राज्यमंत्री गिरीश के प्रयास से डेढ़ दर्जन लोगों को उपचार हेतु मिला सीएम राहत कोष से 28.46 लाख रुपये की सहायता राशि
जौनपुर। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने जौनपुर सहित आस पास जनपदों के लगभग दो दर्जन गम्भीर रुप से बीमार लोगों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता दिला कर उनकेा उपचार में सहायक बनने का काम किया है। बता दे श्री यादव के बेहतर प्रयास के परिणाम स्वरुप आर्थिक तंगी के कारण जिन्दगी और मौत से जूझ रहे आज तमाम लोगों की जिन्दगी में खुशियां आई हुई हैं, जो इलाज का भारी भरकम खर्च उठाने में सक्षम नहीं थे, लेकिन मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मिली आर्थिक मदद उनके जिन्दगी में एक नयी रोशनी लेकर आयी है इस बाबत जानकारी करने पर पता चला कि मंत्री जी का मानना है कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र पर अमल करते हुए हर क्षेत्र में बगैर भेदभाव के काम कर रही है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में जाति, धर्म, सम्प्रदाय के दायरे से बाहर मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर जरुरतमंदों की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से की गयी है। बीमारी की गम्भीरता को देखते हुए उनकी जरुरत के आधार पर बीमार व्यक्तियों को राशि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आवंटित की गयी है। सरकार