Posts

Showing posts from July 7, 2020

विश्वविद्यालय एवं महाविद्यालय के शिक्षको की शैक्षिक जांच शुरू - क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी

Image
    जौनपुर  । शासन के निर्देश पर विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के शिक्षकों की नियुक्ति व उनके अभिलेखों की भी जांच शुरू हो गई है। पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर सहित महात्मा गांधी काशी विद्यापीठ वाराणसी  एवं जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय बलिया से सम्बद्ध     पूर्वांचल के दस जिलों के 29 राजकीय व 59 अशासकीय महाविद्यालयों के 1667 शिक्षकों की निर्धारित प्रारूप पर 23 बिंदुओं पर रिपोर्ट  मांगी गई है।  क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी एवं सदस्य जांच समिति  डा.ज्ञान प्रकाश वर्मा ने जानकारी दी है कि शासन ने विश्वविद्यालयों व महाविद्यालयों के अध्यापकों के अभिलेखों की जांच के लिए सूबे के समस्त जिलों में अलग-अलग समिति गठित की है। मुख्य समिति ने क्षेत्रीय उच्च शिक्षा अधिकारी सदस्य सचिव बनाया गया है। इसके अलावा दो उप समिति भी गठित की गई है।  शिक्षकों की नियुक्ति व उनके अभिलेखों की जांच संबंधित जिलों की उप समितियों को सौंपी गई है। वहीं मुख्य समिति को पर्यवेक्षण की जिम्मेदारी दी गई है। पूर्वांचल के दस जिलों में मुख्य समिति सहित उपसमिति सक्रिय हो गई है। इस क्रम में निर्धारित शिक

अब 15 जुलाई तक टली धनन्जय सिंह की जमानत

Image
जौनपुर । बाहुबली नेता एवं पूर्व सांसद धनंजय सिंह की जमानत अर्जी पर सुनवाई एक बार फिर  टल गई है । न्यायमूर्ति गौतम चौधरी ने सुनवाई के लिए अगली तिथि 15 जुलाई  निर्धारित किया है।जमानत पर सुनवाई न होने से उनके समर्थकों को निराशा हुई है।   यहाँ बतादे कि नमामि गंगे के प्रोजेक्ट मैनेजर अभिनव सिंघल ने पूर्व सांसद धनंजय सिंह  व विक्रम सिंह  के खिलाफ थाना  लाइन बाजार में प्राथमिकी दर्ज कराया था  कि आरोपियों ने जबरन गिट्टी, बालू आपूर्ति के लिए दबाव बनाते  हुए धमकी दी और उसका अपहरण कर धनंजय के घर ले जाया गया।धनंजय पिस्टल दिखाकर उसे धमकी दी। रंगदारी मांगी गई।वर्तमान में दोनों आरोपी जेल में हैं।वादी अभिनव सिंघल ने धारा 164 सीआरपीसी के तहत मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान भी दर्ज करा दिया है जिसकी नकल भी न्यायालय से ली गई है। धनंजय के समर्थक पूरी उम्मीद लगाए बैठे थे कि मंगलवार को जमानत पर यदि बहस हुई तो जमानत मंजूर हो जाएगी।सुनवाई टलने से उनके समर्थक मायूस हो गए।

अधिशासी अधिकारी के आत्मा हत्या का रहस्य क्या है किसके दबाव में दी अपनी जान

Image
जनपद बलिया के  शहर कोतवाली क्षेत्र में  आवास विकास कॉलोनी के मनियर नगर पंचायत की अधिशासी अधिकारी मणि मंजरी राय ने पंखे के हुक में लटक कर आत्महत्या कर ली है । सूचना मिलने पर मौके पर पर पहुंची पुलिस ने शव नीचे उतरवाया और कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. उधर मणि मंजरी के फेसबुक एकाउंट पर गौर करें तो वह इस पर ज्यादा एक्टिव नहीं थीं. लेकिन साथ ही पता चलता है कि उन्हें कविताएं लिखने का बेहद शौक था. वह अपनी कविताओं में लड़कियों को प्रेरणा देने की कोशिश करती थीं. अब सवाल उठ रहे हैं कि इतनी जुझारू महिला सुसाइड कैसे कर सकती है।  दूसरी ओर  मणि मंजरी राय की आत्महत्या की सूचना मिलने पर पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों में हड़कंप मच गया. पीसीएस (PCS) अफसर के सुसाइड की सूचना मिलने पर डीएम श्रीहरि प्रताप शाही, पुलिस अधीक्षक देवेंद्रनाथ, अपर पुलिस अधीक्षक संजय कुमार, सीओ सिटी अरुण कुमार सिंह, कोतवाल विपिन सिंह समेत अन्‍य उच्चाधिकारी मौके पर पहुंचे। जानकारी के मुताबिक, अधिशासी अधिकारी गाजीपुर जिले के थाना भांवर कोल की रहने वाली थीं. उन्होंने दो साल पूर्व मनियर नगर पंचायत में अधिशासी

भाजपा विकास करने के बजाय लोगों को जाति धर्म के नाम पर बांटने का काम कर रही है - गुलाब चन्द सरोज

Image
   जौनपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के आह्वान पर जनपद में लगातार आह्वान पत्र वितरण कार्यक्रम के तहत विधानसभा केराकत क्षेत्र में पूर्व विधायक गुलाब चन्द सरोज के नेतृत्व में लगभग प्रतिदिन एक दर्जन गांवो में  आह्वान पत्र वितरित किया जा रहा है। सपा जनों द्वारा सायकिल से गांव में पहुंच कर राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सपा की नीतियों से जन जन को अवगत कराया जा रहा है।  इस कार्यक्रम के तहत आज देवाकलपुर से शुरू होकर मुफ्तीगंज तक एक दर्जन गांवो में पहुंच कर आह्वान पत्र देते हुए सपा की नीतियों से लोगों को अवगत कराया गया। मुफ्तीगंज में उपस्थित जन समूह को सम्बोधित करते हुए पूर्व विधायक गुलाब चन्द सरोज ने कहा कि भाजपा झूठ के अलावां आज तक कोई काम नहीं किया है। विकास के नाम कुछ भी नजर नहीं आ रहा है। भाजपा मन्दिर मस्जिद के नाम पर समाज को बांटने के साथ पाकिस्तान चीन का नाम लेकर देश की जनता को दहशत में रखने का काम कर रही है। श्री सरोज ने कहा यह समाज सभी जाति धर्म को मिला कर बना है। सदियों से लोग एक दूसरे के साथ मिलजुल कर विकसित भारत के निर्माण में जुटे हुए हैं लेकिन भाजपा वोट

पुलिस अधीक्षक ने तीन चौकीदारों के खिलाफ बर्खास्तगी के लिए डीएम से मांगी स्वीकृति

Image
 जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार ने ग्रामीण क्षेत्रों में चौकीदारी के लिए तैनात किये गये तीन चौकीदारो के खिलाफ आज जिलाधिकारी को पत्र भेजते हुए बर्खास्त करने का आग्रह किया है। मिली जानकारी के अनुसार     जफराबाद, खुटहन एवं लाइन बाजार थानों पर तैनात चौकीदारों के बारे में थानाध्यक्ष की रिपोर्ट के अनुसार कार्य सरकार न करने वाले तीन चौकीदारों के विरुध्द कठोर कार्यवाही करते हुए उनको बर्खास्त करने की रिपोर्ट जिलाधिकारी जौनपुर को प्रेषित किया है। जिलाधिकारी की स्वीकृति मिलते ही तीनों चौकीदारों को बर्खास्त कर दिया जायेगा। तीनों चौकीदारो पर आरोप है कि काफी समय से गौरहाजिर चल रहे हैं। इनके द्वारा कार्य सरकार में कोई रुचि नही ली जा रही थी, इनके द्वारा अपने-अपने गाँवों की कोई सांप्रदायिक विवाद, जमीनी विवाद, किसी अपराधी के बारे में जानकारी तथा गांव की महत्वपूर्ण सूचनाएं  थाना स्थानीय पर नही दी जा रही थी। थाना जफराबाद के ग्राम सुल्तानपुर के चौकीदार नरसिंह पुत्र कुल्लू निवासी ग्राम सुल्तानपुर थाना जफराबाद पिछले दो वर्षों में ना तो कभी थाना जफराबाद पर उपस्थित हुए हैं और ना ही कोई अभिसूचना

