सरायख्वाजा पुलिस ने झपटमारी गिरोह का किया पर्दाफाश, 6 महिला आरोपी गिरफ्तार, जेवर व नकदी बरामद
जौनपुर। पुलिस अधीक्षक जौनपुर के निर्देश पर अपराध नियंत्रण अभियान के तहत सरायख्वाजा पुलिस ने भादो छठ मेले में सक्रिय झपटमारी करने वाले गिरोह की छह महिलाओं को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से 2 पीली धातु के लॉकेट, एक चैन सहित लॉकेट और 1800 रुपये नकद बरामद किए गए।
घटना का विवरण
भादो छठ मेले के दौरान सरायख्वाजा थाना पुलिस पीपल के पेड़ के पास ड्यूटी पर थी, तभी महिला श्रद्धालुओं ने शोर मचाकर कुछ महिलाओं को पकड़ लिया और उन पर चैन व लॉकेट छीनने का आरोप लगाया।
- सरस्वती देवी निवासी खेतासराय की माला से लॉकेट छीना गया, जो रेखा और निशा से बरामद हुआ।
- पूजा यादव निवासी सरायख्वाजा का लॉकेट और 650 रुपये सुनीता व रिया से मिले।
- बदामा देवी निवासी सरायख्वाजा का लॉकेट, चेन और नकदी सिंकू व रीना से बरामद हुई।
गिरोह का खुलासा
पूछताछ में अभियुक्ताओं ने स्वीकार किया कि वे संगठित गिरोह बनाकर मेलों और भीड़-भाड़ वाले स्थलों पर महिलाओं के गहने और पर्स झपटती हैं। वे आपस में मोबाइल से संपर्क कर मौके पर पहुँचकर धक्का-मुक्की के बीच चोरी करती थीं।
गिरफ्तार अभियुक्ताएं
- रेखा पत्नी अमरजीत, निवासी मऊ
- निशा पुत्री राजेश, निवासी मऊ
- सुनीता पत्नी महंथू, निवासी प्रतापगढ़
- रिया पुत्री शिवबचन, निवासी सुल्तानपुर
- सिंकू पत्नी अभिषेक, निवासी गाजीपुर
- रीना पत्नी उमेश, निवासी मऊ
बरामदगी
- 2 पीली धातु के लॉकेट
- 1 चैन सहित लॉकेट
- 1800 रुपये नकद
पुलिस टीम
प्रभारी निरीक्षक जयप्रकाश यादव, उपनिरीक्षक सुनील कुमार वर्मा, बृजेश सिंह सहित थाना सरायख्वाजा की पूरी टीम ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया।
Comments
Post a Comment