Posts

Showing posts from September 4, 2025

जौनपुर के सिपाह मोहल्ले में आवारा कुत्तों का आतंक, पूर्व सभासद की पुत्री समेत आधा दर्जन लोग घायल

Image
जौनपुर। नगर के सिपाह मोहल्ले में गुरुवार सुबह आवारा कुत्तों ने लोगों पर हमला बोल दिया। इस दौरान पूर्व सभासद लाल बहादुर यादव उर्फ नेपाली की 7 वर्षीय पुत्री खुशबू घर के सामने खेल रही थी, तभी एक कुत्ते ने उसे काट लिया। बच्ची को बचाने पहुंचे उसके दादा पन्नालाल यादव (80) और घर की महिला चंद्रकला (42) भी हमले का शिकार हो गईं। इसी दौरान मोहल्ले के राजू भारती (42), आलोक गौतम (21) समेत अन्य लोग भी घायल हो गए। घटना से मोहल्ले में दहशत का माहौल है। पूर्व सभासद लाल बहादुर यादव का कहना है कि क्षेत्र में लगातार कुत्तों की संख्या बढ़ रही है और आए दिन लोग इनका शिकार हो रहे हैं। बावजूद इसके संबंधित विभाग ध्यान नहीं दे रहा। जानकारी के अनुसार, जिला अस्पताल के सरकारी रिकॉर्ड में प्रतिदिन औसतन 150 से 200 लोगों को कुत्ता काटने का इंजेक्शन लगाया जा रहा है। इसके बावजूद प्रशासन द्वारा कोई ठोस कार्रवाई न होने से लोगों में आक्रोश है।

अधिकारियों पर FIR की मांग लेकर पहुंचा परिवार, सीवर हादसे में गई थी बेटी समेत 3 की जान

Image
बहन की मौत पर इंसाफ़ की लड़ाई लड़ रही साक्षी मिश्रा जौनपुर। मछलीशहर पड़ाव पर बारिश के दौरान खुले नाले और करंट की चपेट में आकर 24 वर्षीय प्राची मिश्रा की मौत के बाद परिजनों का दर्द और गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा। मृतका की बड़ी बहन साक्षी मिश्रा गुरुवार को परिवार के सदस्यों के साथ पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंची और दोषी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की। लेकिन एसपी की अनुपस्थिति में मौजूद सीओ सिटी देवेश कुमार सिंह ने मामले की जांच लंबित होने का हवाला देते हुए एफआईआर दर्ज करने से इनकार कर दिया। "जांच लंबित है तो निलंबन किस आधार पर?" सीओ सिटी के इस जवाब पर साक्षी मिश्रा भड़क उठीं। उन्होंने तर्क दिया कि  "यदि अभी तक जांच पूरी नहीं हुई, तो आखिरकार नगर पालिका परिषद के दो कर्मचारियों और  दो जूनियर इंजीनियर को किस आधार पर निलंबित किया गया? जब निलंबन हो सकता है, तो एफआईआर क्यों नहीं?" साक्षी ने मीडिया से बातचीत में साफ कहा कि यह जिला प्रशासन की दोहरी नीति है। एक तरफ प्रशासन सिर्फ दिखावे के लिए कुछ कर्मचारियों को सस्पेंड कर देता है, व...

पीयू के शिक्षक प्रो. अशोक श्रीवास्तव सम्मानित ,लायंस क्लब द्वारा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन

Image
जौनपुर । शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर लायंस क्लब के द्वारा शिक्षक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं इंजीनियरी संस्थान के पूर्व संकायाध्यक्ष प्रोफेसर अशोक कुमार श्रीवास्तव को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर लायंस क्लब सम्मानित किया गया । इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने शिक्षकों के जीवन और उनके उद्देश्यों पर चर्चा की। प्रो. अशोक कुमार श्रीवास्तव ने गुरु और शिष्य के संबंध पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षक व्यक्तिगत और समाज के सर्वाधिक विकास के लिए अथक परिश्रम करते हैं । समाज में शिक्षक का स्थान सर्वोपरि है, जिस प्रकार एक इंजीनियर मकान की नीव को मजबूत करता है । उसी प्रकार शिक्षक बच्चों की नीव को मजबूत करता है। कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन , वरिष्ठ चिकित्सक डॉ क्षितीज शर्मा ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

