Posts

Showing posts from February 25, 2023

पानी के छीटा का विरोध करने पर तड़तड़ाई गोलियां, छात्र नेता गम्भीर रूप से घायल, पुलिस हमलावरो को खोज में जुटी

Image
पुलिस चौकी से थोड़ी ही दूर हौसला बुलंद दबंगो ने पानी का छींटा पड़ने का विरोध करने पर मनबढ़ों ने छात्र नेता जितेंद्र यादव को गोली मार दी जिससे हड़कंप मच गया है। गोली उसकी पीठ में लगकर पेट से पार हो गई है। वाराणसी स्थित टेंट सिटी के पास घटना को अंजाम देने वाले गोली चलाने के बाद भाग निकले। घायल को बीएचयू के ट्रामा सेंटर में भर्ती कराया गया है। उसकी हालत गंभीर है। घटना के बाद रामनगर और पीडीडीयू नगर कोतवाली पुलिस के बीच देर तक सीमा विवाद होता रहा। चंदौली के पं. दीनदयाल उपाध्याय (पीडीडीयू) नगर कोतवाली के कटेसर गांव का रहने वाला जितेंद्र यादव शाम को चचेरे भाई हरिओम यादव व अपने मित्र किशन के साथ गंगा रेती पर कोदोपुर के सामने टहलने के लिए गया था। टेंट सिटी के पास आठ-दस की संख्या में युवक गंगा में हाथ-पैर धो रहे थे। पानी का छींटा जितेंद्र व उसके साथियों पर पड़ गया। उसने विरोध किया तो युवकों ने रेत पर पड़े लाठी-डंडे से हमला कर दिया। हरिओम के सिर में गंभीर चोट लगने से वह गिर पड़ा। इसी दौरान हमलावर एक युवक ने असलहा निकाल लिया और जितेंद्र को लक्ष्य करके गोली चला दी। पहली गोली मिस हो गई।

पूर्व सांसद और निषाद पार्टी के विधायक सहित चार लोंगो के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दर्ज, 30 मार्च की तिथि मुकर्रर

Image
जौनपुर। दीवानी न्यायालय स्थित अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट तृतीय एमपी/एमएलए कोर्ट (जौनपुर) ने अपना दल के पूर्व सांसद हरिवंश सिंह, निषाद पार्टी से उनके विधायक पुत्र रमेश सिंह सहित चार के खिलाफ डकैती, धोखाधड़ी व अन्य धाराओं में परिवाद दर्ज किया है। यह कार्रवाई दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता विनय कुमार सिंह की शिकायत पर हुई है। कोर्ट ने परिवादी के बयान हेतु 30 मार्च की तिथि मुकर्रर की है। घटना नगर स्थित कोतवाली थाना क्षेत्र के ओलंदगंज मोहल्ले की बतायी जा रही है। मुहल्ला हुसैनाबाद थाना लाइनबाजार निवासी दीवानी न्यायालय के अधिवक्ता विनय  ने पूर्व सांसद हरिवंश सिंह, उनके पुत्र निषाद पार्टी के शाहगंज  विधायक रमेश सिंह, दुर्गेश सिंह निवासी शाहगंज व लक्ष्य गुप्ता निवासी मोहल्ला अहमद खां मंडी के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दाखिल किया है। परिवाद में बताया गया है कि 29 मई 2021 को करीब सात बजे विनय कुमार सिंह व भाई दयाशंकर सिंह ओलंदगंज में कांप्लेक्स पर मौजूद थे। इसी दौरान हरिवंश सिंह व उनके लड़के विधायक रमेश व दुर्गेश 7-8 हथियारबंद लोगों के साथ जेसीबी मशीन लेकर आए और कांप्लेक्स के बगल में मौजूद

प्रधानमंत्री आवास योजना के आवासो की जियो टैगिंग जल्द-से-जल्द करायें- मनीष कुमार वर्मा

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभाग के विकास कार्यों की समीक्षा बैठक संपन्न हुई। बैठक में पी०डी० जयकेश त्रिपाठी द्वारा अवगत कराया गए कि प्रधानमंत्री आवास योजना में 1331 एफ०पी०ओ० बनना शेष है जिस पर जिलाधिकारी द्वारा समस्त खंड विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि सभी लाभार्थियों का एफपीओ बन जाए। आवास का जियो टैगिंग हो जाए, मुख्यमंत्री आवास योजना के अंतर्गत फरवरी तक सभी स्वीकृति का कार्य पूर्ण हो जाना चाहिए। समाज कल्याण विभाग द्वारा संचालित शादी अनुदान की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने समस्त खंड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि 28 फरवरी तक ज्यादा से ज्यादा फॉर्म कलेक्ट कर के आगामी होने वाले सामूहिक विवाह में शादी करवाना सुनिश्चित कराएं।  उन्होंने खंड विकास अधिकारियों को अवगत कराया के जनपद में सामूहिक विवाह हेतु 1500 का लक्ष्य प्राप्त हुआ है, लक्ष्य को एक सप्ताह के अंदर शत-प्रतिशत पूर्ण कराएं। युवा कल्याण अधिकारी द्वारा अवगत कराया गया कि 03 मार्च 2023 को 11 ब्लॉकों में सांसद खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया जाना ह

सदन में गूंजी मल्हनी विधायक की आवाज जौनपुर की तमाम समस्याओ को उठाया,जानें क्या थी मांग

Image
जौनपुर। मल्हनी विधायक लकी यादव ने विधानसभा के बजट सत्र में महामहिम राज्यपाल के अभिभाषण पर अपनी बात रखते हुए जौनपुर को सुविधाओं का लाभ मिले इसके लिए जनपद क़ो B श्रेणी में रखने का महत्वपूर्ण मांग किया,जौनपुर को जाम से निजात मिलें इसके लिए पार्किंग बनाने की मांग की तो उन्होंने कहा मुख्यमंत्री द्वारा मल्हनी के उपचुनाव में घोषणा किया गया था कि कलीचाबाद समेत तीन पुल को बनवाने का काम किया जाएगा उन्होंने कलीचाबाद पुल का नाम तो बदल दिया लेकिन अभी तक उस पुल पर किसी प्रकार का कोई कार्य शुरू नहीं हुआ कृपया जनमानस की समस्या को देखते हुए आप द्वारा घोषित सभी पुलों का निर्माण जल्द से जल्द कराने की कृपा करें। उन्होंने बिजली विभाग को कटघरे में खड़ा करते हुए कहा कि हमने अपने विधायक निधि से दो करोड़ रुपया अपने क्षेत्र में विद्युतीकरण के लिए दिया। अभी तक विद्युतीकरण का कोई काम हमारे क्षेत्र में नहीं शुरू हो सका। पुलिस विभाग पर आरोप लगाते हुए थानाध्यक्ष बक्सा और थानाध्यक्ष सिकरारा पर आरोप लगाते हुए कहा कि थाने पर बैठकर दलालों के माध्यम से आम जनमानस की थोड़ी सी भी समस्या सुलझाने के लिए पैसे की वसू

उत्तर प्रदेश सरकार के इस मंत्री के खिलाफ कोर्ट से जारी हुआ वारंट

Image
लखनऊ एसीजेएम अम्बरीष कुमार श्रीवास्तव ने एनेक्सी के सामने स्थित अक्षय भवन में एक फ्लैट की पानी की लाइन क्षतिग्रस्त करने आदि के मामले में परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह और उनके भाई धर्मेंद्र कुमार सिंह के खिलाफ गिरफ्तारी वारंट जारी करने का आदेश दिया है। इस मामले की अगली सुनवाई छह मार्च को होगी। 19 मई, 2014 को इस मामले की एफआईआर मनोरमा टंडन ने थाना हुसैनगंज में दर्ज करवाई थी। मनोरमा अक्षय निवास के फ्लैट नंबर जी-3 में रहती हैं। तहरीर में उन्होंने कहा था कि उसके ठीक ऊपर फ्लैट नंबर 1/3 का पिछले 13 वर्ष से भुगतान नहीं करने के कारण सभी सुविधाएं कटी हुई थीं, लेकिन दयाशंकर सिंह ने सभी सेवाओं को खुद से जोड़ने का प्रयास कर रहे हैं। उन्होंने अपने किचन में पानी की लाइन जोड़ने के अवैध प्रयास में अक्षय भवन की दक्षिणी डक्ट में छह इंच की पीवीसी लाइन क्षतिग्रस्त कर दी। साथ ही आरोप लगाया था कि उन्होंने उनके फ्लैट के बाथरूम के डक्ट में जबरदस्ती अपने आदमी उतारे और वहां तोड़फोड़ कर बेपर्दगी कर दी। इस सबमें उनकी बेटी भी चोटिल हो गई। मना करने के बाद भी कई बार लाइन जोड़ने की कोशिश में पानी उनके फ्लैट में

दो थानो की पुलिस ने मुठभेड़ के साथ छह गो तस्कर और एक लुटेरे को गिरफ्तार कर भेजा जेल, पढ़े कहांनी

Image
जौनपुर। जनपद के खेतासराय थाना क्षेत्र के सुम्बुलपुर मोढ़ के पास कलवरिया पोखरा से पुलिस ने बीती रात जहां आपरेशन लंगड़ा के तहत एक 25 हजार रुपए के इनामी बदमाश गोतस्कर को गोली मारकर लंगड़ा करते हुए 06 गो तस्करो की गिरफ्तारी का दावा किया है। वहीं थाना मुंगराबादशाहपुर की पुलिस ने भी 25 हजार रुपए के इनामी लुटेरे बदमाश को थाना क्षेत्र स्थित गोविन्दासपुर पुलिया के पास से गिरफ्तार करते हुए लूट का सामान बरामद करने का दावा किया है। इस संदर्भ में खेतासराय पुलिस द्वारा जारी विज्ञप्ति के अनुसार थानाध्यक्ष खेतासराय और थाना प्रभारी शाहगंज पुलिस बल के आजाद नगर पुलिया पर अपराध की रोकथाम व अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु चलाए जा रहे अभियान के सम्बन्ध में बातचीत कर रहे थे उसी समय स्वाट और सर्विलांस टीम प्रभारी को सूचना मिली कि जौनपुर की तरफ से गोतस्कर एक ट्रक संख्या MH 48B M 0638 से गोवंश लादकर लेकर एवं एक ब्रेजा गाड़ी U50 BA 9349 पास कराते हुए आगे आगे चलकर खेतासराय की तरफ जा रही है। उक्त सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष खेतासराय एवं प्र0 नि0 शाहगंज मय हमराही पुलिस बल के आगे बढ़कर सुम्

उमेश पाल हत्याकांड के हत्यारों की तलाश में पुलिस के छूट रहे है पसीना,रातभर जिले की सीमा रही सील, इन जिलो में सुरागरसी

Image
उमेश पाल की हत्या ने पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। हत्याकांड को अंजाम देने वाले शूटरों की तलाश में शुक्रवार रात नाकेबंदी की गई थी। जिले की सीमाओं को सील कर दिया गया। प्रत्येक गाड़़ी चेक की जाने लगी। स्टेशनों और बस अड्डों पर भी चेकिंग होती रही। जिस तरह से खुले चेहरे के साथ शूटरों ने घटना को अंजाम दिया, पुलिस को आशंका है कि बाहर के शूटरों ने घटना को अंजाम दिया है। सीसीटीवी में दिखे उनके चेहरों के आधार पर तलाश की जा रही है। प्रयागराज के धूमनगंज में शुक्रवार की शाम हथियारबंद शूटरों जिस सनसनीखेज और दुस्साहसिक ढंग उमेश पाल की हत्या की, पुलिस महकमा उससे हतप्रभ है। शूटरों ने अपना चेहरा तक नहीं ढंका था। एक ने टोपी पहनी थी। सभी उमेश की क्रेटा कार का इंतजार कर रहे थे। जैसे ही कार रुकी। उमेश बाहर निकले, एक शूटर ने उन्हें गोली मार दी। इसके बाद ताबड़तोड़ फायरिंग होने लगी। घटना को अंजाम देने के बाद बदमाश कुछ दूर पैदल भागे फिर बाइक से बैठकर वहां से फरार हो गए। सीसीटीवी फुटेज में बदमाशों के चहरे दिखे हैं। उन्हें पहचानने के लिए शहर में लंबे समय से तैनात पुलिस वालों के अलावा पुराने बदमाश