चाकू घोंप कर युवक की हत्या कर गांव के पास लाश फेंक कर भाग निकले बदमाश, पुलिस अब पीट रही है लीक



जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र स्थित कोतवाल पुर निवासी शुभम सिंह पुत्र त्रिभुवन सिंह 25 साल की बदमाशों ने चाकू घोंप कर हत्या कर दिया है। खबर है कि शुभम अपने घर से सुबह दस बजे घर से निकला था। दोपहर लगभग चार बजे के आसपास कोतवालपुर यादव बस्ती के समीप चाकू घोंप कर हत्या करके सड़क के किनारे बदमाश फेक कर भाग गए। सड़क के किनारे खून से लतफथ शव को देखते ही सूचना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई।

जानकारी के अनुसार शुभम सिंह अपने घर से सुबह दस बजे मित्रों के बुलाने पर वह निकला था। चार बजे के आसपास गांव के प्राथमिक विद्यालय के पास पुलिया पर तीन चार लोगों ने शराब का सेवन किया। उसी दौरान मारपीट कर गले में, सीने में चाकू घोंप कर हत्या कर दिया। हत्या करने के बाद उसे लोग बाइक से जलालपुर की तरफ ले जा रहे थे कि गांव के समीप यादव बस्ती के पास सड़क किनारे फेंक कर फरार हो गए।

लोगों की निगाहें जब पड़ी तो लोगों ने सूचना जलालपुर पुलिस को दिया और इसी के साथ साथ यह घटना क्षेत्र में आग की तरह फैल गई। मौके पर पहुंचकर लोगो ने दिनदहाड़े की गई हत्या की निंदा करते हुए दिखाई दिए।

इस पर लोगों ने पुलिस के ऊपर सवालिया निशान खड़ा कर रहे हैं कि पुलिस कभी भी क्षेत्र में भ्रमण करते हुए दिखाई नहीं देती है, जब थाना अध्यक्ष जलालपुर सत्य प्रकाश सिंह से इस हत्या के विषय में पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस पर कई मुकदमे दर्ज है।

Comments

Popular posts from this blog

कबीरूद्दीनपुर में खूनी संघर्ष पुराने विवाद में युवक पर धारदार हथियार से हमला, हालत गंभीर सीसीटीवी असलहा लहराने का वीडियो हुआ वारयल

मुख्यमंत्री ने सिंगल क्लिक से 2 लाख लाभार्थियों के खातों में भेजी 2000 करोड़ की अनुदान राशि

बोलेरे की टक्कर से बाइक सवार युवक की गई जान साथी घायल