बैंक मित्र से लूट से आक्रोशित बैंक मित्रों ने किया प्रदर्शन

Image
जौनपुर -गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के गद्दोपुर निवासी बैंक मित्र सूर्य मणि राय के साथ बीती रात हुई लूट की घटना को लेकर आक्रोशित बैंक मित्रों ने गुरुवार को मुफ्तीगंज बाजार में प्रदर्शन किया। बैंक मित्रों का कहना रहा कि पुलिस इस मामले का जल्द खुलासा करे। प्रदर्शन करने वालों में प्रभात राय, धीरज विश्वकर्मा, रोशन मौर्य, राकेश यादव, सुधाकर यादव, संदीप नागर, आशीष यादव, दूधनाथ यादव, शेखर जैसवार रहे। मालूम हो कि सूर्य मणि राय मुफ्तीगंज बाजार में बैंक का ग्राहक सेवा केंद्र चलाते हैं। जहां से बुधवार की रसूलपुर ओझईनिया गांव के पास स्थित रेलवे अंडरपास के पास तीन बदमाशों ने सूर्य मणि राय को रोककर पैसे छीनने लगे। विरोध करने पर मारपीट कर घायल कर दिया। तथा पैसों भरा बैग लेकर बदमाश फरार हो गये थे। परिजनों के अनुसार लगभग तीन लाख रुपए की लूट हुई है। लेकिन पुलिस एक लाख अस्सी हजार ही बता रही है। इस मामले में गौराबादशाहपुर पुलिस तीन अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जांचपड़ताल करती रही है।

रात में आसमान में उड़ते दिखे ड्रोन कैमरे,ग्रामीणों में दहशत, पुलिस जांच में जुटी

Image
  खेतासराय, खुटहन और सरपतहा में दिखा ड्रोन खेतासराय(जौनपुर) । शाहगंज सर्किल के तीन थाना क्षेत्रों में बुधवार की देर रात ड्रोन कैमरे उड़ते दिखाई दिए। खेतासराय, खुटहन और सरपतहा थाना क्षेत्रों में रात भर ग्रामीण लाठी-डंडे के साथ डटे रहे और ड्रोन के पीछे दौड़ते रहे। पुलिस मौके पर पहुंची, लेकिन वह किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी। अब यह सोशल साइट्स पर खूब वायरल हो रहा है । बताया जाता है कि खेतासराय थाना क्षेत्र के कलापुर, बिसवां, अर्जनपुर और टिकरी खुर्द गांवों में बुधवार की रात अचानक चार-पांच ड्रोन कैमरे उड़ते देख ग्रामीणों में भय और दहशत फैल गई। ग्रामीणों ने लाठी-डंडे लेकर अपने गांव की गलियों में ड्रोन का पीछा करने लगे। ड्रोन कलापुर से सटे गांव टिकरी, बिसवां और अर्जनपुर में भी दिखाई देने लगे। इसके बाद ड्रोन खुटहन थाना क्षेत्र में प्रवेश कर गया। वहीं सरपतहा थाना क्षेत्र के समोधपुर, अमांवाखुर्द, भगासा, ईशापुर, कशियापुर, बरबसपुर और पट्टीनरेंद्रपुर आदि गांवों में भी ड्रोन कैमरे दिखाई पड़े। सरपतहा थाना क्षेत्र के ईशापुर ग्राम पंचायत में स्थित डड़वा बस्ती में लोगों ने ड्रोन को अपने घ...

सेवानिवृत्त शिक्षकों के बकाया भुगतान न होने से आहत, शिक्षक दिवस न मनाने का लिया निर्णय

