कम्पोजिट तारा उमरी में बालवाटिका कार्यक्रम का भव्य आयोजन, नगरपंचायत अध्यक्ष सीतामनी सोनकर रहीं मुख्य अतिथि
गौराबादशाहपुर। कम्पोजिट तारा उमरी, मुफ्तीगंज प्रांगण में बालवाटिका कार्यक्रम का आयोजन हर्षोल्लास के साथ किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ नगरपंचायत अध्यक्ष गौराबादशाहपुर श्रीमती सीतामनी सोनकर ने सरस्वती प्रतिमा पर दीप प्रज्वलन और माल्यार्पण कर किया।
मुख्य अतिथि ने कहा कि सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा में बालवाटिका का शुभारंभ करना शिक्षा की आधारभूत संरचना को मजबूत बनाने वाला कदम है। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए अध्यक्ष प्रतिनिधि दिनेश सोनकर और मंडल उपाध्यक्ष पूजा सोनकर ने विद्यालय परिवार की सराहना करते हुए कहा कि यहां का स्वच्छ, सुसज्जित और आकर्षक वातावरण बच्चों की प्रतिभा को निखार रहा है।
प्रधानाध्यापक राजेश सिंह ने कहा कि बालवाटिका से विद्यालय में नामांकन में वृद्धि होगी। उन्होंने सभी अतिथियों, अभिभावकों और शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस अवसर पर नगरपंचायत अध्यक्ष ने बालवाटिका कक्षा का निरीक्षण कर बच्चों का उत्साहवर्धन किया और प्रधानाध्यापक सहित विद्यालय परिवार को बधाई दी। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्राम प्रधान जयप्रकाश सिंह और संचालन दशरथ राम ने किया।
कार्यक्रम में क्षेत्र के गणमान्य नागरिकों, अभिभावकों और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही।
Comments
Post a Comment