21 नवंबर को दिल्ली में हुंकार भरेंगे शिक्षक : अरविन्द शुक्ल


जनपद से हजारों की संख्या में शिक्षक दिल्ली करेंगे कूच

जफराबाद (जौनपुर)। सेवारत शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता को लेकर शिक्षकों में नाराजगी बढ़ती जा रही है। इसी क्रम में उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ, जौनपुर की बैठक रविवार को मियांपुर स्थित मंगलम लॉन में जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में निर्णय लिया गया कि 21 नवंबर को दिल्ली के रामलीला मैदान में विशाल धरना-प्रदर्शन किया जाएगा।

बैठक को संबोधित करते हुए जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ला ने कहा कि “सेवारत शिक्षकों के लिए टीईटी की अनिवार्यता पूर्णत: अन्यायपूर्ण है। शिक्षक भर्ती के सभी मानक पूरे कर चुके हैं। 15 से 30 वर्षों तक सेवा देने के बाद पुनः परीक्षा देना शिक्षकों का अपमान है।” उन्होंने कहा कि शिक्षक अपने इस अपमान को बर्दाश्त नहीं करेगा और देशभर के शिक्षक टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (TFI) के बैनर तले टीईटी से मुक्ति की मांग को लेकर एकजुट होंगे।

बैठक में उपस्थित पदाधिकारियों ने उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के प्रांतीय अध्यक्ष डॉ. दिनेश चंद्र शर्मा को टीचर्स फेडरेशन ऑफ इंडिया का राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने जाने पर हर्ष व्यक्त करते हुए बधाई दी।

बैठक में यह भी निर्णय लिया गया कि जनपद के सभी शिक्षक 21 नवंबर को बड़ी संख्या में दिल्ली पहुंचकर सरकार से 2017 में आरटीई एक्ट में किए गए संशोधन को वापस लेने की मांग करेंगे।

बैठक में प्रमुख रूप से रविचंद्र यादव, लालसाहब यादव, वीरेंद्र प्रताप सिंह, रामदुलार यादव, लक्ष्मीकांत सिंह, शिवेंद्र सिंह रानू, विक्रम प्रकाश, सुनील यादव, श्यामलाल मौर्य, प्रशांत मिश्रा, संजय सिंह, पंकज सिंह, ओमप्रकाश, मो. रईस, विमल यादव, अनिलदीप चौधरी, शरद यादव, रामकृष्ण विश्वकर्मा, राकेश पांडे, ओमप्रकाश चौरसिया, मनोज उपाध्याय, विनोद पाल, विजय यादव, राजकुमार यादव, अरविंद यादव, मेवालाल यादव, विष्णु तिवारी, राघवेंद्र मिश्रा, शैलेंद्र पाल, सुनील कुमार, धर्मेंद्र यादव, राम प्रसाद यादव, संतोष सिंह सहित सैकड़ों शिक्षक पदाधिकारी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

समर्थ पोर्टल पर सुझाव देकर ‘विकसित उत्तर प्रदेश 2047’ मिशन में भागीदार बनें: जिलाधिकारी

समाजवादी पार्टी नेताओं ने पहुंचकर दी श्रद्धांजलि, अंतिम यात्रा में उमड़ा जनसैलाब

जौनपुर में जुआ खेलते हुए 5 युवक गिरफ्तार, वायरल वीडियो के बाद पुलिस की कार्रवाई