Posts

Showing posts from March 19, 2021

माध्यमिक विद्यालयों के लिए शिक्षक भर्ती में यूपी से बाहर का आरक्षण का लाभ नहीं

Image
प्रदेश के वित्त पोषित माध्यमिक विद्यालयों में  प्रशिक्षित स्नातक शिक्षक व प्रवक्ता (टीजीटी-पीजीटी) 2021 भर्ती में आरक्षण का लाभ सिर्फ यूपी के निवासियों को ही मिलेगा। इसका लाभ लेने के लिए अभ्यर्थी को संबंधित प्रमाण पत्र प्रस्तुत करना होगा। उत्तर प्रदेश के बाहर के अभ्यर्थियों को सामान्य वर्ग का माना जाएगा। भर्ती में पहली बार आर्थिक रूप से पिछड़े यानी ईडब्ल्यूएस को भी 10 फीसद आरक्षण का लाभ मिलेगा। इन दिनों भर्ती के लिए पंजीकरण व आवेदन प्रक्रिया चल रही है, अंतिम तारीख 15 अप्रैल है। उत्तर प्रदेश  माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड (यूपीएसईएसएसबी) ने 15 मार्च को टीजीटी-पीजीटी 2021 भर्ती का विज्ञापन जारी किया है। टीजीटी के 12,603 व पीजीटी के 2595 सहित कुल 15,198 पदों के लिए इन दिनों आवेदन लिए जा रहे हैं। परीक्षा नियंत्रक की ओर से कहा गया है कि अभ्यर्थी आवेदन सावधानी से करें, क्योंकि उन्हें संशोधन का अवसर नहीं मिलेगा। यदि अभ्यर्थी दोनों परीक्षाओं में अर्ह है तो अलग-अलग दोनों के लिए आवेदन कर सकता है, उनकी परीक्षाएं अलग तारीखों में होंगी। अभी परीक्षा तारीख तय नहीं है, समय पर सूचित किय

अजीत सिंह हत्याकांड मामले में आया नया मोड़, शूटर ने लिया पूर्व सांसद का नाम

Image
अजीत सिंह हत्याकांड में आया नया मोड़। अजीत सिंह की हत्या के आरोपी शूटर अंकुर उर्फ शिवेंद्र ने पुलिस पूछताछ के दौरान जौनपुर से पूर्व सांसद धनंजय सिंह का नाम लिया। प्रदेश की राजधानी लखनऊ में हिस्ट्रीशीटर मऊ के पूर्व प्रमुख अजीत सिंह हत्या के मामले में एक नया मोड़ आ गया है. विभूति खंड में मऊ के हिस्ट्रीशीटर अजीत सिंह की हत्या के आरोपी शूटर अंकुर उर्फ शिवेंद्र ने रिमांड के दौरान पूंछताछ में पूर्व सांसद धनंजय सिंह का नाम लिया है. शूटर का कहना है कि पूर्व सांसद हत्या में शामिल थे। पुलिस ने शूटर अंकुर उर्फ शिवेंद्र को दो दिन लगातार  सुबह से शाम तक रिमांड पर लेकर पूछताछ की. इस दौरान उसने अजीत सिंह की हत्या का पूरा घटनाक्रम पुलिस को बताया. फिलहाल, शूटर को जेल भेज दिया गया है। पुलिस आयुक्त डीके ठाकुर ने बताया कि शूटर ने अजीत सिंह की हत्या से जुड़ी कई अहम जानकारियां दी हैं. उसे घटनास्थल समेत कई जगह ले जाया गया. फिलहाल, हत्या में इस्तेमाल पिस्टल की बरामदगी नहीं हो सकी है। शूटर को जेल में दाखिल कर दिया गया है। विभूतिखण्ड पुलिस ने शूटर अंकुर उर्फ शिवेंद्र सिंह की रिमांड के लिए कोर्ट में अ

योगी सरकार ने लोगों को स्वावलंबी एवं आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में बड़ा काम किया - लक्ष्मण आचार्य

