Posts

Showing posts from June 25, 2021

चाकू घोंप कर युवक की हत्या कर गांव के पास लाश फेंक कर भाग निकले बदमाश, पुलिस अब पीट रही है लीक

Image
जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित कोतवाल पुर निवासी शुभम सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह 25 साल की बदमाशों ने चाकू घोंप कर हत्या कर दिया है। खबर है कि शुभम अपने घर से सुबह दस बजे घर से निकला था। दोपहर लगभग चार बजे के आसपास कोतवालपुर यादव बस्ती के समीप चाकू घोंप कर हत्या करके सड़क के किनारे बदमाश फेक कर भाग गए। सड़क के किनारे खून से लतफथ शव को देखते ही सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। जानकारी के अनुसार शुभम सिंह अपने घर से सुबह दस बजे मित्रों के बुलाने पर वह निकला था। चार बजे के आसपास गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास पुलिया पर तीन चार लोगों ने शराब का सेवन किया। उसी दौरान मारपीट कर गले में, सीने में चाकू घोंप कर हत्या कर दिया। हत्या करने के बाद उसे लोग बाइक से जलालपुर की तरफ ले जा रहे थे कि गांव के समीप यादव बस्ती के पास सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए। लोगों की निगाहें जब पड़ी तो लोगों ने सूचना जलालपुर पुलिस को दिया और इसी के साथ साथ यह घटना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। मौके पर पहुंचकर लोगो ने दिनदहाड़े की गई हत्या की निंदा करते हुए दिखाई दिए। इस पर लोगों ने पुलिस के ऊप

पत्रकारो के आक्रोश का असरः मृतक पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की पत्नी को मिलेगी नौकरी

Image
पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव की पत्नी को नगर पंचायत कोहड़ौर में नौकरी मिलेगी। नगर पंचायत में वह सुपरवाइजर के पद पर कार्य करेंगी। सदर विधायक की पहल पर इसकी सारी औपचारिकताएं पूर्ण हो चुकी हैं। एक जुलाई से वह नवसृजित नगर पंचायत में संविदा सुपरवाइजर के पद पर कार्य करेंगी। शहर के स्टेशन रोड के रहने वाले टीवी चैनल के पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव (45) 13 जून की रात कटरामेदनीगंज में संदिग्ध हाल में मृत मिले थे। वह समाचार कवरेज कर लालगंज से बाइक से घर लौट रहे थे। पुलिस उनकी मौत का अब तक खुलासा नहीं कर सकी है। उन्होंने घटना से एक दिन पहले ही पुलिस अधिकारियों को पत्र भेज कर शराब माफियाओं से अपनी जान को खतरा बताया था। घटना को लेकर पत्रकारों में आक्रोश फैल गया था। आक्रोशित पत्रकारों ने धरना-प्रदर्शन किया था। पत्रकारों ने घटना की सीबीआई जांच, परिवार को 50 लाख की सहायता राशि व पत्रकार की पत्नी रेणुका श्रीवास्तव को नौकरी की मांग की थी। टीवी पत्रकार सुलभ श्रीवास्तव के घर पर संवेदना प्रकट करने पहुंचे सदर विधायक राजकुमार पाल ने 21 हजार की सहायता राशि देने के साथ ही नौकरी दिलाने का आश्वासन दिया था। सदर

डीएम द्वारा गांव का निरीक्षणः कार्य में लापरवाही बरतने पर सचिव को प्रतिकूल प्रविष्ट

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आज विकास खंड मुंगराबादशाहपुर के ग्राम पंचायत करौर में सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं की समीक्षा एवं गाँव का स्थलीय निरीक्षण किया । उन्होंने मुख्यमंत्री आवास योजना (ग्रामीण) मनरेगा प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि,समस्त पेंशन, वैक्सीनेशन, आयुष्मान योजना, राशन कार्ड, विद्युत बाल विकास पुष्टाहार वितरण के संबंध में समीक्षा करते हुए निर्देश दिया कि सरकार द्वारा द्वारा चलाई जा रही सभी प्रकार की योजनाओं का लाभ प्रत्येक योग्य व्यक्ति को दिया जाए। जिलाधिकारी ने सचिव  जयप्रकाश मौर्य को कार्य मे लापरवाही बरतने के कारण प्रतिकूल प्रविष्ट देने का निर्देश दिया। कोटेदार  की कम राशन देने की शिकायत ग्रामीणों द्वारा की गई जिसपर उन्हें चेतावनी जारी करने के निर्देश दिए। गांव में 322 लोगो को शौचालय बनाया गया है। 418 लोगो को प्रधानमंत्री किसान  सम्मान निधि से लाभान्वित किया जा रहा है, 02 लोगो का डाटा संशोधित किया गया, अब उन्हें भी लाभ मिलेगा। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देश दिया कि गांव में कितने शौचालय का पैसा आया है और कितने बनाए गए हैं

