विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के शिक्षको की शैक्षिक जांच शुरू - क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी
जौनपुर । शासन के निर्देश पर विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के शिक्षकों की नियुक्ति व उनके अभिलेखों की भी जांच शुरू हो गई है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर सहित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी एवं जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया से सम्बद्ध पूर्वांचल के दस जिलों के 29 राजकीय व 59 अशासकीय महाविद्यालयों के 1667 शिक्षकों की निर्धारित प्रारूप पर 23 बिंदुओं पर रिपोर्ट मांगी गई है। क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य जांच समिति डा.ज्ञान प्रकाश वर्मा ने जानकारी दी है कि शासन ने विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के अध्यापकों के अभिलेखों की जांच के लिए सूबे के समस्त जिलों में अलग-अलग समिति गठित की है। मुख्य समिति ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी सदस्य सचिव बनाया गया है। इसके अलावा दो उप समिति भी गठित की गई है। शिक्षकों की नियुक्ति व उनके अभिलेखों की जांच संबंधित जिलों की उप समितियों को सौंपी गई है। वहीं मुख्य समिति को पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी दी गई है। पूर्वांचल के दस जिलों में मुख्य सम...