प्रबंधक महासभा के मांगपत्र और मुख्यमंत्री के कथित आश्वासन के विरोध में शिक्षकों का जोरदार प्रदर्शन

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ जौनपुर ने एडेड माध्यमिक विद्यालयों में प्रबंधक महासभा के मांगपत्र और मुख्यमंत्री के कथित आश्वासन के खिलाफ गुरुवार को जोरदार प्रदर्शन किया। संघ ने आरोप लगाया कि प्रबंधक महासभा ने पत्र के माध्यम से शिक्षकों की सेवा अवधि, सेवा शर्तों और वेतन भुगतान की वर्तमान व्यवस्था में बदलाव कर प्रबंधकों को चयन संबंधी अधिकार देने की मांग की है और इस पर मुख्यमंत्री से कथित सहमति भी प्राप्त की है।

प्रांतीय उपाध्यक्ष नरसिंह बहादुर सिंह ने कहा कि इस निर्णय से प्रदेशभर के शिक्षक आक्रोशित हैं। इसी क्रम में जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह के नेतृत्व में नगर पालिका इंटर कॉलेज जौनपुर सहित जिले के विभिन्न विद्यालयों में विरोध दर्ज कराया गया।

प्रदर्शन में मंडल अध्यक्ष सुधाकर सिंह (जयकिसान इंटर कॉलेज, सराय ख्वाजा), मंत्री दिनेश चक्रवर्ती (दयानंद उत्तर माध्यमिक विद्यालय, थोर), राम प्रकाश सिंह (मथुरा सिंह इंटर कॉलेज, कोइलारी), संदीप सिंह (राष्ट्रीय विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, चंदवक), प्रवीण पांडेय (पंचायत राज इंटर कॉलेज, मोकलपुर), रविशंकर सिंह (बयालसी इंटर कॉलेज, जलालपुर), प्रदीप पांडेय (आर.एस. इंटर कॉलेज, ककराही) समेत अन्य पदाधिकारियों ने अपने-अपने विद्यालयों में शिक्षकों के साथ विरोध प्रदर्शन किया।

सूत्रों के अनुसार इंटर कॉलेज कुंवरपुर, रसूलपुर, रसूलहा, बिलवार, गौरा बेलवा, देहुआं, भौंरा, हिंदी बघैला, मीरगंज, सेनापुर, भवानीगंज, मडियाहूं, मेहरावा, सुल्तानपुर दरियागंज, भुजगांव, त्रिकोलिया, मढ़ी, बदलापुर, मुंगरा, भाउपुर, अमिहित, जासोपुर, फतेहगंज, ऊंचगांव सहित जनपद के लगभग 135 से अधिक विद्यालयों में यह विरोध प्रदर्शन किया गया।

जिलाध्यक्ष प्रमोद कुमार सिंह ने आंदोलन में शामिल सभी शिक्षकों के प्रति आभार जताया और कहा कि शिक्षकों के हक पर कुठाराघात किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।


Comments

Popular posts from this blog

प्रधानाचार्य पर लगा छात्राओं से छेड़खानी का आरोप

बैंक से निकले प्रोफेसर की जेब से उड़ गए 45 हज़ार, दो महिलाओं ने किया फिल्मी स्टाइल में हाथ साफ

जौनपुर के दो युवाओं को मिली कांग्रेस में तरजीह, मिली यह जिम्मेदारी