Indian Railways: रेलवे जनरल टिकट के नियमों में करने वाला है बड़ा बदलाव, करोड़ों यात्रियों पर होगा असर
IRCTC Rules: मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि रेलवे जनरल टिकट के नियमों में बदलाव का प्लान कर रहा है. ऐसा पिछले दिनों स्टेशनों पर हुई भगदड़ की घटनाओं के बाद किया जा रहा है. पिछले दिनों कई रेलवे स्टेशनों पर भारी भीड़ और अव्यवस्था की घटनाएं सामने आईं.
Railways Ticket Rules: भारतीय रेलवे जल्द जनरल टिकट से जुड़े नियमों में बड़े बदलाव करने का प्लान कर रहा है. यह बदलाव ऐसे करोड़ों यात्रियों पर असर डालेगा जो रोजाना ट्रेन से सफर करते हैं. रेलवे को सबसे सस्ता ट्रांसपोर्टेशन सिस्टम माना जाता है. यह सभी वर्ग के यात्रियों के लिए सुविधाजनक रहता है. अभी आप रिजर्व (Reserved) और अनरिजर्व (Unreserved) दोनों तरह के कोच में सफर कर सकते हैं. रिजर्व कोच के लिए पहले बुकिंग करनी होती है. इनमें फर्स्ट एसी, सेकंड एसी, थर्ड एसी, एसी चेयर कार, स्लीपर और सेकंड सिटिंग जैसी कैटेगरी होती हैं. लेकिन जनरल कोच के लिए आप टिकट सीधे स्टेशन से खरीद सकते हैं. इसके लिए किसी तरह की एडवांस बुकिंग की जरूरत नहीं होती.
Comments
Post a Comment