Image
जौनपुर।उत्तर प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक 04 वर्ष पूर्ण होने के अवसर पर कलेक्ट्रेट प्रेक्षागृह में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद लक्ष्मण आचार्य ने विधायक जफराबाद डॉ हरेंद्र सिंह, विधायक बदलापुर रमेश चन्द मिश्रा, विधायक मड़ियाहूं लीना तिवारी, भाजपा जिला अध्यक्ष पुष्पराज सिंह की उपस्थिति में दीप प्रज्वलित कर किया । इस अवसर पर उप्र सरकार की विकास पुस्तिका 'वर्षों में जो न हो पाया" '4 वर्षों में कर दिखाया" का विमोचन किया गया। इस अवसर पर प्रेक्षागृह में विभिन्न विभागों द्वारा विकास प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।  कार्यक्रम में मुख्य अतिथि सदस्य विधान परिषद लक्ष्मण आचार्य ने कहा कि सरकार लोगों को स्वावलंबी, आत्मनिर्भर बनाने के लिए कटिबद्ध है। उत्तर प्रदेश की सरकार निरंतर विकास की तरफ अग्रसर है। युवा व्यापारियों, महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए निरंतर कार्य करते हुए जनता की अपेक्षाओं पर खरे उतर रही है। कृष्ण सुदामा की तरह बच्चे पढ़े, विद्यालयों में ऐसी व्यवस्था दी जा रही है। उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन देने का

ट्रैक्टर चालक श्रमिक ने फौजी होने का ऐसा ड्रामा किया कि पुलिस भी खा गयी गच्चा,अब जांच शुरू

Image
  जौनपुर। जनपद के थाना महराजगंज के इलाके में ट्रैक्टर चालक श्रमिक ने अपने उपद्रव को छिपाने के लिए ऐसा तांडव किया कि जिला स्तरीय अधिकारी से लगायत स्थानीय स्तर तक की पुलिस भी गच्चा खा गयी और थाना महराजगंज इलाके के ग्राम लमहन निवासी एक परिवार पर बेबुनियाद एवं फर्जी मुकदमा भी पंजीकृत कर लिया है। हलांकि ट्रैक्टर चालक का वीडियो वायरल है जो उसके करतूतों की कहानी बयां कर रहा है।  यहाँ बतादे कि राजस्थान प्रदेश के जनपद भरतपुर के थाना डीहां क्षेत्र स्थित ग्राम कैटल निवासी सुरेन्द्र सिंह पुत्र रमेश सिंह यहाँ महराजगंज इलाके के ग्राम सवंसा में रह कर ट्रैक्टर चला कर मड़ाई करने का काम करता है। खुद सुरेन्द्र सिंह बड़ा दारूबाज भी है दारू के नशे में आस पास के गावों में मड़ाई के दौरान विवाद भी करता रहता है।  ताजा मामला 16 मार्च 21 का है सुरेन्द्र सिंह शराब के नशे में ट्रैक्टर लेकर लमहन गांव पहुंच गया यहाँ पर एक ब्राह्मण परिवार के यहाँ मड़ाई के दौरान विवाद कर लिया यहाँ पर पुलिस मौजूद उसके तांडव को देखती रही। फिर यहाँ से निकला तो थाना बदलापुर इलाके में मारपीट कर लिया। इसके बाद खुद को रिटायर फौजी बताते हुए ज

पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2020 -21 के परीक्षा की तिथि घोषित

