कार्तिक पंचमी पर सजी श्रद्धा और संस्कृति की छटा, प्राचीन शिव मंदिर परिसर में धूमधाम से मेला सम्पन्न
गजेन्द्रपुर में कार्तिक पंचमी पर सजी श्रद्धा और संस्कृति की छटा, प्राचीन शिव मंदिर परिसर में धूमधाम से मेला सम्पन्न
जौनपुर। बदलापुर तहसील क्षेत्र के ग्रामसभा गजेन्द्रपुर स्थित प्राचीन शिव मंदिर परिसर में कार्तिक पंचमी के अवसर पर रविवार को श्रद्धा और उल्लास के साथ पारंपरिक सांस्कृतिक मेले का आयोजन किया गया।
गांव में सैकड़ों वर्षों पुरानी यह परंपरा आज भी पूरे उत्साह से निभाई जाती है। मेले में ग्रामीणों की बड़ी संख्या में भागीदारी रही। मंदिर परिसर में दिनभर भजन-कीर्तन, पूजा-अर्चना और मेल-मिलाप का माहौल बना रहा।
मेला आयोजक समिति के जिम्मेदार एवं ग्राम प्रधान दिनेश यादव ने बताया कि “यह परंपरा हमारे पूर्वजों के समय से चली आ रही है। हर वर्ष ग्रामवासी मिलकर इस मेले का आयोजन करते हैं ताकि गांव की संस्कृति और एकता बनी रहे।”
रात्रि में मनोरंजन के लिए आयोजित नौटंकी कार्यक्रम ने माहौल को जीवंत कर दिया। कलाकारों के शानदार प्रदर्शन ने दर्शकों को देर रात तक बांधे रखा।
इस अवसर पर पत्रकार नीलेश सिंह, ग्राम प्रधान दिनेश यादव, सोनू यादव, संदीप अग्रहरि, राजन तिवारी, आदित्य विक्रम सिंह सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment