मजदूर पर 4 करोड़ 42 लाख का जीएसटी नोटिस, 24 करोड़ का टर्नओवर देख उड़े होश!
जालसाजों ने बनाया मोहरा
पीड़ित रोहित ने थानाध्यक्ष के.के. सिंह को दी गई तहरीर में बताया कि वह दिहाड़ी मजदूरी कर अपने परिवार का पालन-पोषण करता है। उसके पास न तो कोई पूंजी है और न ही कोई कारोबार। लेकिन अज्ञात जालसाजों ने उसके आधार कार्ड और पैन कार्ड का दुरुपयोग कर उसके नाम से फर्जी फर्म “आर.के. ट्रेडर्स” खोल डाली।
24 करोड़ 55 लाख का कारोबार, मजदूर के नाम पर!
नोटिस के मुताबिक, उक्त फर्म ने वित्तीय वर्ष 2025-26 के जून माह में 24 करोड़ 55 लाख 80 हजार रुपए का टर्नओवर दिखाया है और उस पर 4 करोड़ 42 लाख 4 हजार 400 रुपए का आईजीएसटी चार्ज किया गया है। मजदूर रोहित को इसका कोई इल्म नहीं था, जब तक कि विभाग की ओर से नोटिस नहीं आया।
जांच में जुटा विभाग, पीड़ित हतप्रभ
रोहित का कहना है कि उसका इस धंधे से कोई लेना-देना नहीं है। वह सिर्फ मेहनत-मजदूरी करके दो वक्त की रोटी जुटाता है। अचानक करोड़ों की टैक्स नोटिस आने से पूरा परिवार सदमे में है।
जानकारी के मुताबिक, जीएसटी विभाग की टीम ने पीड़ित की हालत और जीवनशैली की वीडियो रिकॉर्डिंग भी की है, ताकि यह स्पष्ट हो सके कि उसके पास इतने बड़े कारोबार की कोई संभावना ही नहीं है।
पीड़ित ने लगाई गुहार
रोहित ने पुलिस से जालसाजों की पहचान कर कड़ी कार्यवाही की मांग की है। फिलहाल, इस पूरे प्रकरण ने जिलेभर में सनसनी फैला दी है कि आखिर एक गरीब मजदूर के नाम पर इतना बड़ा फर्जी कारोबार कैसे खड़ा कर दिया गया।
Comments
Post a Comment