रेलवे इंजन की चपेट में आने से महिला की दर्दनाक मौत, घास काटकर लौटते वक्त हुआ हादसा

जौनपुर। बक्सा थाना क्षेत्र के लखौवा गांव में शनिवार शाम एक दर्दनाक हादसा हो गया, जहां रेलवे इंजन की चपेट में आने से एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई।

जानकारी के अनुसार, लखौवा गांव निवासी राजदेव प्रजापति की 35 वर्षीय पत्नी मंजू प्रजापति शाम को घास काटने के लिए खेतों में गई थीं। घास काटकर लौटते समय वह रेलवे ट्रैक पार कर रही थीं, तभी अचानक ट्रेन गुजरने लगी। घबराहट में वह दोनों ट्रैकों के बीच खड़ी हो गईं। इस दौरान दूसरी दिशा से तेज रफ्तार में आ रहे इंजन ने उन्हें अपनी चपेट में ले लिया, जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।

सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष बक्सा लक्ष्मण विक्रम सिंह पुलिस टीम के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। हादसे की खबर जैसे ही गांव में पहुंची, पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

Comments

Popular posts from this blog

*चाइनीज मंझे की चपेट में आने से प्राइवेट शिक्षक की मौत*

सीएम योगी ने राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव के घर पहुंचकर दिवंगत पिता को दी, श्रद्धांजलि माता समेत परिजनों से मुलाकात की और उन्हें ढाढस बधाते सत्वना दी।

*बक्सा थाने के गौशाला पर हुए विवाद में आया नया मोड़, बजरंगदल के जिला संयोजक सहित 11 लोगों पर दर्ज हुआ SC/ST सहित धाराओं में मुकदमा।*