Posts

Showing posts from December 27, 2020

नोडल अधिकारी गोशाला की व्यवस्था से सन्तुष्ट नजर आये

Image
  जौनपुर । सचिव, कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग, उ.प्र./नोडल अधिकारी जनपद जौनपुर सत्येंद्र कुमार सिंह ने अस्थाई गो आश्रय स्थल चांदपुर, विकासखंड सिकरारा का आकस्मिक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान गौशाला में 141 संरक्षित गोवंश हैं, सभी गोवंश स्वस्थ पाए गए तथा सभी गोवंशों की जियो टैगिंग की गई है एवं गौशाला में सेड बने हुए थे तथा त्रिपाल लगे हुए पाये गये। भूसा आदि की व्यवस्था भी अच्छी पाई गई। नोडल अधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी गोवंश को एफसीआई एवं सप्लाई विभाग से जूट के बोरे प्राप्त कर गोवंशों के शरीर पर बांधा जाए, जिससे ठंड से गोवंश को बचाया जाए। पशु चिकित्सा अधिकारी को  सॉलिड - लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि गौशाला में गायों को वर्गीकृत वीर्य से गर्भाधान कराकर बछिया उत्पादन को प्रोत्साहन दिया जाए। मुर्गी पालन, बकरी पालन, कुकुट पालन तथा पशुओं में टीकाकरण एवं टैगिंग के लिए अभियान चलाया जाए तथा पशुपालन को लाभान्वित किया जाए। इस दौरान गौशाला में साफ-सफाई अच्छी पाई गई।  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम

आज फिर तड़तड़ाई गोलियां ग्राम विकास अधिकारी की हुई हत्या

Image
प्रदेश की सरकार यूपी में कानून के चाहे जितने दावे करे लेकिन हत्या जैसा जघन्य अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। आज फिर       मुज़फ्फरनगर के तितावी थाना क्षेत्र के गाँव खेड़ा दूधाहेड़ी में घर में घुसकर कुछ बदमाशो ने ग्राम विकास अधिकारी और उसके परिजनों पर ताबतोड़ गोलिया बरसा कर हमला कर दिया। हमलावर घटना को अंजाम देकर बेखौफ फ़रार हो गए। घटना की सुचना पर मौके पर पहुँची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया। जहाँ ग्राम विकास अधिकारी अर्जुन देशवाल को उपचार के दौरान डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया तो वही डॉक्टरों ने मृतक अधिकारी के एक भाई और एक चचेरे भाई को गंभीर हालत के चलते मेरठ रेफर कर दिया गया। घटना की सुचना पर खुद जनपद के SSP अभिषेक यादव भारी पुलिस फ़ोर्स के साथ जिला अस्पताल में घायलों का हाल जानने पहुँचे। इस दौरान एसएसपी अभिषेक यादव ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पीड़ित पक्ष का आरोप है कि घर के बाहर नाली को लेकर पूर्व ग्राम प्रधान विनोद से इनका विवाद चल रहा था। जिसको लेकर आज पूर्व प्रधान अपने दो बेटो और कुछ अन्य लोगो को साथ लेकर पीड़ितों के घर पहुँचा था। जहाँ उन्होंने

किसानों का दिल जीतने में जुटी योगी सरकार, अब किसानों पर दर्ज मुकदमे लेगी वापस

Image
लखनऊ: मायावती की सरकार के दौरान नोएडा के भट्टा पारसौल में किसानों के ऊपर दर्ज हुए मुकदमों को योगी सरकार वापस लेने जा रही है। दो मुकदमों को वापस लेने के योगी सरकार के प्रस्ताव को राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने अपनी हरी झंडी भी दे दी है। यमुना एक्सप्रेसवे के लिए भूमि अधिग्रहण का विरोध कर रहे गौतम बुद्ध नगर जिले के भट्टा पारसौल निवासी किसानों की पुलिस से हिंसक झड़प हुई थी। सात मई 2011 को पुलिस और किसानों के बीच हिंसक झड़प के दौरान हुई फायरिंग में दो किसान और दो पुलिसवाले मारे गए। अब योगी सरकार ने गौतम बुद्ध नगर के भट्टा पारसौल आंदोलन के दौरान किसानों के खिलाफ दर्ज दो मुकदमे वापस लेने का फैसला किया है। दोनों मुकदमे सात मई 2011 के हिंसक संघर्ष के बाद दर्ज किए गए थे। तब यमुना एक्सप्रेसवे के लिए चल रहे भूमि अधिग्रहण को खिलाफ किसानों और जिला प्रशासन के बीच बड़ा तनाव पैदा हो गया था। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भी किसानों के पक्ष में आकर आंदोलन किया था। बताया जा रहा है कि जेवर से भाजपा के विधायक धीरेंद्र सिंह ने सरकार से मुकदमे वापस लेने की मांग की है। इसके बाद यूपी सरकार ने राज्यपाल से म