प्रेमी ने मिलने के बहाने प्रेमिका को बुलाकर करवा दिया गैंगरेप,मुकदमा दर्ज अपराधी फरार

Image
प्रदेश में महिलाओं के साथ होने वाले अपराध रुकने का नाम नहीं ले रहा है जबकि सरकार रोज अपराध नियंत्रण का दावा करती नजर आती है ताजा मामला महराजगंज जिले से एक दुष्कर्म का मामला सामने आया है। इस मामले में एक युवक ने आधी रात को नाबालिक प्रेमिका को मिलने के बहाने से बुलाया। प्रेमी की बात मान कर नाबालिक लड़की भरोसा करके मिलने पहुंची। वहां पर प्रेमी युवक के साथ दो युवक और मौजूद थे यह देखकर लड़की सहम गई। आपको बता दें कि प्रेमी युवक ने अपने दो दोस्तों के साथ मिलकर इस नाबालिक लड़की को दबोच लिया। इस लड़की के साथ जबरन गांव के घर में ले जाकर तीनों ने दुष्कर्म किया। इस घटना में जब लड़की बेहोश हो गई तो आरोपित उसे कमरे में छोड़कर बाहर का दरवाजा बंद करके फरार हो गए। इसके बाद जब उसे होश आया तब वह छत पर चढ़ कर लोगों से मदद की गुहार लगाई।  जब यह खबर परिजनों को पता चली तो लड़की को सहारा लेकर घर ले आए। लड़की ने रोते हुए अपने परिजनों को सारी बात बताई। यह मामला पुलिस के पास ले जाया गया। पुलिस ने पीड़िता का मेडिकल परीक्षण के लिए अस्पताल भेजा। एसपी ने इस घटना का मुआयना कर स्थानीय पुलिस को इस मामले पर कड़ी कार्रव

जौनपुर की सरजमी से कांग्रेस चुनाव बिगुल बजाने की तैयारी में

Image
कांग्रेस नेता राहुल गांधी, पार्टी की राष्ट्रीय महासचिव व उत्तर प्रदेश कि प्रभारी श्रीमती प्रियंका गांधी भी होंगी सम्मिलित, प्रदेश की भाजपा सरकार को उखाड़ फेंकने के लिए कांग्रेस पार्टी का कार्यकर्ता पूरी तरह से संकल्पबद्ध है - नदीम जावेद जौनपुर । जनपद जौनपुर को बेस बना कर पुर्वांचल से दक्षिणपंथी शक्तियों व सेक्युलरिज्म के नाम अपनी राजनीतिक रोटियां सेंकने वालों का सफाया करेंगे। उक्त बातें पूर्व विधायक  नदीम जावेद जी ने दूरसंचार के माध्यम से हुई बातचीत के दौरान कहीं उन्होंने कहा कि फासिस्टवादी ताकतों के खिलाफ जनहित के मुद्दों पर सड़क से लेकर सदन तक मुख्य विपक्षी दल के रूप में कांग्रेस पार्टी सड़कों पर पूरी मज़बूती व ज़िम्मेदारी से संघर्ष कर रही है, बाकि क्षेत्रीय दल जिन्होंने ने जातियों के गिरोह की राजनीति कर सत्ता का सुख भोगा वो आज सीबीआई और ईडी के डर से मोदी और शाह के सामने घुटने टेक दिए हैं, लोकसभा में मुलायम सिंह यादव का नरेंद्र मोदी को जीत का आशीर्वाद जगजा़हिर है, नदीम जावेद ने कहा कि राहुल गांधी व श्रीमती प्रियंका गांधी वाड्रा के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश का विधानसभा चुना

