रेलवे इंजन की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत, घास काटकर लौटते वक्त हुआ हादसा

जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के लखौवा गांव में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां रेलवे इंजन की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, लखौवा गांव निवासी राजदेव प्रजापति की 35 वर्षीय पत्नी मंजू प्रजापति शाम को घास काटने के लिए खेतों में गई थीं। घास काटकर लौटते समय वह रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं, तभी अचानक ट्रेन गुजरने लगी। घबराहट में वह दोनों ट्रैकों के बीच खड़ी हो गईं। इस दौरान दूसरी दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे इंजन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष बक्सा लक्ष्मण विक्रम सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर जैसे ही गांव में पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

Comments

Popular posts from this blog

जगदीशपुर में विक्षिप्त युवक का शव मिलने से मचा हड़कम्प

मुरली मनोहर इंटर कॉलेज में हर्षोल्लास के साथ मनाई गई कर्पूरी ठाकुर की 102वीं जयंती

*मा0 गृहमंत्री श्री अमित शाह जी और मा0 मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ द्वारा डीएम सम्मानित*