भदोही में पीसीएस अधिकारी नीतू मौर्य के सौजन्य से गायत्री पीठ पर कम्बल वितरित

Image
  जौनपुर। गायत्री प्रज्ञा मंडल महिला मंडल जज कॉलोनी  में आज रविवार को प्रातः काल पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ के तत्पश्चात गरीब और असहाय लोगों को निशुल्क कंबल वितरण किया गया । अशोक मौर्य की पुत्री और भदोही में पीसीएस अधिकारी के पद पर तैनात नीतू मौर्या द्वारा या कंबल गायत्री प्रज्ञा मंडल से बंटवाया गया इस अवसर पर  कंबल वितरण कार्यक्रम में  लगभग 200 असहाय लोगों में वितरण किया गया।  प्रज्ञा मंडल के आयोजक देशबंधु पद्माकर मिश्रा ने कार्यक्रम में उपस्थित श्रद्धालुओं व सम्मानित नागरिकों को धन्यवाद दिया इस अवसर पर सावित्री मौर्या संध्या सेठ दिनेश सेठ, कुमार सिंह अभिषेक मिश्रा गायत्री राय बाला सिंह निर्मला राय श्री कुमारी मिश्रा आनंद मिश्रा पूजा मिश्रा मुस्कान सेठ खुशी साहू चंदा साहू और संगीता साहू सेठ इतने अधिक अधिक लोग उपस्थित रहे और सभी ने इस कार्यक्रम में अपना योगदान किया और सभी ने सराहना किया कि गरीबों और असहाय की सेवा करने से हमें हमेशा अच्छा फल मिलता है  आचार्य देशबंधु पद्माकर मिश्र जी ने कहा कि हमारा यह शरीर लोगों की सेवा के लिए बना है और हम निरंतर लोगों की सेवा क

कुलपति प्रो निर्मला एस. मौर्य ने वितरित किया कम्बल, गरीबों के चेहरे पर आई मुस्कान

Image
कुलपति ने गोद लिए गांव देवकली में  निजी तौर पर बांटे कम्बल जौनपुर। देवकली, करंजाकला, जौनपुर में आज कुलपति प्रो निर्मला एस. मौर्य ने कुलाधिपति एवं महामहिम राज्यपाल, उत्तर प्रदेश श्रीमती आनंदीबेन पटेल के निर्देश पर गोद लिए गांव देवकली में निजी तौर पर बड़ी संख्या में गरीबों को कंबल बांटे और कोविड-19 जागरूकता अभियान की शुरुआत की। इस अवसर पर कुलपति ने महिलाओं, बच्चों एवं बुजुर्गों को कोविड-19 से बचने के उपाय बताया एवं गरीबों के मध्य कम्बल वितरण किया। साथ ही साथ प्रेरणा निःशुल्क कोचिंग में पढ़ाने वाले छात्रों की तारीफ की एवं सम्मानित किया। भविष्य में भी लगातार गरीबों की सहायता का वचन दिया। कार्यक्रम की शुरुआत महात्मा गांधी के चित्र पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलन के साथ कुलपति ने किया। स्वागत भाषण कार्यक्रम समन्वयक राकेश कुमार यादव,संचालन डॉ विनय कुमार  एवं धन्यवाद ज्ञापन डॉ राज बहादुर यादव ने किया। इस अवसर पर ग्राम निवासी राम सिंगार यादव, सदानंद मिश्रा, समाजसेवी रामकृपाल यादव, पारस प्रसाद, सत्यार्थ, सुनील कुमार मौर्य, मन्ना, मनोज कुमार, नेहा गुप्ता, विशाल विंद, कुंद

