Posts

Showing posts from May 10, 2020

राज्यमंत्री गिरीश के प्रयास से डेढ़ दर्जन लोगों को उपचार हेतु मिला सीएम राहत कोष से 28.46 लाख रुपये की सहायता राशि

Image
जौनपुर। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने जौनपुर सहित आस पास जनपदों के लगभग दो दर्जन गम्भीर रुप से बीमार लोगों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता दिला कर उनकेा उपचार में सहायक बनने का काम किया है।  बता दे श्री यादव के बेहतर प्रयास के परिणाम स्वरुप आर्थिक तंगी के कारण जिन्दगी और मौत से जूझ रहे आज तमाम लोगों की जिन्दगी में खुशियां आई हुई हैं, जो इलाज का भारी भरकम खर्च उठाने में सक्षम नहीं थे, लेकिन मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मिली आर्थिक मदद उनके जिन्दगी में एक नयी रोशनी लेकर आयी है   इस बाबत जानकारी करने पर पता चला कि मंत्री जी का मानना है कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र पर अमल करते हुए हर क्षेत्र में बगैर भेदभाव के काम कर रही है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में जाति, धर्म, सम्प्रदाय के दायरे से बाहर मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर जरुरतमंदों की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से की गयी है।  बीमारी की गम्भीरता को देखते हुए उनकी जरुरत के आधार पर बीमार व्यक्तियों को राशि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आवंटित की गयी है। सरकार

दिग्गज भाजपा नेता का निधन: अस्पताल में तोड़ा दम, पार्टी में शोक की लहर

Image
गोरखपुर। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के कद्दावर नेता यूपी के बीजेपी प्रदेश उपाध्यक्ष उपेंद्र दत्त शुक्ल का 60 वर्ष की आयु में हुआ निधन। आज दोपहर 3:30 बजे के करीब उपेंद्र दत्त शुक्ला के सीने में दर्द उठा, तो फौरन उनके परिजनों उन्हें स्थानीय हॉस्पिटल ले गए। जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। उपेंद्र दत्त शुक्ला के निधन की सूचना मिलते ही स्थानीय हॉस्पिटल पर उनके समर्थक जुटने लगे। हालांकि कुछ लोगों को इस बात पर विश्वास नहीं हो रहा है। गोरखपुर में पार्टी के जिलाध्यक्ष आपको बता दें मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के मुख्यमंत्री पद ग्रहण करने के बाद गोरखपुर लोकसभा सीट से भाजपा के टिकट पर उप चुनाव लड़े थे। सपा प्रत्याशी इं. प्रवीण निषाद के हाथों पराजय का सामना करना पड़ा था। पूर्वांचल में उपेंद्र दत्त शुक्ल की पहचान ब्राह्मण चेहरे के रूप में होती थी, संगठन और कार्यकर्ताओं में इनकी अच्छी पकड़ थी। प्रदेश में जब राजनाथ सिंह की सरकार थी, तो उपेंद्र दत्त गोरखपुर में पार्टी के जिलाध्यक्ष थे। उपेंद्र विद्यार्थी जीवन से ही भाजपा के प्रति काफी निष्ठावान थे। विद्यार्थी परिषद की राजनीति में

ट्रको से भर कर महानगरों से घरों को वापसी कर रहे मजदूरों की कहीं भी चेकिंग नहीं,संक्रमण फैलने का बढ़ सकता है खतरा

Image
इनसे कोरोना संक्रमण फैलने पर रोकना बेहद कठिन ही नहीं नामुमकिन हो जायेगा   जौनपुर। कोरोना संक्रमण के चलते महानगरों में फंसे भूख प्यास से बिलबिला रहे प्रवासी मजदूर अब सरकार की सारी व्यवस्था को धता बताकर  दिल्ली,  मुंबई, भिवंडी ठाणे सूरत, गुजरात, अहमदाबाद, हैदराबाद कोलकता बंगलौर आदि अन्य  महानगरों से ट्रकों में भर कर बड़ी संख्या में अवैध रूप से पूर्वांचल के जनपदों जौनपुर सुल्तानपुर आजमगढ़ प्रतापगढ़ भदोही, मिर्जापुर,  इलाहाबाद गोरखपुर ,वाराणसी सहित  अन्य जिलों में अपने घरों को आने के लिए मजबूर हो गये हैं ट्रक में भर कर आते समय  सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कर रहे हैं और ना ही मास्क अथवा  सेनेटाईजर या कोरोना संक्रमण से बचने के लिए सुरक्षा के किसी भी उपाय का प्रयोग नहीं कर रहे हैं जो बड़े खतरे का संकेत दे रहा है।  देखने को मिल रहा है कि ट्रकों में लगभग सौ  से  डेढ़ सौ की संख्या में मजबूर भूंसे की तरह भर कर अपने घर जा रहे हैं जिसे न तो कहीं जनपद की सीमा  पर रोका जा रहा है  नहीं कहीं भी पुलिस या सरकारी तंत्र इन्हें रोक कर उनकी थर्मल स्क्रीनिंग ही करा रहा है । जिन जनपदो में

शक्त हुईं वितरण प्रणाली बगैर मोबाइल नंबर के अब प्रॉक्सी से नहीं मिलेगा राशन

Image
  कालाबाजारी एवं  धांधली रोकने के लिए शासन ने बदली रणनीति अब और जारी किया शासना देश       जौनपुर।शासन के आदेश के बाद अब जनपद में  राशन कार्डधारक के मोबाइल नम्बर के बिना अब प्राक्सी से राशन नही मिलेगा। प्राॅक्सी को खोलने के लिए राशनकार्ड धारक या किसी अन्य सदस्य का मोबाइल नम्बर को दर्ज करने के बाद ही प्राॅक्सी की अनुमति दी जायेगी।  बता दें कि  राशन कार्डधारक का मोबाइल नम्बर वैलिड नही हुआ तो प्राॅक्सी ट्रान्जेक्शन आगे नही बढ़ेगा। प्रदेश शासन ने प्राॅक्सी के जरिये हो रही धांधली को रोकने के लिए यह नया कदम उठाया है। अभी तक अधिकांश शिकायते आती थी कि कोटेदार फर्जी मोबाइल नम्बर डालकर प्राॅक्सी के माध्यम से खाद्यान्न की धाधली करते है, मगर अब ऐसा नही हो सकेगा।  जिला पूर्ति अधिकारी, अजय प्रताप सिंह ने मुताबिक कि 11 मई को प्राॅक्सी मशीन से राशन वितरण करने हेतु शासन द्वारा निर्देशित किया गया है।  इस सम्बन्ध में जनपद के समस्त राशन कार्डधारक कोटेदार के यहां राशन लेने जाते समय अपना बैलिड मोबाइन नम्बर (जो राशन कार्ड अथवा आधार कार्ड में अंकित कराया गया हो) को अपने साथ अवश्य लेकर जाये ताकि ई-पा