जौनपुर के इस युवक की लाश बाबतपुर के पास नदी में बहती मिली,हत्या का आरोप पुलिस जांच पड़ताल में जुटी


जौनपुर। जनपद वाराणसी स्थित बाबतपुर गांव के पास गोमती नदी में शनिवार की सायंकाल को एक युवक का शव मिला। चोलापुर थाने की पुलिस ने शव को नदी से बाहर निकलवाया तो उसकी पहचान जौनपुर जिले के सरायख्वाजा थाना क्षेत्र के कोठवार गांव निवासी अरविंद कुमार सैनी (27) पुत्र मिट्ठू लाल सैनी के रूप में हुई। पुलिस की सूचना पर आए परिजनों ने अरविंद की हत्या का आरोप लगाया है।
खबर है कि चोलापुर थाने पहुंचे परिजनों ने बताया कि बीते 19 जुलाई की रात 10 बजे अरविंद के मोबाइल पर फोन आया था। फोन आने के बाद अरविंद घर से निकला और वापस नहीं लौटा। अरविंद के अपहरण की तहरीर सरायख्वाजा थाने में दी गई। पुलिस ने अपहरण की जगह गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करने की तहरीर ली।
बता दें कि अरविंद ने एक युवती से कोर्ट मैरिज की थी। दोनों में अनबन के बाद वह अलग रहने लगे। उधर, चोलापुर थाना प्रभारी ने बताया कि सरायख्वाजा थाना प्रभारी को अवगत कराया गया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में मौत की वजह स्पष्ट होने पर नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

गयादीन विश्वकर्मा इण्टर कालेज के विद्यार्थियों ने बोर्ड परीक्षा में बच्चों ने लहराया परचम

जालसाज़ी के आरोप में जेल में बंद एक बंदी की मौत

जौनपुर पुलिस व एसटीएफ लखनऊ की बड़ी कामयाबी, 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार