Posts

Showing posts from July 23, 2023

मणिपुर की घटना को लेकर सपा महिला सभा का विरोध प्रदर्शन जारी,महिलाओ ने पीएम को समर्पित की चूड़ियां

Image
जौनपुर। मणिपुर में महिला अपमान और चीरहरण की घटना के विरोध में जनपद जौनपुर की सपा महिला सभा ने दूसरे दिन अम्बेडकर प्रतिमा के समक्ष प्रदर्शन करते हुए महिलाओ ने अपनी चूड़ियां प्रधानमंत्री को समर्पित करते हुए घटना पर विरोध जताया है। समाजवादी पार्टी के निवर्तमान जिलाध्यक्ष डाॅ अवधनाथ पाल के प्रबंधन में समाजवादी महिला सभा का दूसरे दिन अंबेडकर तिराहा पर स्थापित अंबेडकर मूर्ति के समक्ष प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का फोटो लगाकर मणिपुर में हुए घटना को लेकर न्याय की गुहार लगाई और महिलाओं ने अपनी चूडिय़ां भी उतारकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के फोटो पर समर्पित किया वहीं महिला सभा की जिलाध्यक्ष शर्मिला यादव ने कहा कि देश में डबल इंजन की सरकार बनी रही तो आने वाले दिनों में पूरे देश की स्थिति मणिपुर जैसी होगी। उन्होंने कहा है कि देश को इस स्थिति से बचाना है तो जो जहाँ है, वहीं लोगों को समझाए कि डबल इंजन की सरकारों का कानून व्यवस्था और संविधान में विश्वास नहीं है।  यह भी कहा कि गत चार मई को मणिपुर में दो महिलाओं को निर्वस्त्र कर परेड कराए जाने का वीडियो केवल कानून व्यवस्था पर नहीं

बीए और एमए पाठ्यक्रम में सीधे प्रवेश शुरू विद्यार्थी अपने प्रमाण पत्र के विभागाध्यक्ष से करे सम्पर्क

Image
जनसंचार विद्यार्थियों को मिलेगा अत्याधुनिक लैब और स्टूडियो  जौनपुर । वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय परिसर के बीए और एमए के पाठ्यक्रमों में प्रवेश प्रक्रिया शुरू हो गई है।‌ जिन विभागों में प्रवेश परीक्षा नहीं हुई है , वहां खुला प्रवेश लिया जा रहा है। पहले आओ, पहले पाओ के सिद्धांत पर। संकाय अध्यक्ष प्रोफेसर अजय प्रताप सिंह ने बताया कि बीए.(समाजशास्त्र, जनसंचार, व्यवहारिक मनोविज्ञान), एमए जनसंचार और एमए और एम एससी व्यावहारिक मनोविज्ञान में,  प्रवेश प्रक्रिया 20 जुलाई 2023  से शुरू है। प्रवेश लेने वाले विद्यार्थी अपने विभागों में सभी मूल प्रमाण पत्रों और उसकी फोटो कॉपी के साथ संबंधित विभागाध्यक्ष से संपर्क कर सकते हैं। प्रवेश के संबंध में अन्य सूचनाएं विश्वविद्यालय की वेबसाइट पर उपलब्ध हैं। जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ मनोज मिश्र ने कहा कि मीडिया के क्षेत्र में नौकरी की अपार संभावनाएं हैं।  जनसंचार विभाग के विद्यार्थियों को इस बार लैब और स्टूडियो अत्याधुनिक सुविधाओं से सुसज्जित मिलेंगे। किसी भी विषय से स्नातक विद्यार्थी एमए जनसंचार में प्रवेश ले सकते हैं। मीडिया के

जौनपुर से सपा के ये तीन पूर्व विधायक 24 जुलाई से हो जायेगे भाजपाई, नयी पार्टी ज्वाइन करने हेतु घर से लखनऊ हुए रवाना

Image
जौनपुर। जनपद से समाजवादी पार्टी तीन पूर्व विधायक अपनी उपेक्षाओ के कारण अब पाला बदलने की तैयारी करते हुए 24 जुलाई को लखनऊ स्थित भाजपा कार्यालय पर पहुंच कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण करने के लिए जौनपुर से लखनऊ के लिए रवाना हो गये है। मिली खबर के जनपद जौनपुर से पूर्व विधायक जगदीश सोनकर  पूर्व विधायक गुलाब चन्द सरोज ,और पूर्व विधायक सुषमा पटेल 24 जुलाई से भारतीय जनता पार्टी के अधिकृत सदस्य हो जायेगे। खबर है कि तीनो पूर्व विधायको को भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौधरी और दोनो डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य, बृजेश पाठक सदस्यता ग्रहण करायेगे।  यहां बता दे कि विगत लम्बे समय से तीनो सपा में उपेक्षित महसूस कर रहे थे। लगातार पार्टी के लिए काम करने के बाद भी सपा नेतृत्व द्वारा उनकी उपेक्षायें की जा रही थी ऐसा तीनो पूर्व विधायको का आरोप भी है। भाजपा में सदस्य बनने जा रहे एक पूर्व विधायक से बात करने पर उन्होंने बताया कि सपा में मूल कार्यकर्ताओ का कोई सम्मान और सुनवाई नहीं है। यहां पर चाटुकारो और खासकर एक जाति विशेष को खास तवज्जो मिलती है इससे आजिज आकर अब भाजपा की सदस्यता लेने जा रहे ह

