Posts

Showing posts from September 28, 2023

बिजली उपभोक्ताओ के अच्छी खबर, उर्जा मंत्रालय का आदेश नहीं लगेगा स्मार्ट मीटर लगाने का कोई चार्ज

Image
प्रदेश के बिजली उपभोक्ताओं के लिए राहत भरी खबर है। उन पर स्मार्ट मीटर का खर्च देने का मंडरा रहा खतरा खत्म हो गया है। अब ऊर्जा मंत्रालय ने स्पष्ट कर दिया है कि विद्युत उपभोक्ताओं से किसी भी कीमत पर स्मार्ट मीटर का चार्ज नहीं लिया जाएगा। इसके एवज में ऊर्जा मंत्रालय विद्युत कंपनियों को 900 से 1350 रुपये तक अनुदान देगा। प्रदेश में करीब 25 हजार करोड़ की लागत से तीन करोड़ स्मार्ट मीटर लगने हैं। इसे लेकर टेंडर प्रक्रिया चल रही है। यहां अब तक 12 लाख स्मार्ट मीटर लगाए जा चुके हैं। ऐसे में विद्युत वितरण निगम की ओर से हर साल टैरिफ प्लान में स्मार्ट मीटर का खर्च उपभोक्ताओं पर डालने का प्रस्ताव दिया जाता है, लेकिन चार साल से यह प्रस्ताव विद्युत नियामक आयोग खारिज करता रहा है। ऐसे में नियामक आयोग के फैसले के खिलाफ निगमों ने अपीलीय ट्रिब्यूनल में मुकदमा भी दाखिल कर रखा है। अब ऊर्जा मंत्रालय ने 16 सितंबर को सभी विद्युत नियामक आयोग को आदेश दिया है कि स्मार्ट प्रीपेड मीटर पर आने वाला खर्च किसी भी रूप में प्रदेश के विद्युत उपभोक्ताओं से नहीं लिया जाएगा। क्योंकि यह पूरी योजना आत्मनिर्भर योजना क

सुरभी चैरिटेबल ट्रस्ट ने कराया भण्डारा,बड़ी तादात में लोगो ने ग्रहण किया प्रसाद

Image
वाराणसी स्थित सुरिभ चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा आयोजित एक विशाल ‘‘भण्डारा’’ का आयोजन होटल सुरभि इण्टरनेशनल, पहड़िया वाराणसी के पास किया गया जिसमें दस हजार से अधिक लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया।  यह भण्डारा समाज सेवा के उद्देश्य से आयोजित किया गया जिसमें सभी वर्ग के बडे़-बूढ़े, महिला, पुरूष और बच्चों ने भारी मात्रा में इकठ्ठा होकर उत्साह पूर्वक प्रसाद लेने के लिए कतारबद्ध होकर प्रसाद ग्रहण किया। लोगों की सुविधा के लिए दो प्रसाद काउण्टर की व्यवस्था की गयी थी जिससे किसी को प्रसाद लेने में असुविधा न हो। भण्डारे में आस पड़ोस के अलावा काफी दूर दराज के लोगों ने भी उपस्थित होकर प्रसाद लिया, इसके अलवा अशोका इंस्टीट्यूट के शिक्षक और कर्मचारियों भी भण्डारे में शामिल हुए जिसमें सुरेन्द्र कुशवाहा, संदीप कुमार सिंह, अश्वमेध मौर्य, प्रदीप कुमार मौर्य, अखिलेश मौर्य, प्रताप नारायण, राजीव कुमार यादव, किशन सिंह, अजय कुशवाहा, नीरज राय, अभिषेक शर्मा, दीपक यादव, विश्वास विश्वकर्मा इत्यादि शामिल रहे।  भण्डारे में प्रसाद वितरण हेतु सुरभि चैरिटेबल ट्रस्ट के ट्रस्टी एवं अशोका इंस्टीट्यूट के चेयरमैन ई0 अंकित मौ

शहीद भगत सिंह सभी नौजवानों के थे आदर्श: प्रो. राकेश कुमार यादव

Image
जौनपुर।महराजगंज स्थित सरायपड़री,चौराहे पर कृषक मजदूर संगठन, जौनपुर, उत्तर प्रदेश द्वारा शहीद भगत सिंह का जन्मदिन मनाया गया। कार्यक्रम के पूर्व बच्चों द्वारा शहीद भगत सिंह, चंद्रशेखर,सुखदेव, राजगुरु, दुर्गा भाभी,अशफाक उल्ला खां, की झांकी ने सभी का मनमोह लिया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि प्रोफेसर राकेश कुमार यादव ने अपने संबोधन में कहा की  शहीद भगत सिंह सभी नौजवानों के आदर्श हैं जब-जब भारत के क्रांतिकारी आंदोलन के इतिहास की बात होगी शहीद भगत सिंह नौजवानों, क्रांतिकारियों के लिए सदैव प्रेरणा स्रोत रहेंगे। मुख्य वक्ता कामरेड विनोद तिवारी ने अपने संबोधन में भगत सिंह को साम्राज्यवाद के खिलाफ समाजवादी विचारधारा की अलख जगाने वाला एक युग पुरुष कहा और कहा कि जब-जब साम्राज्यवादी शक्तियां अपना सिर उठाती रहेगी शहीद भगत सिंह उनके सामने एक प्रतिरोध की दीवार के रूप में सभी क्रांतिकारियों के आदर्श रहेंगे। किसान समता समिति के संयोजक कृष्णा सिंह ने वर्तमान समय में कृषकों की दुर्दशा का वर्णन करते हुए शहीद भगत सिंह के समाजवादी विचार की प्रासंगिकता का उल्लेख किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रह

हज़रत मोहम्मद मुस्तफा के यौमे विलादत ( जन्मदिन) पर हफतय वहदत का आग़ाज़ ‌ पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफा

Image
जौनपुर। जश्न ए ईद मिले दुन्नवी पर्व का आयोजन पूरे जनपद में उल्लास एवं अकीदत के साथ मनाया गया। इष अवसर पर जनपद की सभी मस्जिदो और मजारो सहित दरगाहो, इमामबाड़ो मे पूरी अकीदत के साथ मनाया गया। सबसे बड़ा जलसा जनपद मुख्यालय पर स्थित कोतवाली के पास किदवई पार्क में मरकजी सीरत कमेटी के तत्वावधान में आयोजित हुआ जिसमें तमाम उलमा और बुद्धिजीवी समाज सेवी जनो के साथ धर्म गुरूओ ने अपनी तकरीर करते हुए हजरत मोहम्मद साहब के जीवन पर प्रकाश डाला और अनुशरण करते हुए समाज में आपसी भाई चारा और अमनो अमान कायम करने का संकल्प लिया गया।  इसी क्रम में रोडवेज स्थित हज़रत लुक्का बाबा की मजार पर इन्तेजामिया कमेटी के तत्वावधान में पैग़म्बरे इस्लाम हज़रत मुहम्मद मुस्तफा (स.अ.व) की विलादत ( जन्मदिन) की मुनासिबत से 12 रबीउल अव्वल से 17 रबीउल को इमाम ख़ुमैनी ने हफतय वहदत क़रार दिया था इस सिलसिले में पूरी दुनियां में मुस्लिम एकता के साथ साथ मानव एकता पर गोष्ठी, सभा , महफ़िल और जुलूस का उस  आयोजन पूरे हफ्ते में किया जाता है इसी क्रम में आज बारह रबीउल अव्वल को रोडवेज़ तिराहा स्थित हज़रत लुक्का शाह बाब

डीएम का हुआ आदेश नाबालिग वाहन चलाते मिले तो अभिभावक पर लगाये दन्ड, वसूले 25 हजार रुपए तक जुर्माना

Image
जौनपुर। सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में  जिलाधिकारी अनुज कुमार झा ने यातायात निरीक्षक को हुक्म दे दिया है कि 18 साल से कम उम्र वाले जिनके पास ड्राइविंग लाइसेंस नहीं है, वाहन चलाते हुए पाए जाते हैंं तो नियमों का उल्लंघन करने पर उनके अभिवावकों पर 25 हजार का जुर्माना लगाया जाए। ब्लैक स्पॉट्स चिन्हांकन की कार्यवाही कमेटी गठित कर किए जाने, मड़ियाहूं चौराहे सहित सभी लिंक रोड पर स्पीड ब्रेकर्स लगाने, मुख्य मार्ग पर एंबुलेंस व पेट्रोलिंग की व्यवस्था करने के भी निर्देश दिए। इससे दुर्घटना के उपरांत गोल्डेन आवर में इसकी सुविधा प्राप्त किया जा सके। वाहन चलाते समय वाहन चालक द्वारा हेलमेट न लगाने, सीट बेल्ट न पहनने सहित अन्य यातायात नियमों के पालन न करने के संबंध में प्रवर्तन की कार्रवाई किए जाने का निर्देश दिया। मुख्य मार्गों पर चालान करने, सड़क सुरक्षा संबंधी जो भी दिशा निर्देश शासन से प्राप्त हैं उसके क्रियान्वयन, स्कूलों के वाहन चालकों के लिए सड़क सुरक्षा संबंधी कैंप लगाने, स्कूली बच्चों को सड़क सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। जिलाधिक

भतीजीयों को जिन्दा जला कर मारने वाले चाचा को आजीवन कारावास की सजा, हत्यारा फांसी से कैसे बच गया,जानें कहां हुई चूक

Image
इलाहाबाद जिला न्यायालय ने दो मासूम बच्चियों को जिंदा फूंक देने वाले चाचा को उम्रकैद की सजा सुनाई है। उस पर 15 हजार रुपये का अर्थदंड भी लगाया गया है। इसे न चुकाने पर तीन माह का अतिरिक्त कारावास भुगतना होगा। दिल दहला देने वाली यह वारदात होलागढ़ के सराय मदन उर्फ चांटी अहिरान में हुई थी, जिसमें उसने भतीजे को भी आग में झोंक दिया था, लेकिन उसे बचा लिया गया। इसी भतीजे की गवाही से यह सजा संभव हो सकी। अपर सत्र न्यायाधीश डॉ लक्ष्मीकांत राठौर की कोर्ट ने बुधवार को यह फैसला सुनाया। होलागढ़ थाना क्षेत्र में रूह कंपाने वाली यह वारदात सात अप्रैल 2018 को पृथ्वीपाल यादव के घर हुई। बरामदे में सो रही मासूम ऋतु (6), नीतू उर्फ महक (3) और रितेश (8) को इनके ताऊ अमरनाथ यादव ने मिट्टी का तेल डाल कर जला दिया था। इसमें ऋतु और नीतू की एसआरएन अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई थी, जबकि रितेश को बचा लिया गया था। ताऊ ने भोर में इस घटना को उस वक्त अंजाम दिया, जब मासूमों के माता पिता फसल काटने गए हुए थे। शौच के लिए जा रहे गांव के ही श्याम लाल ने अमरनाथ को मासूम बच्चों पर मिट्टी का तेल छिड़कते