Posts

Showing posts from March 31, 2022

दूसरी पारी में योगी के तेवर शख्त सोनभद्र के डीएम सहित गाजियाबाद के एसएसपी हुए निलंबित

Image
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने दोबारा सत्ता संभालने के बाद भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति को पूर्व की तरह प्रभावी तरीके से लागू करने का एलान किया था। बृहस्पतिवार को इसका असर देखने को मिला। मुख्यमंत्री ने भ्रष्टाचार की शिकायतों व चुनाव में लापरवाही के मामले में सोनभद्र के जिलाधिकारी टीके शिबू व अपराध नियंत्रण में नाकामी पर गाजियाबाद के एसएसपी पवन कुमार को निलंबित कर दिया है। मध्यांचल विद्युत वितरण निगम के प्रबंध निदेशक चंद्र विजय सिंह को सोनभद्र का नया डीएम बनाया गया है। अपर मुख्य सचिव नियुक्ति एवं कार्मिक डा. देवेश चतुर्वेदी ने बताया है कि  जनप्रतिनिधियों द्वाराजिलाधिकारी सोनभद्र शिबू के खिलाफ शासन को खनन, जिला खनिज न्यास समिति व अन्य निर्माण कार्यों में भ्रष्टाचार की शिकायतें की जाती रही हैं। इसके अलावा विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 में इनकेद्वारा जिला निर्वाचन अधिकारी के रूप में गंभीर लापरवाही बरती गई। पोस्टल बैलेट सील न करके सार्वजनिक स्थल पर प्रदर्शित होने के कारण नेशनल मीडिया में वायरल हुई, जिसकी वजह से पूरे जिले का मतदान निरस्त होने की स्थिति उत्पन्न हो गई थ

प्रदेश में खेल प्रतिभाओं को बढ़ावा दिया जाएगा: गिरीश यादव

Image
लुप्तप्राय खेलों पर ध्यान देने की जरूरतः कुलपति खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव का विवि में स्वागत  जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के कुलपति सभागार में गुरुवार को प्रदेश के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री स्वतंत्र प्रभार गिरीश चंद्र यादव का स्वागत किया गया। विश्वविद्यालय की कुलपति ने उन्हें अंगवस्त्रम और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीशचंद्र यादव ने कहा कि प्रदेश को खेल में बढ़ावा देने और समृद्धशाली बनाने पर जोर देंगे। खेल के अवसर देने के साथ-साथ प्रतिस्पर्धा करा कर प्रतिभा को सामने लाने का प्रयास किया जाएगा। इससे खिलाड़ियों को अखिल भारतीय स्तर पर आगे बढ़ने का मौका मिलेगा। उन्होंने कहा कि जिले को केंद्रीय विद्यालय के रूप में शीघ्र ही सौगात मिलने वाली है। गांव में खेल को बढ़ावा देने के लिए नव युवक मंगल दल को सक्रिय किया जा रहा है। विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस. मौर्य ने स्वागत करते हुए कहा कि कबड्डी खो-खो जैसे लुप्तप्राय खेलों को बढ़ावा दिया जाए जिससे गांव के खिलाड़ियों की भी प्रतिभाओं का विकास

अनुमोदित शोध निर्देशक अपना विवरण 15 अप्रैल तक आनलाइन दें : कुलसचिव

Image
जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध समस्त राजकीय एवं अनुदानित महाविद्यालयों में शोध निर्देशकों के रूप में अनुमोदित नियमित शिक्षकों से संबंधित डाटा उपलब्ध कराने हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर अपलोड किया गया है। इसके आवेदन करने की अंतिम तिथि 10 मार्च 2022 निर्धारित की गई थी। इसे पुन: बढ़ाते हुए 15 अप्रैल 2022 किया गया है। यह जानकारी विश्वविद्यालय के कुलसचिव महेंद्र ‌कुमार ने‌ जारी कार्यालय आदेश में दी है। उन्होंने कहा कि पूर्व अनुमोदित शोध निर्देशकों द्वारा कोई भी ऑफलाइन विवरण स्वीकार नहीं किया जाएगा और 15 अप्रैल के बाद कोई भी आवेदन पर विचार नहीं किया जाएगा।

अधिवक्तागण बनाम सीआरओ की अनिश्चित कालीन जंग शुरू, जानें क्या है कारण

Image
जौनपुर। जनपद में एक बार फिर अधिवक्ता संघ बनाम मुख्य राजस्व अधिकारी को जंग शुरू हो गयी है ।अधिवक्ता संघ ने सीआरओ कोर्ट के पीठासीन अधिकारी पर पक्षपात पूर्ण एवं एक पक्षीय फैसला देने का आरोप लगाते हुए मुख्य राजस्व अधिकारी के कोर्ट का बहिष्कार अनिश्चित कालीन के लिए करने का एलान कर दिया है । अधिवक्ता संघ का आरोप है कि मुख्य राजस्व अधिकारी रजनीश राय कोर्ट के मुकदमों एक ही पार्टी जिससे अपना इन्ट्रेस्ट रखते थे से बहस करा कर मुकदमें का फैसला कर रहे थे। दूसरे पक्ष की बहस का अवसर ही नहीं प्रदान कर रहे थे जिसके कारण न्यायिक प्रक्रिया न्यायपूर्ण नहीं हो पा रही थी। वादकारियों के हित और न्यायपूर्ण फैसले के लिए सीआरओ की कोर्ट का बहिष्कार जरूरी हो गया है। जब तक न्याय की गारंटी नहीं मिलेगी तब तक अधिवक्ता न्यायिक कार्य से विरत रहेंगे।  अधिवक्ताओं के इस निर्णय की खबर लगने पर अपर जिलाधिकारी (भू०रा०) रजनीश राय ने भी सीआरओ के न्यायालय में चलने वाले मुकदमों से सम्बन्धित वादकारियों को संदेश जारी करते हुए कोर्ट में न आने की सलाह दे दिया है। सरकारी स्तर से जारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि जनपद के ऐसे

देर रात भीषण दुर्घटना, डम्पर से टकराई कार तीन की मौत एक जूझ रहा जीवन मौत के बीच

Image
बाराबंकी जिले के लोनीकटरा थाना क्षेत्र में देर रात एक भीषण सड़क हादसा हो गया। यहां प्रतापगढ़ से लखनऊ जा रहे चार युवकों की कार डम्पर से जा टकराई। दुर्घटना में कार के परखच्चे उड़ गए और कार सवार चार युवकों में से तीन युवकों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। वहीं चौथे युवक को गंभीर हालत में ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया। जहां इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई। बताया जा रहा है कि लोनीकटरा थाना क्षेत्र के हाथी का पुरवा गांव के पास मुड़ रहे डंपर से कार टकरा गई है। डंपर में मिट्टी लगी थी। सूचना से मौके पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायलों को कार से बाहर निकाला और कैसी हैदर गढ़ में भर्ती कराया जहां डॉक्टरों ने तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। चौथे युवक को इलाज के लिए ट्रामा सेंटर रेफर कर दिया गया था लेकिन उसकी इलाज के दौरान मौत हो गई। मिट्टी लदे डंपर से जा टकराई युवकों की कार बाराबंकी जिले के लोनीकटरा थाना क्षेत्र के हाथी का पुरवा गांव के पास बुधवार की देर रात चार युवकों की कार मिट्टी लदे डंपर से जा टकराई। यह डंपर मिट्टी लादकर हाईवे पर मुड़ रहा था। तभी इन युवकों की त