प्रेमिका ने प्रेमी से शादी न होने पर दी आत्मदाह की धमकी तो थाने में ही बज गई शहनाई, एक दूजे के हो गए कपल

Image
जौनपुर। जनपद के थाना सिंगरामऊ परिसर शनिवार की रात अचानक शादी की शहनाइयों से गूंज उठा और बाराती पुलिसवाले बने और पुलिस की मौजूदगी में स्वजातीय प्रेमी युगल की थाना परिसर के मंदिर में शादी करके एक सूत्र में बंध गये। इस शादी के गवाह आस-पास के लोग भी रहे, उन्होंने वर-वधू को आशीर्वाद भी दिया। परिवार के लोग हंसी-खुशी बहू को लेकर देर रात घर चले गए। पुलिस के मुताबिक गायत्री देवी पुत्री नन्हकू फत्तूपुर थाना महराजगंज का करीब एक साल से अधिक समय से राजबली पुत्र रामसूरत निवासी घाघरपारा बहरीपुर थाना सिंगरामऊ से प्रेम प्रसंग चल रहा था। बीते 20 जुलाई को युवती अपने घर से भागकर प्रेमी के घर जाकर रहने लगी। परिजनों ने खोजबीन किया न मिलने पर थक-हारकर घर बैठ गए। दो दिन पहले पता चला की गायत्री घाघरपारा में राजबली के घर है, जब परिजन उसे लेने गए तो उसने जाने से मना कर दिया। लड़की के परिजनों ने सिंगरामऊ थाने में बेटी को भागा ले जाने का प्रार्थनापत्र दिया। जिसको संज्ञान में लेते हुए थानाध्यक्ष सिंगरामऊ ने दोनों पक्षों को थाने में बुलाया। थानाध्यक्ष के समझाने के बाद भी प्रेमिका ने कहा कि म

लोकसभा चुनाव की आहट के साथ यूपी के कुछ दल जातिवाद की सियासत चमकाने में जुटे,जानें इसके पीछे का असली खेल

Image
यूपी में जब भी चुनाव की सुगबुगाहट शुरू होती है कुछ ऐसे छोटे राजनैतिक दल है जो अपनी जाति की राजनीति शुरू कर देते है ताकि उसका लाभ उठा सके। एक बार फिर लोकसभा चुनाव की आहट लगते ही यूपी की राजनीति के कुछ दल जातीय चर्चा शुरू कर दिए है। इससे कितना लाभ होगा यह तो अभी भविष्य के गर्भ में है लेकिन अभी से जातिवाद की सियासत शुरू हो गयी है। जी हां हम बात कर रहे है सुभासपा और निषाद पार्टी की, दोनों दल अपनी-अपनी जाति के हक से जुड़े मुद्दे उठाकर सियासत में जातिवाद को मजबूत करने में जुट गए हैं। एनडीए में शामिल होने के बाद से जहां सुभासपा अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर हर फोरम पर राजभर जाति को एसटी का दर्जा दिलाने की मांग उठा रहे हैं, वहीं निषाद पार्टी के अध्यक्ष संजय निषाद ने भी अपनी जाति के आरक्षण का मुद्दा उठाना शुरू कर दिया है। माना जा रहा है कि इसके पीछे दोनों दल के नेताओं की चिंता इन मुद्दों के जरिये अपनी जाति पर पकड़ बनाए रखने की हो रही है। क्योंकि दोनो नेताओ की स्थिति जाति से अलग क्या है पूरा समाज जानता है।लोकसभा चुनाव में अपनी जातियों के वोट बैंक में हिस्सेदारी को लेकर दोनों नेताओं की अग्नि

जनपद के वरिष्ठ सर्जन चिकित्सक डाॅ केपी यादव का जन्म दिवस रिवर व्यू क्लब के सदस्यो ने धूमधाम से मनाया