Image
जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के शैक्षिक सत्र 2020-21 में स्नातक की परीक्षाएं 16 अप्रैल से और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं 27 अप्रैल से प्रस्तावित हैं। मुख्य परीक्षा के लिए संस्थागत, भूतपूर्व और व्यक्तिगत परीक्षा आवेदन ऑनलाइन भरने के लिए विलंब शुल्क के साथ 20 मार्च से 21 मार्च तक आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे। फॉर्म सत्यापन के लिए 22 मार्च तक का समय महाविद्यालय को दिया गया है। समस्त शुल्क लॉगिन से ऑनलाइन विश्वविद्यालय के खाते में जमा किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कापी, नॉमिनल रोल, परीक्षा शुल्क विश्वविद्यालय में जमा करने के लिए जनपदवार तिथि निर्धारित की गई है। जौनपुर के कॉलेज 24 से 25 मार्च तक, मऊ के कॉलेज 31 मार्च से एक अप्रैल तक, गाजीपुर के कॉलेज दो से तीन अप्रैल तक, आजमगढ के कॉलेज पांच से छह अप्रैल तक शुल्क विश्वविद्यालय के खाते में जमा कर सकेंगे। महाविद्यालय समस्त शुल्क उनके लॉगिन से ऑनलाइन जमा कराएंगे। उसकी जमा पर्ची विश्वविद्यालय के लेखा विभाग में जमा होगी। परीक्षा नियंत्रक व्यास नारायण सिंह ने कहा कि परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है

भाजपा सरकार के शासन काल में चिकित्सा सुविधाओं में कमी आई- लाल बहादुर यादव

Image
जौनपुर। समाजवादी चिकित्सा सभा की बैठक को सम्बोधित करते हुए जिलाध्यक्ष लाल बहादुर ने कहा कि आज भाजपा सरकार में हर तबका परेशान है समाजवादी पार्टी की जब सरकार थी चिकित्सा विभाग में बहुत सारे काम हुए डॉक्टरों की हर सुविधा का ध्यान समाजवादी सरकार दे देती थी लेकिन आज चिकित्सक सुविधाओं में बहुत कमी आई है । डॉक्टरों को जो सुविधा मिलनी चाहिए सरकार एकदम डॉक्टरों के प्रति संवेदन हीन हो गयी है। कोरोना जैसी महामारी  में जहां डाक्टरों के ने मेहनत परिश्रम के बल पर इस बीमारी से लड़ने का काम किया वहीं भाजपा सरकार को जो सुविधाएं इस बीमारी से लड़ने के लिए देनी चाहिए थी नहीं दिया गया। सरकार इसमें फेल रही लेकिन डॉक्टरों को बहुत-बहुत बधाई के अपनी  जान की बाजी लगाकर भी कोरोना वायरस से लड़ने का काम किया आज समाजवादी चिकित्सा प्रकोष्ठ की जिम्मेदारी बनती है कि समाज की हर वर्ग को बताये कि समाजवादी सरकार द्वारा जो सुविधा उपलब्ध कराई गई थी उसको जन जन तक पहुंचा कर समाजवादी सरकार बनाने का संकल्प ले बैठक मे मुख्य रूप से हिसामुद्दीन शाह,राहुल त्रिपाठी, रुक्शार अहमद, डॉ अनिल यादव डॉ दुर्गेश यादव डॉ मुरलीधर क

परिसर परीक्षा में आंतरिक उड़न दस्ते ने किया औचक निरीक्षण

Image
जौनपुर। पूर्वांचल विश्विद्यालय  के केंद्र संख्या दो आई बी एम में परिसर में संचालित विभिन्न बी. ए. एल. एल. बी. , बी.कॉम (आनर्स) , एमबीए , विज्ञान संकाय के समस्त कोर्स , एप्लाइड साइकोलॉजी और मास कम्युनिकेशन की परीक्षाएं अपने उत्तरार्ध की ओर अग्रसर हैं । प्रथम पाली में 438 और द्वितीय पाली में लगभग 150 परीक्षार्थियों ने परीक्षा दी । इस दौरान आंतरिक उड़न दस्ते ने विभिन्न कक्षों में औचक निरीक्षण करके छात्रों की तलाशी ली । आंतरिक टीम में प्रो. राजेश शर्मा, प्रो. अजय द्विवेदी , डॉ. आशुतोष कुमार सिंह , डॉ. सुनील कुमार ,   राजेश कुमार ,मनोज त्रिपाठी व अनुपम कुमार, डॉ पूजा सक्सेना के अलावा सहायक केंद्राध्यक्ष सुशील कुमार , डॉ. विनय वर्मा, डॉ. परमेन्द्र विक्रम सिंह, डॉ. विवेक पांडेय आदि ने गेट प्रवेश से लेकर विभिन्न कक्षों के साथ सबकी तलाशी ली।  कुलपति प्रोफेसर निर्मला एस मौर्य के निर्देश पर केंद्राध्यक्ष डॉ. रसिकेश ने परीक्षा की सुचिता के दृष्टिगत इसे जरूरी बताया। उन्होंने कहा कि किसी भी संस्थान में प्रवेश, पठन-पाठन और परीक्षा की सुचिता से शिक्षा का उन्नयन होता है। डॉ. रसिक