Image
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (ठकुराई गुट) जौनपुर ने सेवानिवृत्त शिक्षकों के जीपीएफ भुगतान, पेंशन और अगस्त माह के वेतन का भुगतान न होने पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है। इसी के मद्देनज़र संगठन ने निर्णय लिया है कि कल 5 सितम्बर, शिक्षक दिवस के अवसर पर कोई भी कार्यक्रम नहीं मनाया जाएगा। संगठन द्वारा इस संबंध में एक पत्र जिलाधिकारी को सौंपा गया है, जिसकी प्रतिलिपि संयुक्त शिक्षा निदेशक एवं जिला विद्यालय निरीक्षक को भी प्रेषित की गई है। प्रदेश संरक्षक रमेश सिंह ने बताया कि जनपद के कुल 12 सेवानिवृत्त शिक्षकों में से केवल 3 का ही विनियमितीकरण सत्यापन जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय से भेजा गया है, जबकि शेष 9 शिक्षक महीनों से चक्कर काटने को विवश हैं। बार-बार अनुरोध करने के बावजूद उन्हें केवल आश्वासन ही मिलता है। उन्होंने कहा कि ग्रांट मिलने के बावजूद अगस्त माह का वेतन अब तक जारी नहीं हुआ है। संबंधित अधिकारी वेतन बिल पर हस्ताक्षर तक करने को तैयार नहीं हैं और झूठे आश्वासन देकर शिक्षकों को टाल रहे हैं। रमेश सिंह ने कहा—“जब हमारे सेवानिवृत्त शिक्षक अपने ही देयक पाने के लिए दर-...

सुप्रीम कोर्ट के आदेश से दुखी लाखों शिक्षक, शिक्षक दिवस पर नहीं मनाएंगे उत्सव : अरविंद शुक्ल

Image
जफराबाद। एक सितम्बर को सुप्रीम कोर्ट द्वारा दिए गए आदेश से देशभर के दस लाख से अधिक सरकारी शिक्षकों की नौकरी पर संकट गहराता नजर आ रहा है। यदि यह आदेश निजी स्कूलों पर भी लागू हुआ तो करोड़ों शिक्षक प्रभावित हो सकते हैं। इस फैसले से शिक्षक समुदाय में गहरी निराशा और चिंता है। अरविंद शुक्ल ने कहा कि 5 सितम्बर को जब देशभर में शिक्षक दिवस मनाया जाएगा और सरकारें मंच सजा कर कुछ चुनिंदा शिक्षकों को सम्मानित करेंगी, उसी बीच लाखों शिक्षक अपनी नौकरी छिन जाने की आशंका से व्यथित रहेंगे। उन्होंने सवाल उठाया कि ऐसी परिस्थिति में शिक्षक सम्मान को मन से कैसे स्वीकार कर पाएंगे। उन्होंने आगे कहा कि भारत सरकार द्वारा टीईटी को लेकर बनाए गए कानून के क्रम में सुप्रीम कोर्ट का निर्णय शिक्षकों के लिए दो वर्ष बाद सेवा से बाहर किए जाने का खतरा खड़ा कर रहा है। ऐसे में हम प्रधानमंत्री और केंद्रीय शिक्षा मंत्री से अपील करते हैं कि शिक्षकों के हित में न्यायपूर्ण घोषणा करें। वही घोषणा शिक्षकों के लिए सच्चा सम्मान होगी।

बच्चों को न केवल किताबों का ज्ञान दें, बल्कि उन्हें संस्कारयुक्त शिक्षा भी प्रदान करें :डीएम

Image
जिलाधिकारी ने किया कम्पोजिट विद्यालय डीह जहानियां का औचक निरीक्षण प्रश्नों के सही उत्तर पर छात्रों को सम्मानित, करौंदे का अचार बच्चों में वितरित जौनपुर। जिलाधिकारी डॉ. दिनेश चन्द्र ने कम्पोजिट विद्यालय डीह जहानियां का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने कक्षाओं में जाकर बच्चों की शैक्षिक गुणवत्ता परखते हुए प्रश्न पूछे। सही उत्तर देने पर कक्षा 1 के यश, आकांक्षा व रिदम तथा कक्षा 8 की अंकिता यादव व रिया विश्वकर्मा को अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया। साथ ही सभी बच्चों को टॉफी भी वितरित की गई। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था की सराहना की और शिक्षकों को प्रोत्साहित किया। मिड-डे-मील की गुणवत्ता की जानकारी लेते हुए उन्होंने करौंदे के फायदे बताए। उन्होंने कहा कि करौंदा एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर है, जो हृदय स्वास्थ्य, पाचन और रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है। इस अवसर पर उन्होंने अपने आवास पर बने करौंदे के अचार का वितरण भी बच्चों में किया। उन्होंने अध्यापकों को निर्देश दिया कि मिड-डे-मील में करौंदे और नींबू का अचार, कद्दू की सब्जी व करी पत्ता सम्मिलित ...

