थरवई जगदीशपुर में महिलाओं को मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत किया जागरूक
थरवई / रविवार को थाना क्षेत्र थरवई अंतर्गत जगदीशपुर पूरे चंदा में थाना थरवई मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी निधि पटेल, एस आई रिचा वर्मा, जितेंद्र नाथ सिंह आदि द्वारा जाकर महिलाओं व बेटियों को मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत उन्हें जागरूक किया व रास्ते में आते जाते अगर कोई शोहदा परेशान करे तो कैसे अपनी सुरक्षा करनी है जिसके लिए दिए गए वीमेन पॉवर लाइन 1090, महिला हेल्प लाइन नंबर 181, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1076, पुलिस आपात सेवा डायल 112 व साइबर हेल्प लाइन 1930 आदि पर उन्हें बताते हुए जागरूक किया वहीं सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं कन्या सुमंगला योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, सामूहिक विवाह योजना, विधवा पेंशन योजना आदि पर उन्हें बताया व कैसे पात्र महिलाएं इसका लाभ उठा सकती हैं बड़े ही विस्तार से जानकारी दी। कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )