Posts

Showing posts from August 31, 2025

पैसों की बढ़ती मांग बनी मौत की वजह – प्रेमी ने प्रेमिका को उतारा मौत के घाट, बदलापुर पुलिस ने किया खुलासा

Image
जौनपुर। प्रेम संबंधों में पैसों की बढ़ती मांग कभी-कभी जानलेवा भी साबित हो जाती है। ऐसा ही एक मामला जौनपुर के बदलापुर थाने में सामने आया, जहां एक आशिक ने अपनी प्रेमिका की जान ले ली। वजह बनी प्रेमिका द्वारा लगातार पैसों की मांग और प्रेमी से पत्नी की तरह अपने घर रखने का दबाव। बदलापुर पुलिस ने इस सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने आरोपी के पास से हत्या में प्रयुक्त आलाकत्ल (ईंट) समेत अन्य सामान बरामद किया। 30 अगस्त 2025 को अच्छेलाल गोड़ पुत्र स्व. जयराम गोड़ निवासी ग्राम भीलमपुर, थाना सुजानगंज ने थाना बदलापुर में तहरीर दी कि उसकी पत्नी  सन्जू देवी  को गाली-गलौज करने के बाद मारकर पानी से भरे गड्ढे में फेंक दिया गया है। इस आधार पर पुलिस ने मुकदमा अपराध संख्या 353/25 धारा 103(1)/352/238 बीएनएस पंजीकृत कर जांच शुरू की। गंभीर मामले की जांच के दौरान मुखबिर से सूचना मिली कि आरोपी सरोखनपुर अंडरपास के पास मौजूद है। प्रभारी निरीक्षक  शेष कुमार शुक्ला  के नेतृत्व में पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई करते हुए 31 अगस्त 2025 को दोपहर क...

पवन सिंह अध्यक्ष सूरज मौर्य बने मंत्री प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई सिरकोनी का हुआ गठन

Image
जफराबाद । आज जिलाध्यक्ष अरविंद शुक्ल के निर्देश पर रिक्त पड़े उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ की ब्लॉक इकाई सिरकोनी का पूर्व निर्धारित गठन चुनाव अधिकारी रामदुलार यादव की देखरेख में पुष्पांजलि मैरिज हाल में संपन्न हुआ । सैकड़ों शिक्षकों की उपस्थिति में सर्वसम्मति से अध्यक्ष पद के लिए पवन सिंह ,मंत्री पद के लिए सूरज मौर्य, कोषाध्यक्ष पद पर अनिल कन्नौजिया संयुक्त मंत्री पद पर गौरव सिंह तथा वरिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रामकृष्ण विश्वकर्मा ,  घनश्याम मौर्य , कनिष्ठ उपाध्यक्ष पद पर रईस खान एवं राजकुमार जैसवार का चयन किया गया । प्रशांत सिंह, जगदीश चौहान, प्रवीण सिंह,निरुपमा सिंह,निशा मौर्या को उपाध्यक्ष , पंकज कुमार यादव,कपिलदेव यादव,नागेंद्र प्रजापति,सूरज यादव, प्रियंका मिश्रा को संगठन मंत्री तथा दिनेशचंद्र प्रजापति,संजय पाल,अजय यादव सारिका सिंह,मीरा यादव,आंचल श्रीवास्तव को प्रचार मंत्री के पद पर तथा ऑडिटर के पद पर वेदप्रकाश सिंह एवं अकाउंटेंट पद पर संदीप शर्मा का चुनाव किया गया  तथा बृजेश नारायण सिंह, ओमप्रकाश,राकेश पाण्डेय एवं पंकज सिंह संरक्षक मंडल के रूप में संरक्षण प्र...

जिलाधिकारी ने किया गणेश प्रतिमा विसर्जन घाट का निरीक्षण, दिए आवश्यक दिशा-निर्देश

Image
जौनपुर।  आगामी श्री गणेश प्रतिमा विसर्जन के दृष्टिगत जिलाधिकारी  डॉ. दिनेश चंद्र  ने रविवार को विसर्जन घाट का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने नगर पालिका परिषद के अधिशासी अधिकारी को स्पष्ट निर्देश दिया कि घाट पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित की जाएं। इसमें  कुण्ड की सफाई, बैरिकेडिंग, प्रकाश व्यवस्था, साफ-सफाई और सुरक्षा  की पर्याप्त तैयारी शामिल हो। जिलाधिकारी ने कहा कि विसर्जन के दिन भारी भीड़ उमड़ती है, ऐसे में किसी भी प्रकार की अव्यवस्था न हो, इसके लिए  पर्याप्त संख्या में पुलिस फोर्स  की तैनाती की जाए। इस अवसर पर  मुख्य राजस्व अधिकारी अजय अंबष्ट, अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद सहित अन्य अधिकारी  उपस्थित रहे।