प्रबंधक महासभा के मांगपत्र और मुख्यमंत्री के कथित आश्वासन के विरोध में शिक्षकों का जोरदार प्रदर्शन

Image
जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर ने एडेड माध्यमिक विद्यालयों में प्रबंधक महासभा के मांगपत्र और मुख्यमंत्री के कथित आश्वासन के खिलाफ गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन किया। संघ ने आरोप लगाया कि प्रबंधक महासभा ने पत्र के माध्यम से शिक्षकों की सेवा अवधि, सेवा शर्तों और वेतन भुगतान की वर्तमान व्यवस्था में बदलाव कर प्रबंधकों को चयन संबंधी अधिकार देने की मांग की है और इस पर मुख्यमंत्री से कथित सहमति भी प्राप्त की है। प्रांतीय उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने कहा कि इस निर्णय से प्रदेशभर के शिक्षक आक्रोशित हैं। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर पालिका इंटर कॉलेज जौनपुर सहित जिले के विभिन्न विद्यालयों में विरोध दर्ज कराया गया। प्रदर्शन में मंडल अध्यक्ष सुधाकर सिंह (जयकिसान इंटर कॉलेज, सराय ख्वाजा), मंत्री दिनेश चक्रवर्ती (दयानंद उत्तर माध्यमिक विद्यालय, थोर), राम प्रकाश सिंह (मथुरा सिंह इंटर कॉलेज, कोइलारी), संदीप सिंह (राष्ट्रीय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, चंदवक), प्रवीण पांडेय (पंचायत राज इंटर कॉलेज, मोकलपुर), रविशंकर सिंह (बयालसी इंटर कॉलेज, जलालपु...

मजदूर पर 4 करोड़ 42 लाख का जीएसटी नोटिस, 24 करोड़ का टर्नओवर देख उड़े होश!

Image
मुंगराबादशाहपुर।  रोटी-रोज़ी के लिए पसीना बहाने वाला एक गरीब मजदूर अचानक करोड़ों के टैक्स घोटाले में फंस गया। धौरहरा मोहल्ला, मुंगराबादशाहपुर निवासी रोहित कुमार सरोज पुत्र लक्ष्मी शंकर सरोज को तब झटका लगा जब  उपायुक्त राज्य कर जौनपुर  और  सहायक आयुक्त केंद्रीय वस्तु एवं सेवा कर  की ओर से  4 करोड़ 42 लाख 4 हजार 400 रुपए  का जीएसटी नोटिस थमा दिया गया। नोटिस पढ़ते ही रोहित के पैरों तले जमीन खिसक गई और पूरा परिवार सहम गया। जालसाजों ने बनाया मोहरा पीड़ित रोहित ने थानाध्यक्ष के.के. सिंह को दी गई तहरीर में बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। उसके पास न तो कोई पूंजी है और न ही कोई कारोबार। लेकिन  अज्ञात जालसाजों ने उसके आधार कार्ड और पैन कार्ड का दुरुपयोग कर उसके नाम से फर्जी फर्म “आर.के. ट्रेडर्स” खोल डाली। 24 करोड़ 55 लाख का कारोबार, मजदूर के नाम पर! नोटिस के मुताबिक, उक्त फर्म ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के जून माह में  24 करोड़ 55 लाख 80 हजार रुपए  का टर्नओवर दिखाया है और उस पर  4 करोड़ 42 लाख 4 हजार ...