तूल पकड़ता जा रहा है शहीद स्थल के उदघाटन का मामला, पहुंचा शासन के दरबार में

Image
जौनपुर। जनपद के विधानसभा बदलापुर क्षेत्र स्थित बलुआ मिरसादपुर में शहीद स्थल के सुन्दरी करण कार्य के उदघाटन एवं गेट के शिलान्यास को लेकर विधायक बदलापुर रमेश चन्द मिश्रा एवं जिलाधिकारी डी के सिंह के बीच टकराव का मामला अब तूल पकड़ने के साथ उच्च स्तर पर पहुंचता नजर आ रहा है। साथ ही अब इस मामले में कानून दांव पेंच का भी खेल शुरू हो गया है। जन प्रतिनिधि और सरकारी मशीनरी के बीच इस जंग में किसकी विजय होगी यह तो शासन में बैठे लोगों के उपर निर्भर करता है। लेकिन इतना तो तय है कि इस जंग का असर जनपद के विकास योजनाओं पर पड़ने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है।  इस संदर्भ में जेपी सिंह प्रमुख सचिव उत्तर प्रदेश संसदीय शिष्टाचार/पत्राचार अनुभाग द्वारा दिनांक 21अक्टूबर 20 को पत्रांक संख्या 1255 से जारी पत्र के जरिये केन्द्र सरकार से जारी गाइडलाइन 1 सितम्बर 11 का हवाला देते हुए शासनादेश सं.1/2020/जी आई 18/90 सं.शि.प.का./2020/02(सं.शि.)2015 - 13.10.20 से कहा गया है कि सरकार की सहायता राशि से कराये जाने वाले विकास कार्यों  उदघाटन शिलापट पर जन प्रतिनिधि जैसे सांसद, राज्य सभा सदस्य, विधायक

साल के अन्त में सूर्य हुए गोचर, इन अच्छरो से नाम शुरू होने वाले हो जाये सतर्क

Image
पंडित रबी कान्त तिवारी  28 दिसंबर 2020 को रात 11 बजकर 45 मिनट पर सूर्यदेव पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में प्रवेश करेंगे और 10 जनवरी की देर रात 1 बजकर 45 मिनट तक यहीं पर रहेंगे। आकाशमंडल में कुल 27 नक्षत्र होते हैं, जिनमें सूर्यदेव कुछ-कुछ समय अंतराल के बाद क्रम से गोचर करते रहते हैं और सूर्यदेव जब भी किसी एक नक्षत्र से दूसरे नक्षत्र में प्रवेश करते हैं, तो बाकी नक्षत्र और नामाक्षर वाले लोगों पर इसका काफी प्रभाव पड़ता है। सूर्यदेव के पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में गोचर से किस नक्षत्र और किस नाम वाले लोगों को सूर्यदेव के पूर्वाषाढ़ा नक्षत्र में इस गमन से क्या फल मिलेंगे और उसके लिये क्या उपाय करने चाहिए। जानिए आचार्य इंदु प्रकाश से। ‘भ’ , ‘ध’  ,‘फ’ , ‘ढ’ , ‘ज’ या  ‘ख’ अक्षर वाले लोग  जिनका जन्म पूर्वाषाढ़ा , उत्तराषाढ़ा या  श्रवण नक्षत्र में हुआ हो या जिनका नाम ‘भ’ , ‘ध’  ,‘फ’ , ‘ढ’ , ‘ज’ या  ‘ख’ अक्षर से शुरू होता हो, उन्हें 10  जनवरी तक अपने घर में बिजली के शॉर्ट सर्किट से बचने का ध्यान रखना चाहिए। घर में आग को खुला नहीं छोड़ना चाहिए। कोई धूपबत्ती, दीया इत्यादि जलाने के बाद भी उसे देखते रहना

