Posts

Showing posts from December 3, 2020

किसानों के समर्थन में अब सपा का साथ, केन्द्र सरकार हठधर्मिता छोड़ किसानों की बात माने- अखिलेश यादव

Image
केंद्र सरकार के कृषि कानूनों का विरोध कर किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी भी कूद पड़ी है। सपा ने पूरे प्रदेश में सात दिसंबर से किसान यात्राओं के आयोजन का ऐलान किया है। इससे पहले समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी किसानों के आंदोलन का समर्थन कर चुके हैं। उन्होंने केंद्र सरकार से हठधर्मिता छोडक़र किसानों की मांग मानने का अनुरोध किया है। किसान को न तो गेहूं न धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य मिला है। नहीं उसकी आय दोगुनी हुई है। सरकारी क्रय केन्द्र भाजपा की बदनीयत का शिकार हो गए है। भाजपा सरकार में आवाज उठाने पर किसानों को लाठी, गोली, आंसू गैस और पानी की बौछार से प्रताडि़त किया जाता है। समाजवादी पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता से अपील करते हुए उन्होंने कहा कि सभी लोग एकजुट होकर अन्नदाता के संघर्ष में उनका साथ दें और हर सम्भव मदद करें। किसान भाइयों के लिए आटा, दाल, चावल और दूध की कमी न होने पायें। समाजवादी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने लिखित बयान जारी कर बताया है कि भाजपा सरकार की कृषि नीतियों के विरोध और किसानों के समर्थन में समाजवादी पार्टी के

सवाल: क्या बेसिक शिक्षा विभाग फर्जीवाड़े के ढेर पर टिका हुआ है

Image
जौनपुर।  बेसिक शिक्षा विभाग को लेकर अब सवाल उठने लगा है कि क्या यह विभाग फर्जी वाड़े पर आधारित हो कर चल रहा है। जी हां जब भी किसी शिक्षक के फर्जी वाड़े की शिकायत हुईं जांच में शिकायत सही मिली। चाहे कस्तूरबा गांधी बालिका विद्यालय हो अथवा प्राथमिक विद्यालय हो, कार्यवाही भले ही विभाग करे लेकिन सरकारी धन की जो लूट हो रही है उस पर कोई कार्यवाही नहीं हो रही है।  एक नया मामला फर्जी वाड़े का पुनः प्रकाश में आया है यह मामला विकास खण्ड शाहगंज सोंधी के प्राथमिक विद्यालय हडही का है। यहाँ पर वर्ष 2008 से शिक्षा मित्र के पद पर सेवारत  फूला देवी ने फर्जी अंक पत्र के सहारे विभाग में शिक्षक बन गयी और सरकारी खजाने से वेतन भी आहरित कर रही थी ।अब जा कर इसकी शिकायत हुईं तो बीएसए ने जिला समन्वयक के जरिए पूरे मामले की जांच कराया जांच में शिकायत सही पायी गयी। जांच आने के बाद फूला देवी की नियुक्ति निरस्त कर दिया और उसके खिलाफ मुकदमा दर्ज करने का निर्देश दिया गया है। लेकिन फर्जी वाड़ा करके शिक्षक बन सरकारी खजाने से जो वेतन आहरित किया था उस पर कोई आदेश विभाग अथवा जिम्मेदार जनो द्वारा नहीं जारी किया ज

सुप्रीम कोर्ट का आदेश: अब सभी थानों में लगे सीसीटीवी कैमरा

Image
सुप्रीम कोर्ट ने एक जनहित याचिका का निस्तारण करते अपने अहम आदेश में कहा है कि सभी राज्य सरकारें और केंद्र शासित प्रदेश अपने सभी थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाना सुनिश्चित करें। इनकी रिकॉर्डिंग को कम से कम एक साल तक के लिए सुरक्षित रखना होगा। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस आरएफ नरीमन की अगुवाई वाली पीठ ने कहा कि अदालत के निर्देशों को अक्षरश: जल्द से जल्द लागू किया जाए। कोर्ट ने केंद्र सरकार को सीबीआई, एनआईए, ईडी आदि केंद्रीय एजेंसियों के कार्यालयों में भी सीसीटीवी कैमरे और रिकॉर्डिंग उपकरण लगाने का भी निर्देश दिया है। सुप्रीम कोर्ट की बेंच में जस्टिस केएम जोसेफ और जस्टिस अनिरुद्ध बोस भी शामिल थे। सर्वोच्च अदालत ने ये निर्देश परमवीर सिंह सैनी द्वारा दायर जनहित याचिका का निपटारा करते हुए जारी किए। याचिका में बयानों की ऑडियो-वीडियो रिकॉर्डिंग और पुलिस थानों में सीसीटीवी कैमरे लगाने के बारे में मुद्दे उठाए गए थे। शीर्ष न्यायालय की पीठ ने निर्देश जारी करते हुए कहा कि चूंकि ये निर्देश भारत के संविधान के अनुच्छेद 21 के तहत गारंटीकृत भारत के प्रत्येक नागरिक के मौलिक अधिकारों को आगे बढ़ाते

सीडियो द्वारा आनलाइन मेला में 90 लाख रुपये का रिण वितरित

Image
जौनपुर । मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश की अध्यक्षता में चतुर्थ ऑनलाइन मेले में जनपद के एनआईसी में मुख्य विकास अधिकारी अनुपम शुक्ला द्वारा विभाग की रोजगार परियोजनाओं में लगभग 90 लाख ऋण कुल 05 लाभार्थियों को वितरित किया गया तथा प्रशिक्षण के कार्यक्रम विश्वकर्मा श्रम सम्मान योजना /एक जनपद एक उत्पाद के अंतर्गत कुल 05 ट्रेड में लगभग 05 प्रशिक्षणार्थियों को टूल किट वितरित किया गया। ऋण वितरण कार्यक्रम में पाली बैग निर्माण हेतु बद्री प्रसाद दुबे को रु. 25 लाख, यादवेंद्र मौर्य को वी फार्मिगं उद्योग के लिए रू 25 लाख, वीरेंद्र कुमार यादव  को इंटरलॉकिंग ब्रिक्स के लिए रू 25 लाख ,रंजना सिंह अचार मुरब्बा के लिए रू 04 लाख एवं  राहुल कुमार  को पैथोलॉजी के लिए रु 10 लाख को ऋण प्रदान किया गया।        इसी क्रम में प्रशिक्षण अजय विश्वकर्मा को लोहार टूलकिट, जहांगीराबाद के पूर्णमासी को हलवाई टुलकिट, कचगांव के  विकास प्रजापति को कुम्हार टूलकिट, राजेपुर चैमुहानी के अंजुल को  टोकरी बुनकर एवं  वीरेंद्र कुमार चैहान को मोची टुलकिट प्रदान किया गया ।कार्यक्रम में उपायुक्त उद्योग एस.एस. रावत, अग्रणी जिला प्रब

कमर तोड़ मंहगाई: फिर बढ़े गैस सिलेंडर के दामों में बड़ा इजाफा

Image
 बीते कुछ महीनों से मंहगाई दर में काफी ज्यादा बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। ऐसे में इस बीच घरेलू गैस उपभोक्ताओं को रसोई गैस सिलेंडर के लिए पहले से अधिक रकम देनी पड़ेगी। इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन के वेबसाइट के मुताबिक, दिसंबर के लिए गैर-सब्सिडी वाले एलपीजी(LPG) सिलेंडर के दाम दिल्ली में 644 रुपये प्रति सिलेंडर (14.2 किलोग्राम), कोलकाता में 670.50 रुपये, मुंबई में 644 रुपये और चेन्नई में 660 रुपये हो गए है। वहीं इससे पहले तेल विपणन कंपनियों ने एक दिसंबर 2020 को वाणिज्यिक मतलब की कॉमर्शियल उपयोग में आने वाले गैस सिलेंडरों के दामों में वृद्धि की थी। गौरतलब है कि सरकारी तेल विपणन कंपनियों ने हाल ही में दिसंबर माह के लिए रसोई गैस के नए दामों की घोषणा की थी। इन कंपनियों ने कैलेंडर वर्ष 2020 के आखिरी माह में घरेलू रसोई गैस की कीमतों में किसी तरह का फेरबदल नहीं किया था। लेकिन आज एकदम से दाम बढ़ गए। वहीं दो दिन पहले कॉमर्शियल गैस सिलेंडर के दामों में 55 रुपये की बढ़ोत्तरी देखने को मिली थी। ऐसे में दिल्ली में 19 किलो वाले एलपीजी(LPG) रसोई गैस सिलेंडर के दाम 1,241 रुपये से बढ

