राज्यमंत्री गिरीश के प्रयास से डेढ़ दर्जन लोगों को उपचार हेतु मिला सीएम राहत कोष से 28.46 लाख रुपये की सहायता राशि



जौनपुर। प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने जौनपुर सहित आस पास जनपदों के लगभग दो दर्जन गम्भीर रुप से बीमार लोगों को मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से आर्थिक सहायता दिला कर उनकेा उपचार में सहायक बनने का काम किया है। 
बता दे श्री यादव के बेहतर प्रयास के परिणाम स्वरुप आर्थिक तंगी के कारण जिन्दगी और मौत से जूझ रहे आज तमाम लोगों की जिन्दगी में खुशियां आई हुई हैं, जो इलाज का भारी भरकम खर्च उठाने में सक्षम नहीं थे, लेकिन मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से मिली आर्थिक मदद उनके जिन्दगी में एक नयी रोशनी लेकर आयी है 
 इस बाबत जानकारी करने पर पता चला कि मंत्री जी का मानना है कि भाजपा सरकार सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास के मूल मंत्र पर अमल करते हुए हर क्षेत्र में बगैर भेदभाव के काम कर रही है। स्वास्थ्य के क्षेत्र में जाति, धर्म, सम्प्रदाय के दायरे से बाहर मानवीय दृष्टिकोण के आधार पर जरुरतमंदों की आर्थिक सहायता मुख्यमंत्री विवेकाधीन कोष से की गयी है।
 बीमारी की गम्भीरता को देखते हुए उनकी जरुरत के आधार पर बीमार व्यक्तियों को राशि माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा आवंटित की गयी है। सरकार की मंशा है कि प्रदेश का प्रत्येक नागरिक स्वस्थ और खुशहाल हो क्योंकि स्वस्थ व्यक्ति ही देश व समाज के निर्माण में अपनी मजबूत भागीदारी सुनिश्चित कर सकता है, स्वास्थ्य के क्षेत्र में सरकार बेहतर काम कर रही है।
मंत्री जीे के प्रयासों से माह मार्च, अप्रैल, मई 2020 में लाभान्वित होने वोलों में प्रमुख रुप से अर्चना श्रीवास्तव पत्नी राजेन्द्र श्रीवास्तव कंहईपुर मुरादगंज जौनपुर को 01 लाख 62 हजार ,आशीष गुप्ता पुत्र श्यामचन्द्र गुप्ता उमरपुर, हरिबंधनपुर को 01 लाख 30 हजार, कु.रोशन मिश्रा पुत्री अजय कुमार मिश्रा निवासी धौरईल 75 हजार ,धीरज कुमार सिंह पुत्र भूपेंन्द्र सिंह ग्राम खलीलपुर को 01 लाख, एजाज अहमद पुत्र इस्लाम निवासी सरायकाजी कादन को 01 लाख 40 हजार, सुरेन्द्र कुमार श्रीवास्तव पुत्र लक्ष्मी नारायण लाल उमरपुर हरिबंधनपुर को 02 लाख 10 हजार, प्रेमादेवी पत्नी भुलई राम निवासी हिन्दी बघैला को 01 लाख 20 हजार, मन्नोदेवी पत्नी पज्जी यादव निवासी कादीपुर शिवपुर वाराणसी को 02 लाख, सीमा श्रीवास्तव पत्नी पीयूष पंकज श्रीवास्तव निवासी रिजवी खां को 02 लाख 50 हजार, लाल बहादुर यादव पुत्र जोखन यादव निवासी ब्राम्हणपुर झमका केराकत को 37 हजार, उमेश कुमार मौर्या पुत्र जगदीश चन्द्र मौर्या निवासी सरायकाजी उर्फ मियांपुर को 75 हजार, कोमल पुत्री प्रेमशीला निवासी रुकुनपुर मडियाहूं को 40 हजार , संदीप कुमार पुत्र शम्भू प्रसाद निवासी छित्तूपुर लंका वाराणसी को 05 लाख, शिक्षा यादव पुत्री ओमप्रकाश यादव निवासी बेलापार नौपेड़वा को 50 हजार, कुंज बिहारी यादव पुत्र पृथ्वीपाल यादव निवासी मोकलपुर बैजारामपुर को 02 लाख 62 हजार, लाल बहादुर पुत्र मगन निवासी जंगीपुर खुर्द को 75 हजार, हीरावती पत्नी राधेश्याम यादव एकौनी केराकत जौनपुर को 01 लाख 20 हजार, रेहा सिंह पत्नी प्रताप सिंह राने निवासी पट्टीकीरतराय, गोपालपुर को 03 लाख रुपये की धनराशि आवंटित हुई है।

Comments

Popular posts from this blog

पूर्व सांसद धनंजय सिंह के प्राइवेट गनर को गोली मारकर हत्या इलाके में कोहराम पुलिस छानबीन में जुटी

सपा ने जारी किया सात लोकसभा के लिए प्रत्याशियों की सूची,जौनपुर से मौर्य समाज पर दांव,बाबू सिंह कुशवाहा प्रत्याशी घोषित देखे सूची

21 अप्रैल को जौनपुर पहुंच कर लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार का आगाज करेंगे बाबू सिंह कुशवाहा, जाने क्या है पूरा कार्यक्रम