जौनपुर,रामपुर में भीषण सड़क हादसा : दर्शनार्थियों से भरी बोलेरो खड़ी ट्रक से भिड़ी, पति-पत्नी समेत तीन की मौत, तीन गंभीर

जौनपुर। रामपुर थाना क्षेत्र के यादवनगर तिराहे के पास रविवार को अयोध्या लौट रहे श्रद्धालुओं की बोलेरो और ट्रक में भीषण टक्कर हो गई। हादसा इतना जोरदार था कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी में सवार सभी छह लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सूचना मिलते ही थाना रामपुर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को नजदीकी अस्पताल भेजवाया।

डॉक्टरों ने तीन श्रद्धालुओं को मृत घोषित कर दिया, जबकि तीन अन्य की हालत गंभीर बताई जा रही है। उन्हें प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु वाराणसी के ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है।

जानकारी के अनुसार, सभी श्रद्धालु मिर्जापुर स्थित मां विंध्यवासिनी के दर्शन के बाद अयोध्या वापस लौट रहे थे। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई और क्षेत्र में अफरा-तफरी का माहौल हो गया। पुलिस ने परिजनों से तहरीर प्राप्त कर मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।

मिली जानकारी के अनुसार बोलेरो में सवार श्रद्धालु अंबेडकरनगर जनपद के इब्राहिमपुर थाना क्षेत्र के पालीपट्टी गांव के निवासी थे। शनिवार को सभी विंध्याचल धाम दर्शन करने गए थे और रविवार सुबह वापस घर लौट रहे थे। करीब सुबह 11:30 बजे बोलेरो जैसे ही गंधोना गांव स्थित एचपी पेट्रोल पंप के पास पहुंची, तभी तेज रफ्तार में दौड़ रही बोलेरो सड़क किनारे खड़ी ट्रक से जा भिड़ी ।

टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। वाहन में फंसे लोगों की चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर जुट गए। सूचना मिलते ही थाना प्रभारी विनोद कुमार पुलिस बल के साथ पहुंचे और राहत-बचाव कार्य शुरू कराया। जेसीबी की मदद से बोलेरो को सड़क किनारे हटवाया गया। पुलिस व स्थानीय लोगों ने बड़ी मशक्कत के बाद घायलों को बाहर निकाला और सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुर भेजवाया, जहां से डॉक्टरों ने गंभीर स्थिति को देखते हुए सभी को भदोही जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

तीन की मौत, तीन की हालत नाजुक

डॉक्टरों ने जांच के बाद तीन लोगों को मृत घोषित कर दिया। मृतकों की पहचान आलोक वर्मा (38 वर्ष), उनकी पत्नी गुड़िया वर्मा (32 वर्ष) और वृद्धा फूला देवी (70 वर्ष) के रूप में हुई है। वहीं, घायल अभिराट वर्मा (16 वर्ष) को गंभीर अवस्था में ट्रॉमा सेंटर वाराणसी रेफर किया गया है, जबकि दो अन्य महिलाएं जिला अस्पताल के आईसीयू में भर्ती हैं, जिनकी हालत नाजुक बताई जा रही है।

थाना प्रभारी विनोद कुमार ने बताया कि बोलेरो को कब्जे में लेकर जांच की जा रही है। प्रारंभिक जांच में पता चला है कि बोलेरो की रफ्तार काफी तेज थी, जिससे चालक ने नियंत्रण खो दिया और वह सड़क किनारे खड़ी ट्रक से टकरा गई। हादसे के बाद मृतकों के गांव पालीपट्टी में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। पुलिस ने तीनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

समर्थ पोर्टल पर सुझाव देकर ‘विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ मिशन में भागीदार बनें: जिलाधिकारी

समाजवादी पार्टी नेताओं ने पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

जौनपुर में जुआ खेलते हुए 5 युवक गिरफ्तार, वायरल वीडियो के बाद पुलिस की कार्रवाई