जनपद के वरिष्ठ सर्जन चिकित्सक डाॅ केपी यादव का जन्म दिवस रिवर व्यू क्लब के सदस्यो ने धूमधाम से मनाया



जौनपुर। जनपद के वरिष्ठ सर्जन चिकित्सक डाॅ केपी यादव का 65वां जन्म दिवस रिवर व्यू क्लब के तत्वावधान में जिले के प्रबुद्ध जन जिसमें चिकित्सक, पत्रकार, समाजसेवी, अधिवक्ता, शिक्षक आदि लोगो ने बड़ी धूमधाम के साथ होटल रिवर व्यू के सभागार में मनाया।
इस अवसर पर उपस्थित सभी लोगो ने डाॅ यादव को पुष्प गुच्छ और माल्यार्पण करते हुए उनके दीर्घ जीवी होने की कामना करते हुए डाॅ यादव के कृतित्व और व्यक्तित्व पर चर्चा करते हुए कहा कि डाॅ यादव एक वरिष्ठ चिकित्सक के साथ साथ समाज सेवी भी है। अपने इस जीवन काल खण्ड में तमाम ऐसे दीन दुखियों की सहायता किया जो इनके सहयोग से आज एक अच्छा मुकाम हासिल किये हुए है।
सदस्यो का मानना रहा कि डाॅ केपी यादव अपने नर्सिंग होम सहित अन्य संस्थानो के जरिए जन सेवा के भाव को लेकर कार्य करने की अद्भुत क्षमता रखते है। ईश्वर डाॅ यादव को दीर्घायु करे ताकि इनकी सेवाओ का उचित लाभ समाज के हर पीड़ित को मिल सके।
इस अवसर पर जौनपुर प्रेस क्लब के अध्यक्ष कपिल देव मौर्य, डाॅ आरपी यादव, डाॅ बीके यादव ( डाॅ बृजेश कुमार यादव), डाॅ वीके यादव (डाॅ विरेन्द्र कुमार यादव),डाॅ नरेन्द्र कुमार यादव दन्त चिकित्सक, पत्रकार गण वीरेन्द्र प्रताप सिंह वरिष्ठ उपाध्यक्ष जौनपुर प्रेस क्लब, लक्ष्मी नरायन यादव उपाध्यक्ष जौनपुर प्रेस क्लब, सादिक, आदित्य त्रिपाठी, रंग बहादुर यादव एडवोकेट, शशिभूषण यादव, रमेश राय, विजय यादव शिक्षक, शिव सहाय, मुन्ना समाज सेवी, पीडब्लूडी के वरिष्ठ ठेकेदार राम कृष्ण यादव एवं ओम प्रकाश यादव, राजेश सिंह, रानू सिंह, अमित कुमार यादव पिन्टू मैनेजर होटल रिवर व्यू,उमा शंकर यादव, परवेज आलम,अवनीश सिंह सहित बड़ी संख्या में डाॅ यादव के शुभ चिन्तको ने मौके पर उपस्थित रह कर जन्म दिवस की बधाई ज्ञापित करते हुए दीर्घ जीवी होने का कामना किया। डाक्टर श्री यादव की लोक प्रियता का आलम यह था कि दो बच्चे भी जन्म दिन की बधाई ज्ञापित कर आशीर्वाद लेने के लिए कार्यक्रम का हिस्सा बने। 

Comments

Popular posts from this blog

जौनपुर संसदीय सीट पर टिकट परिवर्तन की अफवाह पर बसपा के मंडल क्वार्डिनेटर की दो टुक,मतदाता अफवाहो से बचे

स्कूल जाते समय तेज धूप के कारण गश खाकर गिरी कक्षा तीन की छात्रा उपचार के दौरान हो गई मौत

लोकसभा चुनावः बसपा का टिकट बदला श्रीकला धनंजय सिंह हटी,श्याम सिंह यादव चुनावी मैदान में,निकलने लगे है राजनैतिक मायने