आधुनिकता के इस दौर में पूर्वांचल के माटी की पहचान कजरी अब विलुप्तता के कगार पर

Image
जौनपुर। पूर्वांचल की माटी और संस्कृति से जुड़ा लोक गीत कजरी अब विलुप्तता के कगार पर पहुंचता नजर आ रहा है। विगत एक दशक पूर्व सावन मास शुरू होने के साथ ही कजरी लोक गीत की शुरुआत हो जाती रही और लगभग सावन भादों तक इस लोक गीत के लिए दंगल का आयोजन कर जन मानस आनन्द उठाते रहे हैं। पूर्वांचल के मिर्जापुर, वाराणसी सहित जौनपुर की कजरी प्रदेश में विख्यात रही है।  लेकिन आज समाज जिस तरह से पाश्चात्य संस्कृति की तरफ भाग रहा है उससे अपनी संस्कृति और पहचान विलुप्त सी होती जा रही है।  एक दशक पहले की बात है सावन मास शुरू होते ही रिमझिम फुहारो के बीच महिलायें रात्रि के समय झूला झूलते समय अपनी सुरीली आवाज से जब कजरी का गायन करती थी तो पूरा वातावरण खुशनुमा हो जाता था। महिलायें अपने कजरी लोक गीत के माध्यम से पिया के प्रति जो संवेदना व्यक्त करती थी वह अपने आप में अद्वितीय होता था। साथ ही विरह रस की अभिव्यक्ति से लेकर शिव पार्वती के श्रृंगार तक की दास्तां कजरी के माध्यम से ऐसा प्रस्तुत करती थी कि श्रोताओं के मन मुग्ध हो जाते थे।  आज आधुनिकता के दौर में वह सब कुछ इतिहास के पन्नों की बात हो गया है। 

विश्वविद्यालयों को परीक्षाएं कराने की मिली अनुमति, गृह मंत्रालय ने दी हरी झंडी

Image
 उच्च शिक्षण संस्थान और विश्वविद्यालय अब अपने छात्रों की फाइनल वर्ष की परीक्षा को बिना बाधा करा सकेंगे क्योंकि गृह मंत्रालय ने इसकी मंजूरी दे दी है। कोरोना की वजह से अभी तक उच्च शिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालयों को परीक्षा आयोजित करने की अनुमति नहीं थी। लेकिन गृह मंत्रालय ने उच्च शिक्षा सचिव को पत्र लिखकर इसकी मंजूरी दे दी है। गृह मंत्रालय की तरफ से दी गई जानकारी के मुताबिक विश्वविद्यालय अनुदान आयोग UGC) के नियम शिक्षण सत्र के अंत में अंतिम वर्ष की परीक्षा आयोजित कराने के निर्देश देते हैं, ऐसे में स्वास्थ्य मंत्रालय ने कोरोना महामारी को लेकर जो नियम SOP) जारी किए हैं उनका पालन करते हुए परीक्षा आयोजित की जा सकती है। गृह मंत्रालय की इस अनुमति के बाद सभी विश्वविद्यालय, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ साइंस, इंडियन इंस्टिट्यूट ऑफ मैनेजमेंट और अन्य सभी उच्च शिक्षा संस्थान अपने फाइनल इयर के छात्रों की परीक्षा करा सकेंगे। कोरोना महामारी की वजह से ज्यादातर उच्च शिक्षण संस्थानों और विश्वविद्यालयों में अभी तक परीक्षाएं नहीं हो पायी हैं। विश्वविद्

उत्तर प्रदेश में कांग्रेस अब 2022 के चुनाव की तैयारी शुरू कर दी है, पहला लक्ष्य ब्राहम्ण पटाना

Image
कांग्रेस पार्टी प्रदेश में आगामी चुनाव को लेकर अभी से ही एक्टिव हो गयी है। योगी सरकार को स्वास्थ्य व्यवस्था से लेकर कानून व्यवस्था तक घेरने में लगी कांग्रेस ने अब प्रदेश में ब्राह्मण राजनीति शुरू कर दी है। दरअसल, कांग्रेस के पूर्व मंत्री जितिन प्रसाद ने योगी सरकार पर प्रदेश में ब्रह्माण समाज की अनदेखी का आरोप लगाया। इसके साथ ही उन्होंने ब्राह्मणों को लेकर बड़ा एलान किया है। कांग्रेस नेता जितिन प्रसाद ने अपने एक बयान में कहा कि उत्तर प्रदेश में ब्राह्मण समाज की अनदेखी हो रहे है। ऐसे में अब प्रदेश में कांग्रेस ब्राह्मण चेतना संवाद शुरू करने जा रही है। बता दें कि ब्राह्मण चेतना संवाद के जरिये जल्द ही जितिन प्रसाद ब्राह्मण समाज के लोगों के साथ संवाद करेंगे। इस दौरान वे समुदाय के लोगों से कांग्रेस को उनके लिए क्या करना चाहिए, इस बारे में सुझाव भी मांगेंगे। जितिन प्रसाद ने कहा, “ब्राह्मण समाज उत्तर प्रदेश में अलग-थलग महसूस कर रहा है। ब्राह्मण समाज के कई लोगों और संगठनों ने बताया उनके साथ प्रदेश में सौतेला व्यवहार हो रहा है।” बता दें कि कांग्रेस के ब्राह्मण चेतना