जीवन को सही दिशा देता है शिक्षक: प्रो.अजय प्रताप सिंह

Image
शिक्षा का असली उद्देश्य छात्रों में व्यक्तित्व का विकास करना है, सुनील कुमार जौनपुर --वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के मनोविज्ञान लैब में गुरुवार को शिक्षक दिवस का आयोजन उत्साहपूर्वक हुआ। विद्यार्थियों ने अपने शिक्षकों के सम्मान में कविताएँ और गीत प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में शिक्षकों ने विद्यार्थियों का उत्साह बढ़ाते हुए विचार रखे। व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग अध्यक्ष ने कहा कि “शिक्षक केवल ज्ञान देने वाला नहीं, बल्कि जीवन में सही दिशा दिखाने वाला पथप्रदर्शक होता है। विद्यार्थी सदैव प्रश्न पूछें और सीखने की जिज्ञासा जीवित रखें।” संकाय अध्यक्ष प्रो. मनोज मिश्र ने कहा कि “शिक्षक का दायित्व केवल शिक्षा देना ही नहीं, बल्कि विद्यार्थियों में मानवीय संवेदनाओं और मूल्यों का विकास करना भी है। यही शिक्षा की पूर्णता है।” जनसंचार विभाग के डॉ. सुनील कुमार ने कहा कि “शिक्षा का असली उद्देश्य व्यक्तित्व का विकास है। शिक्षक और विद्यार्थी मिलकर समाज को नई दिशा दे सकते हैं।” व्यावहारिक मनोविज्ञान विभाग की डॉ. जाह्नवी श्रीवास्तव ने कहा कि “गुरु-शिष्य का संबंध सदियों से भारतीय संस्कृत...

नाथ आईटीआई महरुपुर में 55 छात्रों का टाटा मोटर्स में चयन

Image
जफराबाद। क्षेत्र के नाथ आईटीआई महरुपुर में गुरुवार को टाटा मोटर्स लखनऊ द्वारा कैंपस सेलेक्शन परीक्षा का आयोजन किया गया। परीक्षा में 100 छात्रों ने हिस्सा लिया, जिनमें से 55 छात्रों का चयन कंपनी द्वारा किया गया। सेलेक्शन प्रक्रिया टाटा मोटर्स के एचआर अनुज वर्मा और संदीप केशरी की मौजूदगी में सम्पन्न हुई। चयनित छात्रों को कोर्स पूरा होने के बाद कंपनी में नियुक्ति दी जाएगी। छात्रों की इस उपलब्धि पर संस्थान के प्रबंधक शिवेंद्र प्रताप सिंह और प्रधानाचार्य करुण शंकर सिंह ने खुशी व्यक्त करते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।

हत्यारोपी अफजल अंसारी को आजीवन कारावास*₹22000 का लगा अर्थ दंड

Image
जौनपुर। अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश पी एन पांडेय की अदालत ने ढाई वर्ष पूर्व चापड़ से काटकर पत्नी की हत्या करने वाले पति को आजीवन कारावास व ₹22000 अर्थ दंड से दंडित किया। अभियोजन कथानक के अनुसार कोतवाली थाना क्षेत्र के तारापुर कॉलोनी निवासी उषा मौर्य पत्नी सुभाष चंद्र मौर्य ने अभियोग पंजीकृत करवाया कि उसके किराएदार अफजल फहीम अंसारी ने किसी धारदार हथियार से मार कर अपनी पत्नी अकीला की हत्या कर दिया है। बाद में पता चला कि अकीला से अफजाल अंसारी की शादी नहीं हुई थी बल्कि अकीला के पूर्व पति से चल रहे मुकदमे में सहायता करने के दौरान दोनों में करीबियां बढ़ी थी और मृतका उसके साथ किराए के घर में रहती थी । पुलिस ने विवेचना करके आरोप पत्र न्यायालय में प्रस्तुत किया। सहायक जिला शासकीय अधिवक्ता संजय कुमार श्रीवास्तव के द्वारा परीक्षित कराए गए गवाहों के बयान एवं पत्रावली पर उपलब्ध साक्ष्यों के परिशीलन के पश्चात अदालत ने आरोपी अफजल फहीम अंसारी को हत्या के आरोप में दोषसिद्ध पाते हुए भादंवि की धारा 302 के अंतर्गत आजीवन कारावास व ₹22000 अर्थ दंड से दंडित किया।