10 जुलाई की राष्ट्रीय लोक अदालत के लिए बनी रणनीति,जिला जज ने दिया यह निर्देश

Image
जौनपुर। उ0प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के निर्देशानुसार 10 जुलाई 2021 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला प्रशासन एवं राजस्व न्यायालयों के अधिकतम वादों के निस्तारण के सम्बन्ध में विचार-विमर्श हेतु जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण मदन पाल सिंह की अध्यक्षता में 25 जून 21 बैठक आहूत की गयी। बैठक को सम्बोधित करते हुए जनपद न्यायाधीश  ने 10 जुलाई 21 को प्रस्तावित राष्ट्रीय लोक अदालत में जिला प्रशासन के सभी विभागों एवं राजस्व न्यायालयों के सुलह - समझौते के आधार पर वादों को चिन्हित कर पक्षकारों को नोटिस इत्यादि प्रेषित कर अधिकतम वादों निस्तारण कराये जाने हेतु निर्देशित किया   ।  बैठक में सचिव, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती शिवानी रावत सहित दीवानी न्यायालय के सिविल जज सी0डि0 प्रबोध कुमार वर्मा तथा अन्य न्यायिक अधिकारीगण एवं जिला प्रशासन के अधिकारी अपर जिलाधिकारी भू एवं राजस्व तथा उप जिलाधिकारी सदर, मछलीशहर,  बदलापुर,  मड़ियाहूॅ, केराकत एवं शाहगंज उपस्थित रहे।  

कयासों पर लगा विराम रीता पटेल बनी अपना दल की प्रत्याशी,श्रीकला निर्दल लड़ सकती है चुनाव

Image
जौनपुर। जिला पंचायत अध्यक्ष पद के लिए अपना दल ने आज रीता पटेल पत्नी राकेश पटेल को अपना दल एवं भाजपा का संयुक्त प्रत्याशी घोषित कर दिया है इस आशय की घोषणा अपना दल से मड़ियाहूं विधायक लीना तिवारी ने जनपद मुख्यालय पर स्थित लोक निर्माण विभाग के अतिथि गृह में मीडिया जनों की मौजूदगी में किया है। इसी के साथ ही प्रत्याशी को लेकर चल रही कयास बाजी को विराम लग गया है। हलांकि इस बाबत सच खबरें ने एक दिन पहले ही बता दिया था कि रीता पटेल अपना दल की प्रत्याशी बनेगी।  जनपद के राजनैतिक गलियारे में विगत कई दिनों खबर तैर रही थी कि अपना दल की नेता अनुप्रिया पटेल की साठ गांठ पूर्व सांसद धनन्जय सिंह से हो चुकी है और धनन्जय सिंह की पत्नी श्री कला सिंह रेड्डी अपना दल की प्रत्याशी होंगी लेकिन सच खबरें लगातार बता रहा था कि अपना दल अपने पुराने कार्यकर्ता पर दांव लगायेगा जो आज सही साबित हो गया है।  हलांकि आज भी राजनैतिक समीक्षक कहते है कि रीता पटेल डमी प्रत्याशी के रूप में सीएम योगी आदित्यनाथ के इशारे पर लायी गयी है। लेकिन पर्दे के पीछे से बाहुबली नेता पूर्व सांसद धनन्जय सिंह की पत्नी निर्दल प्रत्याशी

प्रबुद्ध वर्ग टीकाकरण के बाबत समाज को जागरूक कर टीका लगाने के लिए करे प्रेरित - नितीश कुमार सिंह एसडीएम

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर आज कोविड टीकाकरण अभियान को सफल बनाने के लिए कलेक्ट्रेट सभागार में शिविर लगाया गया। जिसका उद्घाटन एसडीएम सदर नीतीश कुमार सिंह ने किया।  उन्होंने समाज के प्रबुद्ध वर्ग अधिवक्ता समाज से अधिक से अधिक संख्या में टीकाकरण कराने और पास पड़ोस के लोगों को भी टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करने पर जोर दिया।  इसके पहले कलेक्ट्रेट अधिवक्ता  समिति के महामंत्री आनंद कुमार मित्र ने इस अभियान पर प्रकाश डालते हुए बताया कि टीकाकरण से ही इस जंग को जीता जा सकता है। बस जरूरत है कि समाज के सभी वर्ग के लोगों का अधिक से अधिक टीकाकरण कराएं। उन्होंने टीकाकरण की पहली डोज खुद अपने लगवा कर अधिवक्ता साथियों को प्रेरित किया। श्री मिश्र ने कलेक्ट्रेट बार अधिवक्ता समिति के सभी साथियों से अपील किया कि आप लोग अपने परिवार के सभी लोगों का अधिक से अधिक टीकाकरण कराते हुए अभियान में सहयोग दें। इस मौके पर कार्यवाहक अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार श्रीवास्तव पूर्व महामंत्री बृजेश यादव, संजय सिंह, बृजमोहन शुक्ला, सुधाकर प्रजापति, महावीर पाल, ओमप्रकाश सिंह आदि सैकड़ों अधिवक्ता उपस

