इन्तजार खत्म कल यानी 27 जून को हाई स्कूल व इन्टर के परीक्षा परिणाम होगा घोषित
प्रयागराज: उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद्, प्रयागराज ने 27 जून को 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परीक्षा परिणाम घोषित करने की तैयारियां पूरी कर ली है। यूपी बोर्ड दोपहर 12:30 बजे 10 वीं और 12 वीं बोर्ड परिणाम घोषित कर देगा। बोर्ड की तरफ से परीक्षा परिणाम upmsp.edu.in और upresults.nic.in पर घोषित किया जायेगा। इस बार यूपी बोर्ड परीक्षा में शामिल होने के लिए करीब 81,68,107 छात्र-छात्रों ने रजिस्ट्रेशन कराया था। इनमे से करीब 56,01,034 परीक्षार्थियों ने हाईस्कूल की परीक्षा के लिए और करीब 25,67,073 परीक्षार्थियों ने इंटरमीडिएट परीक्षा के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था। परीक्षा परिणाम देखने के लिए परीक्षार्थी को सबसे पहले बोर्ड की ऑफिशीयल वेबसाइट upmsp.edu.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होमपेज पर परीक्षाफल का लिंक दिखाई देगा। लिंक पर क्लिक करने के बाद एक नया पेज दिखाई देगा जहाँ यूपी बोर्ड हाईस्कूल रिजल्ट 2020 और यूपी बोर्ड इंटरमीडिएट रिजल्ट 2020 का लिंक दिखाई पड़ेगा। जहां छात्र-छात्राएं अपनी कक्षा के लिंक पर क्लिक करेंगे और अब अपना रोल नंबर व सुरक्षा कोड डालकर अपना बोर्ड परीक्षा परि