गंगानगर जोन में समस्त थानों द्वारा दिख रहा नारी शक्ति का नया आयाम


मिशन शक्ति फेज 5.0 के तहत चला मिशन शक्ति जागरूकता अभियान 

थरवई / मिशन शक्ति ही महिलाओं व बेटियों के लिए हो रहा वरदान साबित। आज वर्तमान में बेटियां घर से निडरता के साथ बाहर निकल रही हैं और अपनी लक्ष्य की ओर अग्रसर हो रही हैं। जिसकी वजह है मिशन शक्ति फेज 5.0 अभियान। यह अभियान जनपद के प्रत्येक थानों द्वारा चलाया जा रहा है। महिलाओं, व बालिकाओं की सुरक्षा व स्वावलम्बन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित महत्वाकांक्षी योजना मिशन शक्ति 5.0 के तहत पुलिस आयुक्त प्रयागराज, अपर पुलिस आयुक्त के निर्देशन में व डीसीपी गंगानगर कुलदीप सिंह गुनावत, अपर पुलिस उपायुक्त गंगानगर के कुशल पर्यवेक्षण में रविवार को गंगानगर जोन के थाना थरवई, थाना बहरिया, सोरांव, बहरिया सहित समस्त थानों द्वारा मिशन शक्ति टीम द्वारा महिलाओं व बेटियों को जागरूक किया गया। समस्त थानों मिशन शक्ति टीमों द्वारा प्रमुख बाजारों, कस्बों, शिक्षण संस्थानों, धार्मिक स्थलों एवं अन्य जगहों व भीड़ भाड़ वाले इलाकों में  जाकर उनके सम्मान व अधिकार को दृष्टिगत रखते हुए दिए गए वूमेन पॉवर लाइन 1090, महिला हेल्प लाइन 181, सीएम हेल्प लाइन 1076, पुलिस आपात सेवा 112 व साइबर हेल्प लाइन 1930 के बारे उन्हें बताया गया। साथ ही यह भी बताया गया की टीम द्वारा बालिकाओं को साइबर सुरक्षा को लेकर जानकरी देकर जागरूक किया गया एवं सोशल मीडिया को सावधानी पूर्वक प्रयोग करने का सुझाव दिया गया। वहीं सरकार द्वारा चलाई जा रही महिलाओं को योजनाओं में मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, सुकन्या समृद्धि योजना, कन्या सुमंगला योजना, विधवा पेंशन योजना आदि के बारे बताया जा रहा। इसी दौरान बताया जा रहा अगर महिलाओं को किसी भी प्रकार की समस्या है तो वो घबरायें नहीं। अब हर थानों में एक मिशन शक्ति केंद्र की स्थापना की गयी है जिसका उद्देश्य है की यह केवल महिलाओं की समस्याओं को सुनने व निस्तारित के लिए बनाया गया है अब महिलाएं सीधे मिशन शक्ति केंद्र पर जाकर अपनी समस्या को खुलकर बता सकती हैं और वहां पर भी एक महिला एस आई को मिशन शक्ति केंद्र प्रभारी बनाया गया है जो आयी हुई महिलाओं की समस्या को सुनेंगी।

 कृष्णा मोहन मौर्या ( सच खबरें )

Comments

Popular posts from this blog

समर्थ पोर्टल पर सुझाव देकर ‘विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ मिशन में भागीदार बनें: जिलाधिकारी

समाजवादी पार्टी नेताओं ने पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

जौनपुर में जुआ खेलते हुए 5 युवक गिरफ्तार, वायरल वीडियो के बाद पुलिस की कार्रवाई