धर्मेन्द्र कुमार निषाद बने कांग्रेस किसान के प्रदेश उपाध्यक्ष, लगा बधाइयों का तांता

Image
जौनपुर। कांग्रेस हाई कमान अब 2022 के विधानसभा चुनाव की तैयारी करते हुए पिछड़े वर्ग के लोगों को जोड़ने का काम शुरू कर दिया है। इसी के तहत जनपद जौनपुर के जुझारू कांग्रेस नेता धर्मेन्द्र कुमार निषाद को बड़ी जिम्मेदारी देने का निर्णय लेते हुए पार्टी नेतृत्व ने किसान कांग्रेस का प्रदेश उपाध्यक्ष नियुक्त कर दिया है।  यहाँ बतादे कि श्री निषाद जनपद में एक जिम्मेदार कांग्रेस कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हुए जिला कमेटी में बतौर कोषाध्यक्ष अपनी जिम्मेदारी का निष्ठा के साथ निर्वहन कर रहे थे। पार्टी ने इनके कद में इजाफा करते हुए उपरोक्त के साथ प्रदेश स्तरीय जिम्मेदारी दे दिया है।  इस संदर्भ में श्री निषाद से वार्ता करने पर उन्होंने पार्टी हाई कमान के प्रति आभार व्यक्त करते हुए कहा कि पार्टी जो जिम्मेदारी दी है उसका निर्वहन पूरी निष्ठा एवं इमानदारी के साथ करना हमारा लक्ष्य रहेगा। साथ ही आम जनता को कांग्रेस से जोड़ते हुए कांग्रेस को पहले की तरह मजबूत करना तथा किसान हितों की लड़ाई कांग्रेस के बैनर तले लड़ना मुख्य लक्ष्य रहेगा। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश में वर्तमान सरकार द्वारा किसानो

एक परिवार के तीन बच्चों शव मिलने से हड़कंप हत्या की आशंका

Image
मिर्ज़ापुर: लालगंज थाना क्षेत्र के बामी गाँव मे तीन बच्चों का शव बरामद होने से हड़कंप मच गया। घर से गुमशुदा तीनो बच्चों का शव पानी के बंधा में मिला है। बच्चों की डूबने से मौत की आशंका है। मगर घर वाले हत्या कर शव फेके जाने की आशंका जाता रहे है। तीनो बच्चों की गुमसुदगी दर्ज कर पुलिस इनकी तलास कर रही थी।इस बीच शव मिलने से चर्चाओं का बाज़ार गर्म है। मिर्ज़ापुर के कुशियरा जंगल मे स्थित एक बंधी में तीन बच्चों का शव  मिला।तीनो बच्चे एक ही परिवार के है।लालगंज के बामी ग़ांव के रहने वाले तीन बच्चे हरिओम(14) सुधांशु(14),शिवम(14) वर्ष घर से कल 1दिसंबर 2020 को दोपहर घर के पास स्थित कुशियरा  जंगल मे  बेर खाने के लिए निकले थे।मगर शाम तक  घर वापस नही लौटे।परिजानो ने पहले बच्चो की जंगल मे तलाश किया।मगर बच्चो का कोई पता नही चलने के बाद उन्होंने आज दोपहर में  लालगंज थाने में सूचना दिया। पुलिस ने गुमशुदगी का मुकदमा दर्ज कर बच्चो की तलाश कर रही थी।इस बीच आज स्थानीय लोगो ने तीनों बच्चो का शव कामापुर लोहरिया बंधा में देखा और इसकी सूचना पुलिस को दिया।मौके पर पहुची पुलिस ने शव को बंधे से निकलवा कर पोस्