पूर्वांचल विश्वविद्यालय के शैक्षिक सत्र 2020 -21 के परीक्षा की तिथि घोषित



जौनपुर। पूर्वांचल विश्वविद्यालय से संबद्ध महाविद्यालयों के शैक्षिक सत्र 2020-21 में स्नातक की परीक्षाएं 16 अप्रैल से और स्नातकोत्तर की परीक्षाएं 27 अप्रैल से प्रस्तावित हैं। मुख्य परीक्षा के लिए संस्थागत, भूतपूर्व और व्यक्तिगत परीक्षा आवेदन ऑनलाइन भरने के लिए विलंब शुल्क के साथ 20 मार्च से 21 मार्च तक आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे।
फॉर्म सत्यापन के लिए 22 मार्च तक का समय महाविद्यालय को दिया गया है। समस्त शुल्क लॉगिन से ऑनलाइन विश्वविद्यालय के खाते में जमा किए जाएंगे। ऑनलाइन आवेदन की हार्ड कापी, नॉमिनल रोल, परीक्षा शुल्क विश्वविद्यालय में जमा करने के लिए जनपदवार तिथि निर्धारित की गई है।
जौनपुर के कॉलेज 24 से 25 मार्च तक, मऊ के कॉलेज 31 मार्च से एक अप्रैल तक, गाजीपुर के कॉलेज दो से तीन अप्रैल तक, आजमगढ के कॉलेज पांच से छह अप्रैल तक शुल्क विश्वविद्यालय के खाते में जमा कर सकेंगे। महाविद्यालय समस्त शुल्क उनके लॉगिन से ऑनलाइन जमा कराएंगे। उसकी जमा पर्ची विश्वविद्यालय के लेखा विभाग में जमा होगी। परीक्षा नियंत्रक व्यास नारायण सिंह ने कहा कि परीक्षा की तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है

Comments

Popular posts from this blog

बस और बुलेट बाइक में जोरदार टक्कर, बाइक में लगी आग; चालक 100% झुलसा, हालत नाजुक

सपा नेता प्लॉटर सहित सात पर आत्महत्या के लिए उकसाने का मुकदमा दर्ज, कोर्ट के आदेश पर कोतवाली पुलिस ने की कार्रवाई

तेज रफ्तार कार की टक्कर से 4 छात्राएं जख्मी