पूरे सितम्बर माह बिना हेलमेट के नहीं मिलेगा पेट्रोल

Image
जौनपुर। प्रदेश में पहली सितम्बर से शुरू हो रहे 'नो हेलमेट नो फ्यूल अभियान' का संचालन अपने जनपद में भी किया जायेगा। पहली सितम्बर से तीस सितंबर तक चलने वाले इस अभियान में जो भी लोग पेट्रोल पम्प पर दो पहिया वाहनों से बिना हेलमेट के पेट्रोल लेने का प्रयास करेंगे उन्हें बैरंग वापस कर दिया जायेगा। पेट्रोल पम्पों पर ऐसा प्रतिबंध लोगों में हेलमेट पहनने की आदत विकसित करने के लिए किया जा रहा है। जनपद में  भी सभी पेट्रोल पम्पों पर दो पहिया वाहन चलाने वाले लोगों के लिए पेट्रोल लेने के लिए जरूरी होगा कि वे हेलमेट पहनकर आयें। ए आर टी ओ प्रशासन सत्येंद्र कुमार ने शिराज ए हिंद डॉट कॉम को बताया कि इस अभियान के तहत जिले के सभी पेट्रोल पंप मालिकों के साथ बैठक करके उन्हें इसका कड़ाई से पालन करने का निर्देश दिया गया है। इसके अलावा मेरे निर्देशन में सभी पेट्रोल पंपों पर कड़ी निगरानी की जाएगी। आंकड़ों की मानें तो उत्तर प्रदेश के कुल पंजीकृत वाहनों में सबसे अधिक संख्या दो पहिया वाहनों की है। दो पहिया वाहनों में जितनी भी दुर्घटनायें होती हैं उनमें ज्यादातर लोगों की मृत्यु हेलमेट न लगाने के ...

तेज बारिश के चलते आंगनबाड़ी केन्द्र की चहारदीवारी गिरकर मलबे में तब्दील

Image
  लाखों रूपये खर्च करके बनवाया था आंगनबाड़ी केन्द्र जौनपुर। जनपद के धर्मापुर ब्लाक अंतर्गत ग्रामसभा कलंदरपुर में पूर्व प्रधान मनोज मौर्य द्वारा अथक प्रयास से 2016 में लाखों रुपए खर्च करके उक्त गांवसभा में आंगनबाड़ी केंद्र बनवाया था जो अपने आपमें एक मिसाल था। पूर्व प्रधान द्वारा जिस तरह आंगनवाड़ी केंद्र बनवाया था, वह एक ब्लॉक के अंतर्गत चर्चा का विषय था। वैसा आंगनबाड़ी केंद्र अभी तक बनवाने की बात तो दूर, देखने को नहीं मिलेगा जिसका उद्घाटन पूर्व विधायक जफराबाद डा. हरेंद्र सिंह द्वारा किया गया था। तेज बारिश के चलते आंगनबाड़ी केंद्र गिरकर मलबे में तब्दील हो जाने से पूर्व प्रधान मनोज कुमार के अथक प्रयासों को बरसात में चकनाचूर कर दिया। बरसात के चलते जहां आंगनबाड़ी केन्द्र के गिरने से लोगों में एक चर्चा हो रही है कि जिस तरह पूर्व प्रधान मनोज मौर्य ने आंगनबाड़ी केन्द्र को बनवाया था, क्या अब उसे आंगनबाड़ी के चहारदीवारी को वर्तमान प्रधान बनवा पायेंगे या नहीं। इसका इंतजार गांवसभा की जनता को बेसब्री से रहेगी। क्षेत्रीय जनता ने इस केंद्र को संज्ञान में लेते हुए एक भेेंटवार्ता के दौर...

जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक ने किया जिला कारागार का औचक निरीक्षण

Image
जौनपुर। जिलाधिकारी जौनपुर और पुलिस अधीक्षक जौनपुर ने रविवार को जिला कारागार का आकस्मिक निरीक्षण किया। इस दौरान अधिकारियों ने जेल परिसर में सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने बंदी गृह की बैरकों सहित अन्य व्यवस्थाओं को ध्यानपूर्वक देखा और सुरक्षा को और बेहतर बनाने के लिए संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

कादीपुर गांव में मारपीट के दौरान हवाई फायरिंग, एक बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल व बाइक बरामद

Image
जफराबाद। थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव में रविवार को बच्चों के विवाद से शुरू हुआ झगड़ा मारपीट और हवाई फायरिंग तक पहुँच गया। घटना के दौरान एक युवक ने पिस्टल से हवाई फायर किया और मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरा बदमाश ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। बाद में पुलिस ने मौके से पिस्टल और बाइक बरामद की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जानकारी के अनुसार, गांव निवासी  सतीश गौतम पुत्र मदन लाल  के परिवार के बच्चों का विवाद गांव के ही  रहीश उर्फ राजेश कुमार  के घर वालों से हो गया था। इसी बात पर रहीश ने अपने एक मित्र को बुला लिया और दोनों बाइक से मौके पर पहुंचे। वहां सतीश से मारपीट शुरू हो गई। मारपीट बढ़ने पर ग्रामीणों ने विरोध किया और रहीश को पकड़ लिया। इसी दौरान उसका साथी पिस्टल से हवाई फायर कर भाग निकला। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे। सीओ सिटी देवेश सिंह ने बताया कि यह मामला बच्चों के विवाद से शुरू हुआ था। रहीश और उसका साथी मारपीट कर रहे थे, तभी ग्रामीणों ने रहीश को पकड़ लिया जबकि दूसरा युवक पिस्टल से फायर करते हुए फ...

जमीनी विवाद को लेकर ग्रामीणों का हंगामा, पुलिस पर पक्षपात का आरोप लगाकर लगाया जाम

Image
जौनपुर।  जिले के सुरेरी थाना क्षेत्र में रविवार दोपहर जमीनी विवाद को लेकर हंगामा खड़ा हो गया। करौदी–सुरेरी मार्ग पर सैकड़ों ग्रामीणों ने पुलिस पर एकतरफा कार्रवाई का आरोप लगाते हुए सड़क जाम कर दिया। जानकारी के अनुसार, हनुमानगंज बाजार से आगे करौदी सुरेरी तिराहे के पास करीब 10 विस्वा जमीन को लेकर विवाद चल रहा है। आरोप है कि विक्रेता ने एक ही जमीन की चौहद्दी पर दो अलग-अलग पक्षों—मौर्या परिवार और व्यवसायी राजू गुप्ता—को रजिस्ट्री कर दी थी। इसी को लेकर दोनों पक्षों में रविवार दोपहर विवाद हो गया। ग्रामीणों का कहना है कि सूचना पर पहुंची पुलिस ने राजू गुप्ता के दबाव में मौर्या परिवार के युवकों से मारपीट की और बाद में अड़ियार गांव निवासी शेर बहादुर मौर्य व तेज बहादुर मौर्य को थाने ले जाकर हिरासत में डाल दिया। इससे आक्रोशित ग्रामीणों ने दोपहर करीब 3 बजे करौदी–सुरेरी मार्ग पर बांस-बल्ली लगाकर जाम कर दिया और पुलिस पर पैसे वालों का पक्ष लेने का आरोप लगाया। फिलहाल, शाम 4 बजे तक मौके पर डायल 112 की पुलिस पहुंचकर स्थिति को संभालने का प्रयास कर रही थी, जबकि सुरेरी थाने की पुलिस मौके पर न...

