कादीपुर गांव में मारपीट के दौरान हवाई फायरिंग, एक बदमाश गिरफ्तार, पिस्टल व बाइक बरामद


जफराबाद। थाना क्षेत्र के कादीपुर गांव में रविवार को बच्चों के विवाद से शुरू हुआ झगड़ा मारपीट और हवाई फायरिंग तक पहुँच गया। घटना के दौरान एक युवक ने पिस्टल से हवाई फायर किया और मौके से फरार हो गया, जबकि दूसरा बदमाश ग्रामीणों के हत्थे चढ़ गया। बाद में पुलिस ने मौके से पिस्टल और बाइक बरामद की। घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

जानकारी के अनुसार, गांव निवासी सतीश गौतम पुत्र मदन लाल के परिवार के बच्चों का विवाद गांव के ही रहीश उर्फ राजेश कुमार के घर वालों से हो गया था। इसी बात पर रहीश ने अपने एक मित्र को बुला लिया और दोनों बाइक से मौके पर पहुंचे। वहां सतीश से मारपीट शुरू हो गई।

मारपीट बढ़ने पर ग्रामीणों ने विरोध किया और रहीश को पकड़ लिया। इसी दौरान उसका साथी पिस्टल से हवाई फायर कर भाग निकला। घटना की सूचना पर थानाध्यक्ष रमेश कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे।

सीओ सिटी देवेश सिंह ने बताया कि यह मामला बच्चों के विवाद से शुरू हुआ था। रहीश और उसका साथी मारपीट कर रहे थे, तभी ग्रामीणों ने रहीश को पकड़ लिया जबकि दूसरा युवक पिस्टल से फायर करते हुए फरार हो गया। पुलिस फरार आरोपी की तलाश कर रही है।

Comments

Popular posts from this blog

लापता युवती का कुएं में लाश मिलने से हड़कम्प ,खेतासराय निवासी प्रेमी अतुल गौतम गिरफ्तार ,परिजनों में मचा कोहराम , मुकदमा दर्ज

मछलीशहर पड़ाव हादसा:शिवा के घर पहुँचा प्रशासनिक अमला

अखिल भारतीय श्री कृष्ण चेतना संस्थान में धूमधाम से मना श्रीकृष्ण जन्मोत्सव