कोरोना वायरस की पहचान में रमन प्रभाव की महत्वपूर्ण भूमिका: डॉ. सिंह

Image
उपकरणीय तकनीक पर पांच दिवसीय राष्ट्रीय ई-कार्यशाला का हुआ उद्घाटन जौनपुर।  वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर स्थित रसायन विज्ञान विभाग, रज्जू भइया संस्थान के तत्वाधान में 'रसायन विज्ञान में उपकरणीय तकनीक' विषय पर  पांच दिवसीय राष्ट्रीय ई-कार्यशाला का उद्घाटन हुआ। उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए  डॉ शकुंतला मिश्रा राष्ट्रीय पुनर्वास विश्वविद्यालय लखनऊ के कुलपति मुख्य अतिथि प्रो राणा कृष्ण पाल सिंह ने कहा कि उपकरणीय तकनीक के बिना विज्ञान के आधुनिक प्रयोग की कल्पना नही की जा सकती है। उन्होंने कहा कि आज के समय मे प्रयोग होने वाले विभिन्न रसायन, नैनो मटेरियल व फार्मा इंडस्ट्री में बनने वाली नई दवाओं की  पहचान में उपकरणीय तकनीकों की महत्वपूर्ण भूमिका होती है। यह कार्यशाला रसायन विज्ञान व अंतर विषयक  परास्नातक तथा शोध छात्रों के लिए बहुत उपयोगी होगा। पूर्वांचल विश्वविद्यालय की कुलपति प्रोफेसर निर्मला यस मौर्य ने राष्ट्रीय कार्यशाला के आयोजन पर प्रसन्नता जाहिर करते हुए सभी को बधाई दी तथा कार्यशाला के सफलतापूर्वक संचालन का शुभकामना संदेश दिया। आईआईटीआरएम अहमदाबा

तीसरे कहर की आहटः महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश से शुरू,पहली-दूसरी की भी शुरूआत यहीं से

Image
कोरोना संक्रमण के केस महाराष्ट्र और मध्यप्रदेश में बढ़ने लगे हैं। कोरोना की पहली और दूसरी लहर में भी इन्हीं दो राज्यों में सबसे पहले मामले मिलना शुरू हुए थे सो ऐसे में अब तीसरी लहर की आहट भी इन्हीं राज्यों से मिलने लगी है। महाराष्ट्र के कई जिलों में कोरोना के साप्ताहिक मामलों की औसत और पॉजीटिविटी दर राज्य की औसत से अधिक बनी हुई है। राज्य की कोरोना टास्क फोर्स ने भी कहा है कि सरकार को तीसरी लहर के मुकाबले के लिए तैयार रहना चाहिए। महाराष्ट्र में 24 जून को कोरोना के 9,844 मामले सामने आए और 197 मौतें हुईं। दो दिनों से यहां नए मामलों का ग्राफ ऊपर जा रहा है।  खतरनाक डेल्टा प्लस वेरिएंट के बढ़ते मामलों के बीच महाराष्ट्र के लिए 11 जिलों में साप्ताहिक औसत में बढ़ोतरी चिंता का विषय बनी हुई है। 10 जिलों में पॉजीटिविटी दर राज्य की औसत से अधिक है। महाराष्ट्र के 7 जिलों में अब तक डेल्टा प्लस के 21 मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से नौ रत्नागिरी, सात जलगांव, दो मुंबई और एक-एक पालघर, ठाणे और सिंधुदुर्ग जिले के हैं। महाराष्ट्र में दो दिनों से नए मामलों का ग्राफ ऊपर जा रहा है  मध्य प्रदेश में ग्र

जनपद में साड़ों का आतंक जनता भयभीत, सरकारी खजाने से लाखों रुपए खर्च करने बाद भी आवाम असुरक्षित क्यों ?

