स्काउट गाइड छात्रों में जगाता है राष्ट्रप्रेम, जोड़ता है प्रकृति और ईश्वर से: डॉ. रणजीत सिंह

जौनपुर। करंजाकला विकासखंड के मां दुर्गा जी हायर सीनियर सेकेंडरी स्कूल, सिद्दीकपुर में आयोजित स्काउट गाइड प्रशिक्षण के प्रथम सोपान का समापन शनिवार को हुआ। तीन दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्वलन और सरस्वती वंदना के साथ हुआ। अतिथियों का स्वागत माल्यार्पण एवं स्कार्फ अलंकरण कर किया गया।

प्रशिक्षण के दौरान प्रतिभागियों को प्रार्थना, झंडागीत, स्काउट गाइड के नियम, प्रतिज्ञा, ताली, पोस्टर, रंगोली, टेंट निर्माण, गांठ-फांस बंधन तथा प्राथमिक उपचार की जानकारी दी गई।

जिला मुख्य आयुक्त डॉ. रणजीत सिंह ने कहा कि स्काउट का उद्देश्य देश के नागरिकों में राष्ट्रप्रेम की भावना जागृत करना है। यह न केवल राष्ट्र सेवा के प्रति तत्पर रहने की शिक्षा देता है बल्कि प्रकृति और ईश्वर से मानव को जोड़ने का कार्य करता है। उन्होंने कहा कि दूसरों की सहायता करना और अपने कर्तव्यों का पालन करना ही स्काउट भावना का सार है।

सीबीएसई कोऑर्डिनेटर एवं विद्यालय के प्रधानाचार्य डॉ. अशोक कुमार सिंह ने कहा कि स्काउट प्रशिक्षण से छात्रों का सर्वांगीण विकास होता है। प्रशिक्षक अंबुज सिंह एवं निसार अहमद ने बच्चों को प्रशिक्षण संबंधी जानकारी दी।

कार्यक्रम को सफल बनाने में जिला आयुक्त (एडल्ट रिसोर्स) एवं गाइड प्रभारी नुशरत सुल्तान का विशेष योगदान रहा। संचालन जिला संगठन आयुक्त राकेश कुमार मिश्र ने किया, जबकि विद्यालय के डायरेक्टर सूर्यांश सिंह ने सभी अतिथियों का आभार व्यक्त किया।

Comments

Popular posts from this blog

समर्थ पोर्टल पर सुझाव देकर ‘विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ मिशन में भागीदार बनें: जिलाधिकारी

समाजवादी पार्टी नेताओं ने पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

जौनपुर में जुआ खेलते हुए 5 युवक गिरफ्तार, वायरल वीडियो के बाद पुलिस की कार्रवाई