बच्चों को न केवल किताबों का ज्ञान दें, बल्कि उन्हें संस्कारयुक्त शिक्षा भी प्रदान करें :डीएम
जिलाधिकारी ने किया कम्पोजिट विद्यालय डीह जहानियां का औचक निरीक्षण
प्रश्नों के सही उत्तर पर छात्रों को सम्मानित, करौंदे का अचार बच्चों में वितरित
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने विद्यालय की शिक्षा व्यवस्था की सराहना की और शिक्षकों को प्रोत्साहित किया। मिड-डे-मील की गुणवत्ता की जानकारी लेते हुए उन्होंने करौंदे के फायदे बताए। उन्होंने कहा कि करौंदा एंटी-ऑक्सीडेंट से भरपूर है, जो हृदय स्वास्थ्य, पाचन और रोग प्रतिरोधक क्षमता को मजबूत करता है। इस अवसर पर उन्होंने अपने आवास पर बने करौंदे के अचार का वितरण भी बच्चों में किया।
उन्होंने अध्यापकों को निर्देश दिया कि मिड-डे-मील में करौंदे और नींबू का अचार, कद्दू की सब्जी व करी पत्ता सम्मिलित किया जाए। साथ ही विद्यालय में सहजन के पौधे अधिक से अधिक लगाने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने बताया कि मुख्यमंत्री के निर्देशानुसार सभी विद्यालयों में बाल वाटिका के अंतर्गत फलदार पौधे—आम, कटहल, अमरूद आदि लगाए जा रहे हैं ताकि बच्चे उनसे पोषण प्राप्त कर सकें।
उन्होंने कहा कि सभी शिक्षक समय से विद्यालय पहुँचकर बच्चों को न केवल किताबों का ज्ञान दें, बल्कि उन्हें संस्कारयुक्त शिक्षा भी प्रदान करें।
इस अवसर पर प्रधानाध्यापिका अमरावती देवी, सहायक अध्यापिका सुषमा सिंह, वंदना सिंह, गायत्री मौर्य, संगीता मौर्य, मीना देवी, पूजा यादव, राजीव कुमार गौतम सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
Comments
Post a Comment