नोडल अधिकारी गोशाला की व्यवस्था से सन्तुष्ट नजर आये

 

जौनपुर । सचिव, कार्यक्रम कार्यान्वयन विभाग, उ.प्र./नोडल अधिकारी जनपद जौनपुर सत्येंद्र कुमार सिंह ने अस्थाई गो आश्रय स्थल चांदपुर, विकासखंड सिकरारा का आकस्मिक निरीक्षण किया।
निरीक्षण के दौरान गौशाला में 141 संरक्षित गोवंश हैं, सभी गोवंश स्वस्थ पाए गए तथा सभी गोवंशों की जियो टैगिंग की गई है एवं गौशाला में सेड बने हुए थे तथा त्रिपाल लगे हुए पाये गये। भूसा आदि की व्यवस्था भी अच्छी पाई गई। नोडल अधिकारी द्वारा खंड विकास अधिकारी को निर्देश दिया गया कि सभी गोवंश को एफसीआई एवं सप्लाई विभाग से जूट के बोरे प्राप्त कर गोवंशों के शरीर पर बांधा जाए, जिससे ठंड से गोवंश को बचाया जाए। पशु चिकित्सा अधिकारी को  सॉलिड - लिक्विड वेस्ट मैनेजमेंट के लिए निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि गौशाला में गायों को वर्गीकृत वीर्य से गर्भाधान कराकर बछिया उत्पादन को प्रोत्साहन दिया जाए। मुर्गी पालन, बकरी पालन, कुकुट पालन तथा पशुओं में टीकाकरण एवं टैगिंग के लिए अभियान चलाया जाए तथा पशुपालन को लाभान्वित किया जाए। इस दौरान गौशाला में साफ-सफाई अच्छी पाई गई।
 इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला, खंड विकास अधिकारी सिकरारा छोटेलाल तिवारी, पशुधन प्रसार अधिकारी गोनापार राजकुमार, प्रधानपति एवं ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

तेज रफ्तार का कहर: पेड़ से टकराई कार तीन के दर्दनाक मौत