11 वर्षीय बालिका के साथ दुष्कर्म, पुलिस जांच कर रही, आरोपी घर से फरार

Image
जौनपुर। जनपद के थाना सिकरारा क्षेत्र स्थित  एक गांव में एक कामान्ध व्यक्ति द्वारा 11 वर्षीय बालिका के साथ मुंह काला करने की घटना सामने आई है। हलांकि घटना की जानकारी होते  ही पुलिस के हाथ-पांव फूल गए और मामले की छानबीन में जुट गई है। घटना के संदर्भ में जानकारी मिली है कि थाना क्षेत्र के एक गांव में 11 वर्षीय बालिका बीते दिवस शाम को लगभग 6 बजे के आसपास की है बालिका  अपने घर से थोड़ी दूर सीवान में शौच के लिए गई थी,जहां पर पड़ोस का ही एक 45 वर्षीय शादी शुदा व्यक्ति पहुंच गया,जबरन उसे गेहूं के खेत में उठा ले गया और तत्पश्चात बालिका के  साथ रेप करके वहां से फरार हो गया। घटना के बाद रोती बिलखती हुई बालिका घर पर पहुंचने पर अपनी मां से आपबीती बताई, तब तक बालिका के पिता भी घर पर पहुंच गए और बच्ची के साथ हुई रेप की घटना को सुनकर स्तब्ध रह गए। इसके बाद पीड़िता के पिता जब उक्त व्यक्ति के घर उलाहना लेकर गए तो उसके परिजनों ने कहा कि अगर कही शोर करोगे तो बदनामी होगी,बच्ची की शादी नही होगी,इसलिए कहीं मत जाओ। लेकिन सुबह होने पर परिजनों के सब्र का बांध टूट गया और 1076 पर फ़ोन करके घटना की जानका

पंचायत चुनावःआयोग डीएम कमिश्नर से बात कर इस तारीख को जारी कर सकती हैं अधिसूचना

Image
उत्तर प्रदेश में पंचायत चुनाव की तारीख तय करने के लिए राज्य निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार की अध्यक्षता में चुनाव आयोग सभी कमीश्नर व जिलाधिकारियों के साथ वीडियो कान्फ्रेंसिंग करेगा। अपर निर्वाचन आयुक्त वेद प्रकाश वर्मा ने बताया कि कान्फ्रेंसिंग में कानून-व्यवस्था, लाइसेंसी हथियारों को जमा करवाए जाने की प्रगति, जिलों में चुनाव सामग्री पहुंचने, चुनाव कार्मिकों की तैनाती व उनके प्रशिक्षण आदि के बारे में अब तक हुई तैयारी का जायजा लिया जाएगा। पंचायत चुनाव बोर्ड परीक्षा से पहले कराने की तैयारी प्रदेश में होने जा रहे त्रि-स्तरीय पंचायत चुनाव आगामी 24 अप्रैल से शुरू होने वाली यूपी बोर्ड परीक्षाओं से पहले ही कराने के लिए राज्य निर्वाचन आयोग ने तैयारी शुरू कर दी है। पंचायत चुनाव में आरक्षण निर्धारण नए सिरे से करने के हाईकोर्ट के 15 मार्च के आदेश के बाद माना जा रहा था कि इस प्रक्रिया में समय लगने के कारण  संभवत: बोर्ड परीक्षा कार्यक्रम बाधित हो। लेकिन अब प्रदेश सरकार के निर्देश पर आयोग ने बोर्ड परीक्षा शुरू होने से पहले ही यानि 23 अप्रैल तक चार चरणों में ग्राम प्रधान, ग्राम पंचायत, क्षेत्