*हनुमान घाट पर सेल्फी के चक्कर में युवक ने गंवाई जान*



जौनपुर -- जोखिम भरे स्थानों पर दिखावे के चक्कर में रील्स बनाना, सेल्फी खींचना आम बात हो गई है। लोग देखते भी हैं कि ऐसी जगहों पर रील्स बनाने और सेल्फी के चक्कर में लोग जान गवां दे रहे है, इसके बावजूद उससे कोई सीख नहीं लेता। ताजा मामला शहर कोतवाली क्षेत्र के हनुमान घाट का है। यहां पर एक युवक ने सेल्फी के चक्कर में अपनी जान गवां दी। हुआ यूं कि एक युवक गोमती नदी किनारे पहुंचा। इन दिनों बारिश के चलते गोमती नदी उफान पर है। नदी की धारा देख युवक सेल्फी लेने लगा लेकिन उसे क्या पता था कि यह उसकी आखिरी सेल्फी है क्योंकि उसकी मौत उसे खींचकर नदी के किनारे लायी है। सेल्फी के चक्कर में गोमती नदी में युवक गिर पड़ा और उसी में समां गया।

लाइन बाजार थाना क्षेत्र के हुसैनाबाद निवासी सुरेश गौतम उर्फ़ गुल्लू शहर कोतवाली क्षेत्र के हनुमान घाट पर रविवार की सुबह गया था। इसी दौरान वह नदी किनारे सेल्फी लेने लगा तभी उसका संतुलन बिगड़ गया और वह नदी में गिर पड़ा। नदी में गिरते ही वह डूबने लगा और देखते ही देखते वह नदी की धारा में खो गया। सूचना पर शहर कोतवाली पुलिस हनुमान घाट पर पहुंची और स्थानीय गोताखोरों की टीम की मदद से युवक की तलाश में जुट गई। लगभग तीन घंटे बाद गोताखोर सफल हुए और उन्हें गुल्लू की बॉडी मिली। शव देखते ही परिजन दहाड़े मारकर रोने लगे। पुलिस ने आवश्यक लिखा पढ़ी के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

मछलीशहर पड़ाव हादसा:शिवा के घर पहुँचा प्रशासनिक अमला

अखिल भारतीय श्री कृष्ण चेतना संस्थान में धूमधाम से मना श्रीकृष्ण जन्मोत्सव