हजारों श्रद्धालुओं ने सूरजकुंड में लगाई आस्था की डुबकी

Image
सरायख्वाजा के प्रसिद्ध भादोछठ् मेले में उमड़ी भारी भीड़ , चोटहिया जलेबी से लेकर कृषि यंत्रों की जमकर हुई खरीदारी जौनपुर । सरायख्वाजा का ऐतिहासिक भादोछठ् के मेले में हजारों श्रद्धालुओं ने प्राचीन सूरज कुंड तालाब में रविवार को भोर से ही श्रध्दा व आस्था की डुबकी लगाई। मेले में भारी भीड़ उमङी रही । दिनभर चोटहिया जलेबी से लेकर कृषि यंत्रों की जमकर खरीदारी हुई। दूर दराज से आये दुकानदारों की अच्छी बिक्री हुई। मेले में चोर उचक्के भी सक्रिय रहे। हल्की बारिश भी मेलार्थियों के उत्साह को कम नही होने दिया।  सरायख्वाजा का भादोछठ् मेला रविवार को लगा। जिसमें तीन बजे भोर से ही महिलाएं बूढ़े बच्चे व अन्य लोग आस्था का प्रतीक एतिहासिक प्राचीन सूरजकुंड तालाब में स्नान कर सूर्य को अर्ध्य देते रहे। और स्नान ध्यान के उपरांत अपने पुराने कपड़े छोड़ कर कुंड पर स्थापित शिव मंदिर में पूजन अर्चन किया। महिलाए कढ़ाई पुङी चढाकर पूजन किया। सूरजकुंड में चर्म रोगियों व बूढ़े बच्चे महिलाएं समेत 10 हजार से अधिक लोगों ने स्नान किया। इसके अलावा चार किलोमीटर में लगने वाला भादो छठ् के मेले में किसानों ने कृषि य...

सरायख्वाजा पुलिस ने झपटमारी गिरोह का किया पर्दाफाश, 6 महिला आरोपी गिरफ्तार, जेवर व नकदी बरामद

Image
जौनपुर।  पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर अपराध नियंत्रण अभियान के तहत सरायख्वाजा पुलिस ने भादो छठ मेले में सक्रिय झपटमारी करने वाले गिरोह की छह महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 2 पीली धातु के लॉकेट, एक चैन सहित लॉकेट और 1800 रुपये नकद बरामद किए गए। घटना का विवरण भादो छठ मेले के दौरान सरायख्वाजा थाना पुलिस पीपल के पेड़ के पास ड्यूटी पर थी, तभी महिला श्रद्धालुओं ने शोर मचाकर कुछ महिलाओं को पकड़ लिया और उन पर चैन व लॉकेट छीनने का आरोप लगाया। सरस्वती देवी  निवासी खेतासराय की माला से लॉकेट छीना गया, जो रेखा और निशा से बरामद हुआ। पूजा यादव  निवासी सरायख्वाजा का लॉकेट और 650 रुपये सुनीता व रिया से मिले। बदामा देवी  निवासी सरायख्वाजा का लॉकेट, चेन और नकदी सिंकू व रीना से बरामद हुई। गिरोह का खुलासा पूछताछ में अभियुक्ताओं ने स्वीकार किया कि वे संगठित गिरोह बनाकर मेलों और भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर महिलाओं के गहने और पर्स झपटती हैं। वे आपस में मोबाइल से संपर्क कर मौके पर पहुँचकर धक्का-मुक्की के बीच चोरी करती थीं। गिरफ्तार अभियुक्ताएं रेखा पत्नी अमरजीत, नि...

*हनुमान घाट पर सेल्फी के चक्कर में युवक ने गंवाई जान*

Image
जौनपुर -- जोखिम भरे स्थानों पर दिखावे के चक्कर में रील्स बनाना, सेल्फी खींचना आम बात हो गई है। लोग देखते भी हैं कि ऐसी जगहों पर रील्स बनाने और सेल्फी के चक्कर में लोग जान गवां दे रहे है, इसके बावजूद उससे कोई सीख नहीं लेता। ताजा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के हनुमान घाट का है। यहां पर एक युवक ने सेल्फी के चक्कर में अपनी जान गवां दी। हुआ यूं कि एक युवक गोमती नदी किनारे पहुंचा। इन दिनों बारिश के चलते गोमती नदी उफान पर है। नदी की धारा देख युवक सेल्फी लेने लगा लेकिन उसे क्या पता था कि यह उसकी आखिरी सेल्फी है क्योंकि उसकी मौत उसे खींचकर नदी के किनारे लायी है। सेल्फी के चक्कर में गोमती नदी में युवक गिर पड़ा और उसी में समां गया। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद निवासी सुरेश गौतम उर्फ़ गुल्लू शहर कोतवाली क्षेत्र के हनुमान घाट पर रविवार की सुबह गया था। इसी दौरान वह नदी किनारे सेल्फी लेने लगा तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नदी में गिर पड़ा। नदी में गिरते ही वह डूबने लगा और देखते ही देखते वह नदी की धारा में खो गया। सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस हनुमान घाट पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों ...