पीयू के शिक्षक प्रो. अशोक श्रीवास्तव सम्मानित ,लायंस क्लब द्वारा सम्मान समारोह का किया गया आयोजन
जौनपुर । शिक्षक दिवस के पूर्व संध्या पर लायंस क्लब के द्वारा शिक्षक समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के रसायन विभाग के विभागाध्यक्ष एवं इंजीनियरी संस्थान के पूर्व संकायाध्यक्ष प्रोफेसर अशोक कुमार श्रीवास्तव को शिक्षक दिवस की पूर्व संध्या पर लायंस क्लब सम्मानित किया गया । इस दौरान उपस्थित अतिथियों ने शिक्षकों के जीवन और उनके उद्देश्यों पर चर्चा की। प्रो. अशोक कुमार श्रीवास्तव ने गुरु और शिष्य के संबंध पर विस्तार से चर्चा करते हुए कहा कि शिक्षक व्यक्तिगत और समाज के सर्वाधिक विकास के लिए अथक परिश्रम करते हैं । समाज में शिक्षक का स्थान सर्वोपरि है, जिस प्रकार एक इंजीनियर मकान की नीव को मजबूत करता है । उसी प्रकार शिक्षक बच्चों की नीव को मजबूत करता है। कार्यक्रम में पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष दिनेश टंडन , वरिष्ठ चिकित्सक डॉ क्षितीज शर्मा ने उन्हें स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
Comments
Post a Comment