Image
जौनपुर। जनपद के वरिष्ठ सर्जन चिकित्सक डाॅ केपी यादव का 65वां जन्म दिवस रिवर व्यू क्लब के तत्वावधान में जिले के प्रबुद्ध जन जिसमें चिकित्सक, पत्रकार, समाजसेवी, अधिवक्ता, शिक्षक आदि लोगो ने बड़ी धूमधाम के साथ होटल रिवर व्यू के सभागार में मनाया। इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगो ने डाॅ यादव को पुष्प गुच्छ और माल्यार्पण करते हुए उनके दीर्घ जीवी होने की कामना करते हुए डाॅ यादव के कृतित्व और व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि डाॅ यादव एक वरिष्ठ चिकित्सक के साथ साथ समाज सेवी भी है। अपने इस जीवन काल खण्ड में तमाम ऐसे दीन दुखियों की सहायता किया जो इनके सहयोग से आज एक अच्छा मुकाम हासिल किये हुए है। सदस्यो का मानना रहा कि डाॅ केपी यादव अपने नर्सिंग होम सहित अन्य संस्थानो के जरिए जन सेवा के भाव को लेकर कार्य करने की अद्भुत क्षमता रखते है। ईश्वर डाॅ यादव को दीर्घायु करे ताकि इनकी सेवाओ का उचित लाभ समाज के हर पीड़ित को मिल सके। इस अवसर पर जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल देव मौर्य, डाॅ आरपी यादव, डाॅ बीके यादव ( डाॅ बृजेश कुमार यादव), डाॅ वीके यादव (डाॅ विरेन्द्र कुमार यादव),डाॅ

यूपी में 52 प्रतिशत नर्सिंग एवं पैरामेडिकल कालेज सी ग्रेट में,खराब स्थिति वालो को मिली सुधार की चेतावनी

Image
प्रदेश में पहली बार नर्सिंग व पैरामेडिकल कॉलेजों की ग्रेडिंग की गई है। मिशन निरामया: के तहत गुणवत्ता सुधार के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है। परीक्षाओं में सख्ती के कारण जो रिजल्ट 85 प्रतिशत पिछले वर्षों में रहता था, वह लुढ़क कर मात्र 25 प्रतिशत रह गया। अब ए, बी, सी, डी व ई ग्रेड में हुई इनकी ग्रेडिंग के बाद अब खराब प्रदर्शन वाले कॉलेजों पर शिकंजा कसा जाएगा। यहां विद्यार्थियों की शत-प्रतिशत उपस्थिति और गुणवत्तापरक शिक्षा दिलाने के लिए ठोस कदम उठाए जाएंगे। कुल 677 नर्सिंग व पैरामेडिकल संस्थानों की ग्रेडिंग क्वालिटी काउंसिल आफ इंडिया के माध्यम से कराई गई। इसमें 383 नर्सिंग कॉलेजों व 294 पैरामेडिकल संस्थानों की ग्रेडिंग की गई। जिन 383 नर्सिंग कॉलेजों की ग्रेडिंग की गई, उसमें से 35 यानी सिर्फ नौ प्रतिशत को ही ए ग्रेड मिला। 200 यानी 52 प्रतिशत को सी ग्रेड मिला, 80 यानी 20 प्रतिशत को डी और 15 यानी चार प्रतिशत नर्सिंग कॉलेजों को सबसे खराब ई ग्रेड मिला। इसी तरह पैरामेडिकल संस्थानों में 26 यानी नौ प्रतिशत को ए, 39 यानी 13 प्रतिशत को बी, 143 यानी 49 प्रतिशत को सी, 74 यानी 25 प्रति

जौनपुर के इस युवक की लाश बाबतपुर के पास नदी में बहती मिली,हत्या का आरोप पुलिस जांच पड़ताल में जुटी

Image
जौनपुर। जनपद वाराणसी स्थित बाबतपुर गांव के पास गोमती नदी में शनिवार की सायंकाल को एक युवक का शव मिला। चोलापुर थाने की पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया तो उसकी पहचान जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोठवार गांव निवासी अरविंद कुमार सैनी (27) पुत्र मिट्ठू लाल सैनी के रूप में हुई। पुलिस की सूचना पर आए परिजनों ने अरविंद की हत्या का आरोप लगाया है। खबर है कि चोलापुर थाने पहुंचे परिजनों ने बताया कि बीते 19 जुलाई की रात 10 बजे अरविंद के मोबाइल पर फोन आया था। फोन आने के बाद अरविंद घर से निकला और वापस नहीं लौटा। अरविंद के अपहरण की तहरीर सरायख्वाजा थाने में दी गई। पुलिस ने अपहरण की जगह गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने की तहरीर ली। बता दें कि अरविंद ने एक युवती से कोर्ट मैरिज की थी। दोनों में अनबन के बाद वह अलग रहने लगे। उधर, चोलापुर थाना प्रभारी ने बताया कि सरायख्वाजा थाना प्रभारी को अवगत कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।