घाटन किया   कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन से हुई इसके पश्चात बतौर मुख्य अतिथि उन्होंने कहा कि हिमाना जन से जन तक संस्था एवं एचडीएफसी बैंक के संयुक्त सहयोग से इस कार्यक्रम में आने का अवसर प्राप्त हुआ उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के  मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अथक प्रयास से देश में चौमुखी विकास हो रहा है इसी कड़ी में संस्था द्वारा विकासखंड सोरांव के 15 ग्राम पंचायत में समग्र ग्रामीण विकास कार्यक्रम के अंतर्गत इस संस्था द्वारा काम किया जा रहा है जिससे  बच्चों की शिक्षा के लिए स्कूलों में स्मार्ट क्लास डिजिटल लर्निंग पैनल पुस्तकालय वॉल पेंटिंग स्कूलों को संवारने का काम चल रहा है जिस विद्यालय में शिक्षा ग्रहण करने के लिए बेहतर माहौल बन रहा है केंद्र व प्रदेश सरकार की पहला पर गांव में शिक्षा का बेहतर माहौल बनाने पर अच्छा क...

Indian Railways: रेलवे जनरल टिकट के नियमों में करने वाला है बड़ा बदलाव, करोड़ों यात्रियों पर होगा असर

Image
IRCTC Rules: मीड‍िया र‍िपोर्ट में दावा क‍िया जा रहा है क‍ि रेलवे जनरल टिकट के न‍ियमों में बदलाव का प्‍लान कर रहा है. ऐसा प‍िछले द‍िनों स्‍टेशनों पर हुई भगदड़ की घटनाओं के बाद क‍िया जा रहा है. प‍िछले द‍िनों कई रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ और अव्यवस्था की घटनाएं सामने आईं.  Railways Ticket Rules: भारतीय रेलवे जल्द जनरल टिकट से जुड़े नियमों में बड़े बदलाव करने का प्‍लान कर रहा है. यह बदलाव ऐसे करोड़ों यात्रियों पर असर डालेगा जो रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं. रेलवे को सबसे सस्‍ता ट्रांसपोर्टेशन स‍िस्‍टम माना जाता है. यह सभी वर्ग के यात्रियों के लिए सुविधाजनक रहता है. अभी आप र‍िजर्व (Reserved) और अनर‍िजर्व (Unreserved) दोनों तरह के कोच में सफर कर सकते हैं. र‍िजर्व कोच के लिए पहले बुकिंग करनी होती है. इनमें फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, एसी चेयर कार, स्लीपर और सेकंड स‍िट‍िंग जैसी कैटेगरी होती हैं. लेक‍िन जनरल कोच के लिए आप ट‍िकट सीधे स्टेशन से खरीद सकते हैं. इसके ल‍िए क‍िसी तरह की एडवांस बुकिंग की जरूरत नहीं होती.

जिला आयुष समिति की बैठक कलेक्ट्रेट सभागार में देर सायं संपन्न हुई।

Image
➡️मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देशित किया गया कि पीएचसी तथा हेल्थ वेलनेस सेंटर पर संबंधित डॉक्टर की उपस्थिति सुनिश्चित की जाए। निर्देशित किया गया कि तहसील दिवस पर आयुर्वेद, होम्योपैथ, यूनानी चिकित्सा से संबंधित कैंप भी लगाया जाए। निर्देशित किया गया कि कस्तूरबा गांधी विद्यालय के बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण आयुर्वेदिक, यूनानी तथा होम्योपैथिक डॉक्टर द्वारा नियमित अंतराल पर कराया जाए। सिकरारा में निर्माणाधीन एकीकृत आयुष चिकित्सालय के निर्माण प्रगति की समीक्षा भी की गयी। ➡️समिति द्वारा बैठक में यह निर्णय लिया गया कि जर्जर आयुर्वेद एवं होम्योपैथ चिकित्सालय को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र एवं प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में स्थानांतरित कर दिया जाए। जनपद में प्राप्त भूमि को चिकित्सालय के नाम हस्तांतरित किया जाए । विद्युत संबंधी समस्या के निराकरण हेतु एक्सईएन विद्युत को निर्देशित किया गया। सभी हेल्थ वेलनेस सेंटरों पर आशा एनएम को सप्ताह में 02 दिवस  कार्य हेतु संबद्ध किए जाने हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिया गया। जिला आयुष समिति द्वारा चिकित्सालय्यों के क्रिया...

जनपद की आबकारी दुकानों का आज 06 मार्च को ई-लाटरी द्वारा होगा आवंटन

Image
jaunpur ,-6 मार्च,- जिला आबकारी अधिकारी विष्णु प्रताप सिंह ने अवगत कराया है कि उ०प्र० आबकारी विभाग, जौनपुर की समस्त आबकारी दुकानों का आवंटन कार्य ऑनलाइन पोर्टल पर ई-लाटरी प्रक्रिया द्वारा 06 मार्च 2025 को अपरान्ह 02.00 बजे से 03ः45 बजे तक प्रेक्षागृह (आडिटोरियम) कलेक्ट्रेट जौनपुर में सम्पन्न कराया जायेगा। ई-लाटरी प्रक्रिया अपरान्ह 2ः00 बजे से प्रारम्भ हो जायेगी। अतः आवेदकों को सलाह दी जाती है कि अपरान्ह् 1ः00 बजे तक अपना स्थान ग्रहण कर लें। अनाधिकृत व्यक्ति प्रेक्षागृह के अन्दर प्रवेश नहीं कर सकेगा। केवल यही व्यक्ति/आवेदक गेट के अन्दर प्रवेश पा सकेंगे जिनके पास ई-लाटरी पोर्टल से निर्गत फोटोयुक्त पंजीकरण स्लिप होगी। वे आवेदक जो अन्य जनपद में लाटरी प्रक्रिया में उपस्थित रहने के कारण नहीं आ सकेंगें वे अपने अधिकृत प्रतिनिधि को फोटोयुक्त अधिकृत प्रमाण पत्र (अथारिटी लेटर) तथा आने वाले व्यक्ति के आधार कार्ड के साथ प्रेक्षागृह में भेज सकते है। अर्ह-अनहें आवदकों की दुकानवार सूची ई-लाटरी पोर्टल पर मार्क करते हुए डाउनलोड कर तैयार की गयी है, जिसे ई-लाटरी के पूर्व जिला आबकारी अधिकारी का...