गुटबन्दी में तड़तड़ाई गोलियां एक मरा छः घायल,लग गया पुलिस का पहरा

Image
राजधानी दिल्ली शनिवार की देर रात गोलियों से गूँजी। यहां त्रिलोकपुरी इलाके में हुई खूनी झड़प में एक शख्स की मौत हो गया और 6 लोग घायल हो गए। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैली हुई है। पुलिस ने पूरे क्षेत्र को घेर लिया है और तनाव के मद्देनजर अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। मामला पूर्वी दिल्ली के त्रिलोकपुरी इलाके में 27 ब्लॉक का है, यहां मन्नान नामक गुट की आसिफ, शाहिद और मोहसिन नामक लड़कों के गुट से झड़प हो गयी। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश के चलते दोनों गुटों में कहासुनी शुरू हुई और देखते ही देखते हाथापाई तक नौबत आ गयीं। मारपीट में दोनों गुटों के लड़के इकट्ठा हो गए और एक दूसरे पर पथराव कर दिया। मौके पर भगदड़ मच गई। इस बीच एक गुट के लड़कों ने अचानक गोलियां चलाना शुरू कर दी। फायरिंग में शाहिद नाम के लड़के के सिर पर गोली लग गयी। जिससे उसकी मौत हो गयीं। इसके अलावा अन्य कई लोग घायल हुए। जब पुलिस को बवाल की सूचना मिली तो मयूर विहार थाने का स्टाफ मौके पर पहुंचा। हालात की गम्भीरता को देखते हुए बाकी कई थानों की पुलिस भी मौके पर पहुंच गयी। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराय

जाने किस दिन होगा सीबीएससी बोर्ड परीक्षा तिथि का एलान,नहीं होगी आनलाइन परीक्षा

Image
शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने निर्देश दिया है कि 31 दिसंबर को सीबीएसई बोर्ड की 10 वीं और 12वीं की परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया जाये । शिक्षा मंत्री ने ट्विटर के माध्यम से यह जानकारी दी। शिक्षा मंत्री ने ट्वीट कर कहा कि मैं 31 दिसंबर 2020 को शाम 6 बजे 10वीं और 12वीं कक्षा को बोर्ड परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान होगा । इससे पहले उन्होंने बताया था कि सीबीएसई बोर्ड की 10 वीं और 12वीं की परीक्षाएं जनवरी या फरवरी में नहीं होंगी। सीबीएसई के अधिकारियों ने साफ-साफ कहा है कि बोर्ड परीक्षाओं को ऑनलाइन करवाने का कोई प्रस्ताव ही नहीं है। जैसे अब तक पेन और पेपर पर परीक्षाएं होती आईं हैं वैसे ही सामान्य लिखित रूप से परीक्षाएं होंगी। सीबीएसई बोर्ड ने कहा है कि कोरोना वायरस महामारी की वजह से स्वास्थ्य मंत्रालय, गृह मंत्रालय के आदेशों के मुताबिक, परीक्षाओं के संचालन की विस्तृत योजना बनाई जाएगी। केंद्रीय शिक्षा मंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक ने शिक्षा संवाद के 22वें संस्करण के तहत मंगलवार को बोर्ड परीक्षाओं को लेकर एलान किया कि सरकार इस बार जनवरी फरवरी में सीबीएसई बोर्ड की

शिक्षा विभाग फर्जीवाड़े का बनता जा रहा पर्याय, अब पूनम पांडेय की खुली पोल फर्जी प्रमाण पत्र से बनी टीचर

Image
   यूपी का शिक्षा विभाग अब फर्जी वाड़े का पर्याय बनता जा रहा है नित्य नए फर्जी वाड़े सामने आ रहे है लेकिन विभाग इसके प्रति गंभीर नहीं नजर आता है ।  यहाँ बतादे कि फर्जी वाड़े को लेकर  कई महीनों तक खुर्खियाें में रही अनामिका शुक्ला के बाद अब नया फर्जी टीचर का एक केस मुरादाबाद में फिर सामने आया है। यहां अनामिका शुक्ला की जगह अब पूनम पांडेय हैं।जो फर्जीवाड़ा करके नौकरी ले लिया है। जांच के बाद कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय की शिक्षिका पूनम पांडेय को भारी पड़ गया। बर्खास्त करने के बाद जिला समन्वयक ने शिक्षिका के खिलाफ सिविल लाइंस थाने में धोखाधड़ी का केस दर्ज कराया है। अब शिक्षिका से रिकवरी की कार्रवाई भी की जा सकती है। बालिका शिक्षा सर्व शिक्षा अभियान के जिला समन्वयक रजत कुमार भट्नागर की तहरीर पर सिविल लाइंस पुलिस ने कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय डींगरपुर में कंप्यूटर विषय की पूर्णकालिक शिक्षिका के पद पर तैनात रही पूनम पांडेय के खिलाफ धोखाधड़ी का मुकदमा दर्ज किया है। पूनम ने 17 मई 2014 में फर्जी प्रमाणपत्र लगाकर नियुक्ति पा ली थी। जिला समन्यवक बालिका के अनुसार पूनम पांडेय के प