भोजन में सलाद का होना अति आवश्यक : डॉ. नगमा यास्मीन

Image
मो. हसन पी.जी. कॉलेज में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह का प्रेरक आयोजन जौनपुर। मो. हसन पी.जी. कॉलेज के होम साइंस विभाग के तत्वावधान में राष्ट्रीय पोषण सप्ताह के अंतर्गत गुरुवार को चौथे दिन सलाद प्रतियोगिता का आयोजन उत्साहपूर्वक किया गया। सात दिवसीय इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों व युवाओं को संतुलित आहार एवं सही खानपान की आदतों के प्रति जागरूक करना है। इस वर्ष का थीम है — “ईट राइट फॉर ए बेटर लाइफ” (बेहतर जीवन के लिए सही खानपान)। प्रतियोगिता में छात्राओं ने आकर्षक, रंग-बिरंगे और पोषक सलाद प्रस्तुत कर अपनी सृजनात्मकता का प्रदर्शन किया। परिणामस्वरूप सना प्रथम, करिश्मा द्वितीय, अंजली पाल तृतीय तथा अनुष्का गौतम को सांत्वना पुरस्कार प्राप्त हुआ। निर्णायक मंडल में डॉ. जय यादव, अहमद अब्बास खान एवं तकरीम फातिमा सम्मिलित रहे। कार्यक्रम की संयोजक डॉ. नगमा यास्मीन ने कहा— “सलाद हमारे भोजन की आत्मा है। यह केवल स्वाद और सौंदर्य नहीं बढ़ाता, बल्कि शरीर को आवश्यक पोषक तत्व प्रदान कर रोग प्रतिरोधक क्षमता को भी सुदृढ़ करता है। संतुलित आहार ही लंबे, स्वस्थ और सक्रिय जीवन की कुंजी है। यदि युवा पीढ़ी ...

कम्पोजिट तारा उमरी में बालवाटिका कार्यक्रम का भव्य आयोजन, नगरपंचायत अध्यक्ष सीतामनी सोनकर रहीं मुख्य अतिथि

Image
गौराबादशाहपुर। कम्पोजिट तारा उमरी, मुफ्तीगंज प्रांगण में बालवाटिका कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगरपंचायत अध्यक्ष गौराबादशाहपुर श्रीमती सीतामनी सोनकर ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर किया। मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा में बालवाटिका का शुभारंभ करना शिक्षा की आधारभूत संरचना को मजबूत बनाने वाला कदम है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश सोनकर और मंडल उपाध्यक्ष पूजा सोनकर ने विद्यालय परिवार की सराहना करते हुए कहा कि यहां का स्वच्छ, सुसज्जित और आकर्षक वातावरण बच्चों की प्रतिभा को निखार रहा है। प्रधानाध्यापक राजेश सिंह ने कहा कि बालवाटिका से विद्यालय में नामांकन में वृद्धि होगी। उन्होंने सभी अतिथियों, अभिभावकों और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर नगरपंचायत अध्यक्ष ने बालवाटिका कक्षा का निरीक्षण कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया और प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय परिवार को बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह और संचालन दशरथ राम ने किया। कार्यक्रम में क्षेत्र ...

कुलपति सभागार में दीक्षांत तैयारी बैठक की समीक्षा करतीं कुलपति प्रो. वंदना सिंह।

Image
अगली बैठक में योजनाओं को दें मूर्तरूप : कुलपति संयोजकों के साथ कुलपति ने की दीक्षांत तैयारी बैठक जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय का 29 वां दीक्षांत समारोह आगामी 6 अक्टूबर को आयोजित होगा। इस संबंध में कुलपति सभागार में गुरुवार को कुलपति प्रो. वंदना सिंह की अध्यक्षता में तैयारी बैठक हुई। बैठक में समिति के संयोजकों से बिंदुवार चर्चा की गई। कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने 53 समितियों के संयोजकों के साथ विंदुवार चर्चा की। कुलपति प्रो. वंदना सिंह ने कहा कि दीक्षांत समारोह की तैयारियों में सभी निर्देशों का प्राथमिकता से पालन होगा। अगली बैठक में योजनाओं को मूर्तरूप दे दिया जाए।इस अवसर पर समारोह की गुणवत्ता और बेहतर बनाने के लिए संयोजकों से सुझाव भी लिए गए। बैठक का संचालन कुलसचिव डॉ. विनोद कुमार सिंह ने किया। इस अवसर पर प्रो. मानस पांडेय,  छात्र अधिष्ठाता प्रो. प्रमोद यादव,  प्रो. अविनाश पाथर्डीकर, प्रो. अजय द्विवेदी,  प्रो. अजय प्रताप सिंह, प्रो. मनोज मिश्र, प्रो. राकेश यादव, प्रो. गिरधर मिश्र, डॉ. मनीष गुप्ता, डॉ प्रमोद यादव, डॉ विनोद कुमार, डॉ. जाह्न...