पानी के छीटा का विरोध करने पर तड़तड़ाई गोलियां, छात्र नेता गम्भीर रूप से घायल, पुलिस हमलावरो को खोज में जुटी
पुलिस चौकी से थोड़ी ही दूर हौसला बुलंद दबंगो ने पानी का छींटा पड़ने का विरोध करने पर मनबढ़ों ने छात्र नेता जितेंद्र यादव को गोली मार दी जिससे हड़कंप मच गया है। गोली उसकी पीठ में लगकर पेट से पार हो गई है। वाराणसी स्थित टेंट सिटी के पास घटना को अंजाम देने वाले गोली चलाने के बाद भाग निकले। घायल को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर है। घटना के बाद रामनगर और पीडीडीयू नगर कोतवाली पुलिस के बीच देर तक सीमा विवाद होता रहा। चंदौली के पं. दीनदयाल उपाध्याय (पीडीडीयू) नगर कोतवाली के कटेसर गांव का रहने वाला जितेंद्र यादव शाम को चचेरे भाई हरिओम यादव व अपने मित्र किशन के साथ गंगा रेती पर कोदोपुर के सामने टहलने के लिए गया था। टेंट सिटी के पास आठ-दस की संख्या में युवक गंगा में हाथ-पैर धो रहे थे। पानी का छींटा जितेंद्र व उसके साथियों पर पड़ गया। उसने विरोध किया तो युवकों ने रेत पर पड़े लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हरिओम के सिर में गंभीर चोट लगने से वह गिर पड़ा। इसी दौरान हमलावर एक युवक ने असलहा निकाल लिया और जितेंद्र को लक्ष्य करके गोली चला दी। पहली गोली मिस हो गई। ...