Image
जौनपुर । मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने छुट्टा पशुओं को लेकर भले ही तमाम योजनाएं बनाई हों। इन्हें पकड़ने से लेकर सुरक्षित रखने को लेकर लाखों रुपये खर्च कर रहे हों। लेकिन हकीकत यह है कि गांव में किसान और शहर में आम नागरिक इनके आतंक से परेशान हैं। जौनपुर की नगर पालिकायें हर साल लाखों रुपये खतरनाक सांड़ों को पकड़ने में खर्च कर रहा है, लेकिन हजारों की संख्या में सांड़ यमदूत बनकर बीच चौराहे खड़े दिखते हैं। पिछले पांच साल में जनपद के अन्दर एक दर्जन से अधिक नागरिकों की मौत सांड़ों के हमले में हो चुकी है।  नगर पालिका में लंबे समय बाद कई ईओ आए हैं। कार्यभार संभालते ही कई सुधार के दावे किये , लेकिन सांड़ों को लेकर कुछ करने की स्थिति में नहीं नजर आये हैं। शहर स्थित सदभावना पुल से चहारसू चौराहा तक महज सौ  मीटर की दूरी में 50 से अधिक खतरनाक सांड़ों का जमावड़ा रहता है। मंडी, स्टेशन मार्ग सिपांह सहित कालोनियों आदि इलाकों में इनके आंतक से लोग रास्ता बदलने को मजबूर होते हैं। सड़क पर लंबे समय तक चलने वाले सांड़ों के संघर्ष के चलते आवागमन ठप हो जाता है।  शहर के बाहर प्रयागराज मार्ग पर मछलीशहर

शाहगंज स्टेशन पर आत्महत्या युवक ने क्यों किया,जानें सुसाइड नोट में क्या लिखा था

Image
जौनपुर। शाहगंज स्टेशन के पास ट्रेन के समक्ष कूद कर आत्महत्या करने वाले युवक के पास से मिले सुसाइड नोट ने पूरे मामले में जो ट्विस्ट किया है वह खासा चौकानें वाला है। घटना के बाद अब जीआरपी पुलिस जांच कर रही है। खबर है कि झारखंड में प्रेमिका के परिजनों की पिटाई से क्षुब्ध युवक ने जौनपुर के शाहगंज रेलवे स्टेशन पर बुधवार की रात मालगाड़ी से कटकर जान दे दी। उसके पास से मिले सुसाइड में लिखा है कि उसकी मौत के लिए उसकी प्रेमिका के परिवार के लोग जिम्मेदार हैं। जीआरपी ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। सरपतहा थाना क्षेत्र के अशोकपुर कला (खेमनापुर) निवासी प्रवीण कुमार (23) पुत्र रामबुझारत ने बुधवार की रात शाहगंज रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म संख्या तीन पर मालगाड़ी के सामने कूदकर जान दे दी। उनकी जेब से मिले सुसाइड नोट में लिखा है कि वह पंजाब में नौकरी करता था।  वहीं पर झारखंड निवासी एक परिवार की युवती से प्रेम हो गया। दोनों वहां से भाग निकले थे। युवती के परिजनों ने उसके खिलाफ झारखंड में अपनी पुत्री को भगा ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया था। मुकदमे की पैरवी करने के लिए जब वह भी

धर्म परिवर्तन कराने का आरोप लगा थानेदार पर हिन्दू संगठन की शिकायत पर जांच शुरू, दोषी मिले तो होगी कार्रवाई - एसपी

Image
मालीपुर थाना के हासिमपुर एवं नूरपुर खुर्द गांव में मतांतरण कराने के मामले में मालीपुर थानाध्यक्ष विवेक वर्मा की गर्दन भी फंस गई है। शिकायतकर्ता ने आइजी को दिए पत्र में थानाध्यक्ष पर मतांतरण में शामिल होने और संरक्षण देने का आरोप लगाया है। आइजी के आदेश पर एसपी ने मामले की जांच एएसपी को सौंपी है। एएसपी ने शिकायतकर्ता व थानाध्यक्ष का बयान दर्ज किया है। मालीपुर थाने के उक्त दोनों गांवों में पिछले तीन साल से चंगाई सभा का निर्बाध आयोजन किया जा रहा है। आरोप है कि यहां लोगों को प्रलोभन देकर उनका मतांतरण कराया जाता है। कुछ पीडि़त परिवारों ने इसकी शिकायत थाने में की लेकिन, कार्रवाई तो दूर थानाध्यक्ष ने इसका संज्ञान भी नहीं लिया। ग्रामीणों ने थानाध्यक्ष विवेक वर्मा के चंगाई सभा में खुद शामिल होने और अपने प्रभाव का इस्तेमाल कर लोगों का मतांतरण कराने का आरोप लगाया। भाजपा नेता अरवि‍ंद पांडेय ने इसका संज्ञान लेकर मालीपुर थानाध्यक्ष की उच्चाधिकारियों से शिकायत की और बताया कि ईसाई समुदाय के कुछ लोग लगातार यहां सक्रिय रहकर मतांतरण करा रहे हैं। लंबे अर्से से शिकायत ठंडे बस्ते में रहने पर